Breaking News
दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु
* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...
Monday, 26 September 2022
भक्तों के लिए सुख समृद्धि का द्वार खोलेगा मातारानी का आगमन का दिन*
कंट्री लीडर समाचार
सोमवार से आरम्भ होने जा रहा देवी
उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र इस बार श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए विशेष फलदायक होगा। इस बार नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा पर ही पांच योग बनेंगे, जो भक्तों को विशेष फल देने के साथ ही बेहद पुण्यदायी होंगे। मातारानी का हाथी पर सवार होकर आना भी भक्तों के लिए सुख समृद्धि का द्वार खोलेगा।उक्त जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य आचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि सोमवार का दिन ग्रहों और नक्षत्रों के संयोग से प्रतिपदा पर बनने वाले योगों में शुक्ल योग, सर्वार्थसिद्धि योग, शुक्र बुधादित्य योग, ब्रह्म योग और अमृतसिद्धि योग हैं। इसके अलावा नवरात्रि में तीन बार रवि योग भी बनेगा। आचार्य राकेश पांडेय ने कहा कि यह महासंयोग कभी-कभी ही होता है। चतुर्थी, षष्ठी और अष्टमी को बन रहा रवि योग ज्योतिष में संकटों को दूर कर शुभता और सफलता प्रदान करेगा। सूर्य, शुक्र, बुध की युति से बनने वाला शुक्र बुधादित्य योग प्रतिप्रदा के दूसरे प्रहर तक मिलेगा। कन्या राशि में बनने वाला यह योग शुक्र के नीचत्व को भंग करने में विशेष सहायक होगा। ऐसे विशिष्ट योग संयोग में शक्ति उपासना से शिक्षा व धन धान्य की प्राप्ति होती है।हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा: आचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि हर बार नवरात्रि में मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों से आती हैं और उनके ये वाहन शुभ व अशुभ संकेत देते हैं। इस बार शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना बेहद ही शुभ संकेत है। मां की यह सवारी धरती पर सुख-समृद्धि का संकेत है। मां दुर्गा जब हाथी पर सवार होकर आएं और उस समय बारिश हो जाए तो इसका मतलब है कि धन-धान्य की बरसात होने वाली है।नवरात्रि पर बेहद शुभ संयोग: आचार्य राकेश पांडेय के अनुसार नवरात्र पूजन का आरंभ और कलश स्थापना के लिए दिन भर का समय शुद्ध और प्रशस्त है। इस दौरान शुक्ल और ब्रह्म योग का अद्भुत संयोग बन रहा है, जिसे पूजा-पाठ और शुभ योगों के लिए बहुत शुभ माना गया है। महाष्टमी का व्रत-पूजन तीन अक्तूबर सोमवार को होगा। दुर्गा पूजा के लिए अष्टमी-नवमी तिथि की संधि पूजा का मुहूर्त दिन में 3:36 बजे से 4:24 बजे तक होगा। वहीं महानवमी तिथि का मान चार अक्तूबर मंगलवार को होगा। नवमी तिथि दिन के 01.32 बजे तक रहेगी। इसके बाद दशमी तिथि शुरू होगी। इस कारण विजयादशमी या दशहरा पर्व चार और पांच अक्तूबर को मनाया जाएगा।
कंट्री लीडर समाचार
सोमवार से आरम्भ होने जा रहा देवी उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र इस बार श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए विशेष फलदायक होगा। इस बार नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा पर ही पांच योग बनेंगे, जो भक्तों को विशेष फल देने के साथ ही बेहद पुण्यदायी होंगे। मातारानी का हाथी पर सवार होकर आना भी भक्तों के लिए सुख समृद्धि का द्वार खोलेगा।उक्त जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य आचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि सोमवार का दिन ग्रहों और नक्षत्रों के संयोग से प्रतिपदा पर बनने वाले योगों में शुक्ल योग, सर्वार्थसिद्धि योग, शुक्र बुधादित्य योग, ब्रह्म योग और अमृतसिद्धि योग हैं। इसके अलावा नवरात्रि में तीन बार रवि योग भी बनेगा। आचार्य राकेश पांडेय ने कहा कि यह महासंयोग कभी-कभी ही होता है। चतुर्थी, षष्ठी और अष्टमी को बन रहा रवि योग ज्योतिष में संकटों को दूर कर शुभता और सफलता प्रदान करेगा। सूर्य, शुक्र, बुध की युति से बनने वाला शुक्र बुधादित्य योग प्रतिप्रदा के दूसरे प्रहर तक मिलेगा। कन्या राशि में बनने वाला यह योग शुक्र के नीचत्व को भंग करने में विशेष सहायक होगा। ऐसे विशिष्ट योग संयोग में शक्ति उपासना से शिक्षा व धन धान्य की प्राप्ति होती है।हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा: आचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि हर बार नवरात्रि में मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों से आती हैं और उनके ये वाहन शुभ व अशुभ संकेत देते हैं। इस बार शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना बेहद ही शुभ संकेत है। मां की यह सवारी धरती पर सुख-समृद्धि का संकेत है। मां दुर्गा जब हाथी पर सवार होकर आएं और उस समय बारिश हो जाए तो इसका मतलब है कि धन-धान्य की बरसात होने वाली है।नवरात्रि पर बेहद शुभ संयोग: आचार्य राकेश पांडेय के अनुसार नवरात्र पूजन का आरंभ और कलश स्थापना के लिए दिन भर का समय शुद्ध और प्रशस्त है। इस दौरान शुक्ल और ब्रह्म योग का अद्भुत संयोग बन रहा है, जिसे पूजा-पाठ और शुभ योगों के लिए बहुत शुभ माना गया है। महाष्टमी का व्रत-पूजन तीन अक्तूबर सोमवार को होगा। दुर्गा पूजा के लिए अष्टमी-नवमी तिथि की संधि पूजा का मुहूर्त दिन में 3:36 बजे से 4:24 बजे तक होगा। वहीं महानवमी तिथि का मान चार अक्तूबर मंगलवार को होगा। नवमी तिथि दिन के 01.32 बजे तक रहेगी। इसके बाद दशमी तिथि शुरू होगी। इस कारण विजयादशमी या दशहरा पर्व चार और पांच अक्तूबर को मनाया जाएगा।
किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने तहसील परिसर में दिया धरना
मिल्कीपुर, अयोध्या।
नव भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं संबंधी 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पांडे व जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्र के नेतृत्व में एसडीएम मिल्कीपुर को देते हुए तत्काल समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग किया।
मिल्कीपुर तहसील परिसर में शनिवार को किसानों की समस्याओं से जुड़ी 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मिल्कीपुर को देते हुए मामले में तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग करने लगे। जिस पर एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल द्वारा मामले की जांचोपरांत कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देने के बाद आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन न देते हुए यह कहा गया कि जब तक कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक सभी कार्यकर्ता तहसील परिसर में ही रहेंगे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के भी जमकर नारेबाजी की। मांगों के ज्ञापन में किसानों से संबंधित समस्याओं में प्रमुख रूप से राय पट्टी गांव में स्थित भूमि गाटा संख्या 1540 व 1539 पर पूर्व प्रधान तथा क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से बंजर भूमि पर पैसा लेकर अवैध कब्जा कराया गया है उसे तुरंत खाली कराया जाए, इंद्रपाल पुत्र मनीराम निवासी राय पट्टी को आवासीय पट्टा तहसील प्रशासन द्वारा दिया गया जिसका वर्तमान लेखपाल द्वारा उक्त भूमि से बिना नोटिस दिए तथा बिना पक्ष सुने उसके मकान को गिरा दिया गया उसी भूमि पर लगभग दर्जनों अवैध कब्जे दारो का अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। ऐसे में उस लेखपाल पर कठोर कार्यवाही की जाए, मोहम्मदपुर गांव में सुरक्षित भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया जिसकी शिकायत विगत 15 वर्षों से की जा रही है उक्त भूमि से भू माफियाओं का अवैध कब्जा तत्काल खाली कराया जाए तथा सरकारी भूमि पर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाए जाने सहित क्षेत्रीय लेखपाल के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने संबंधी आदि समस्याएं शामिल रही। संघ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के इंद्रपाल के आवाज को ढहा दिया गया जिस के संबंध में उनका पुत्र शनिवार से तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गया है जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक उसके द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा। एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि उक्त मांगों का जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर रामानंद दुबे, रज्जन दुबे, मुरारी लाल, रामचंद्र मौर्य, सभा राज मौर्य, चंद्र राज, विनोद, मंजू वर्मा, चिन्ता मनी, करमराजी, रेखा, जनतिरा व नरेशा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पेड के विवाद में विपक्षी ने किया महिला पर जानलेवा हमला ।चोटिल की हुई मौत ।
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
धनपतगंज।थाना धनपतगंज के टीकर गांव में मामूली बिबाद में हुई दो पक्षों की मार पीट ने बड़ा रूप ले लिया जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला को पीट पीटकर मरनासन्न कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
घटना के अनुसार टीकर गांव में भगवता देवी पत्नी जय लाल घर के पास स्थित आंवला के पेड़ से आंवला बीन रही थी तभी उनके पड़ोसी छोटई,पत्नी नीलम व पुत्री प्रतिमा ने आंवले के पेड़ को अपना बताकर बिबाद करना शुरू कर दिया।देखते ही देखते बिबाद ने उग्र रूप ले लिया और महिला भगवती को बुरी तरह पीटने लगे हद तो तब हो गयी जब पीड़िता की चीख पुकार के बाद हमलावरों को दया नही आई उन्होंने महिला को इस कदर पीटा की वह मरनासन्न हो गयी।हल्ला गुहार पर हमलावर ने किसी तरह मारना बन्द तो किया परन्तु तब तक भगवती की हालत गम्भीर हो गयी थी।परिवारीजनों ने गम्भीर स्थिति देखते हुये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।सूचना लर पहुंची पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गोवध मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट-राज किशोर शुक्ला
कंट्री लीडर समाचार(मिल्कीपुर अयोध्या )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के दिशा निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को गोवध अधिनियम में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि थाना इनायतनगर पर 19/ 1/22 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 19 /2021 धारा3/5a/5b/8 गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त शाह मोहम्मद उर्फ सल्लन पुत्र मोहम्मद करीम 52 वर्ष निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर को उप निरीक्षक अक्षय कुमार पटेल एवं कांस्टेबल साकेत कुमार द्वारा तरौली बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
Friday, 23 September 2022
बज बजाती नालियो का गन्दा पानी सड़को पर पसरा। घुरेहटा गांव मे संक्रामक बीमारी का बना खतरा
# बडा रसूख वाला है सफाई कर्मी
रिपोर्ट -राज किशोर शुक्ला
कंट्री लीडर न्यूज मिल्कीपुर, अयोध्या।
हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुरेहटा में सफाई कर्मी के ना आने से पूरे गांव में गंदगी पसरी हुई है। जिससे गांव में मच्छर अधिक उत्पन्न हो गए हैं। संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। इस बाबत ग्राम घुरेहटा मजरे नहली का पुरवा निवासी विजय तिवारी ने जिलाधिकारी से व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर गांव के साफ सफाई एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनी नालियो की सफाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सफाई कर्मी का गांव में कभी दर्शन ही नहीं होता है आलम यह है कि गांव के लोग सफाईकर्मी को चेहरे से पहचानते भी नहीं हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय घुरेहटा परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के कारण विद्यालय परिसर में दिनभर कीड़े मकोड़े घूमते रहते हैं। बच्चों को कीड़ें मकोड़ों से खतरा बना हुआ है इस बाबत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य रत्नेश यादव उर्फ टिन्नी, गुड्डू शर्मा, आनंद यादव, अमरजीत, लालू, रोहित विश्वकर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं ग्राम प्रधान रामदीन ने भी सफाईकर्मी रामचन्द्र सिंह चौहान के गांव न आने से सफाई के बाबत खुद को असहाय बता रहे हैं।
Monday, 19 September 2022
जब दुनिया देती है प्रधानमंत्री को सम्मान, बढ़ जाती भारत की शान’’ विषयक प्रदर्शनी काहीरा लाल इंटर कालेज मे हुआ आयोजन।
संत कबीर नगर(ब्यूरो कार्यालय)
‘‘जब दुनिया देती है प्रधानमंत्री को सम्मान, बढ़ जाती भारत की शान’’ विषयक चित्र प्रदर्शनी का हीरालाल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य ने कॉलेज के अरविन्द आडिटोरियम में लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का एक-एक कर अवलोकन करते हुए विद्यालय में पढ़ रहें बच्चों को मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच, भारत के प्रधानमंत्री को दुनिया में मिल रहे सम्मान, भारतीय संस्कृति, भीमराव अम्बेडकर जी का योगदान आदि के बारे में विस्तार से समझाते हुए बच्चों के अन्दर महापुरूषों के जीवन शैली से सीख लेने एवं अपने अन्दर देश प्रेम और देश भक्ति की भावना तथा शहीदों का सम्मान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाये गये एक-एक चित्र एवं लिखे गये तथ्यों का अर्थ बच्चों को समझाया।
Tuesday, 13 September 2022
नेत्र शिविर से आम जनमानस हो रहा लाभान्वित*
*पँ. लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल हरीपुर, करौदी कला में प्रत्येक माह के दूसरे मँगलवार होता है नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन*
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुंशीगंज अमेठी के तत्वावधान में पंडित लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल हरीपुर मेँ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। *नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ अमरीश मिश्र ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।* इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए ऐसे शिविर का आयोजन बहुत ही पुनीत कार्य है। शिविर में टीम सहयोगी उमाशंकर मिश्र, डॉक्टर अंकित, सुमित्रा, पूनम, पूजा, काम्या, सोनम, अंशु, संतोष कुमार ने मरीजों की आँखों का परीक्षण किया। शिविर में 204 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें 66 मरीजों को चश्मा वितरण हुआ 87 मरीजों को मोतियाबिंद से पीड़ित होने पर ऑपरेशन के तिथि निर्धारित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवकुमार, आलोक कुमार बब्लू, दीपेश सिँह, राकेश कुमार, अन्तिम मिश्र, मोहम्मद इमरान, मुकुल कुमार, अमित कुमार, सुधाकरजी समेत *समाजसेवी व पत्रकार जगदम्बा उपाध्याय, ज्योतकुमार मिश्रा, दीपक सिँह, आशीष मिश्रा, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, विक्की वर्मा, कृष्ण कुमार चौबे, अँकुर मिश्र, कन्हैया माली, अँकित पाँडेय, रितेश उपाध्याय, राजन सिँह, क्षितिज मोदनवाल, जितेंद्र उपाध्याय, मो. इम्तियाज आदि उपस्थित रहे।* शिविर में आए डॉक्टरों व सहयोगियों का विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
*बिकास मिश्र (पत्रकार)*
सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित स्वास्थ्य मेले में जिले के नामचीन विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों का करेंगे स्वास्थ्य परीक्षण*
*15 सितंबर को डिप्टी सीएम के बीजेपी मुख्यालय आगमन की तैयारी को दिया गया अंतिम रूप*
*पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 10 हजार लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का रखा गया लक्ष्य*
कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर 13 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की अहम बैठक जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्या के 15 सितंबर को बीजेपी मुख्यालय पर आगमन एवं 18 सितम्बर को पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा फखवाड़ा के दौरान गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पयागीपुर में होने वाले वृहद स्वास्थ्य मेले की तैयारी की रूपरेखा बनाई गई।बैठक में पदाधिकारियों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन विशेष रुप से थानों एवं तहसीलों की सुस्त कार्यशैली के मामले को उठाया।वही पदाधिकारियों ने विकास एवं जिला पंचायत राज विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाए।बैठक में तय हुआ की दो पदाधिकारी डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्या को जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ विकास एवं जिला पंचायत राज विभाग की कार्यशैली का फीडबैक देंगे। बैठक में मेरा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवारा अंतर्गत 18 सितंबर को पयागीपुर स्थित गनपत सहाय महाविद्यालय में बृहद स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा।मेले में जिले के नामचीन जनरल सर्जन, फिजीशियन,आर्थो सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, महिला डॉक्टर, मानसिक रोग विशेषज्ञ, डेंटल सर्जन, स्किन, मानसिक, नाक कान गला रोग आदि के विशेषज्ञ डॉक्टर्स मरीजों को अपनी सेवा देंगे। जिलाध्यक्ष डॉक्टर वर्मा ने बताया स्वास्थ्य मेले में विभिन्न जांचें व दवाइयां भी मुफ्त दी जाएंगी। मेले में 10 हजार लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल व अनीता पांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य 15 सितंबर को 9:30 बजे लखनऊ से राजकीय हेलीकॉप्टर से चलकर 10:05 पर सुल्तानपुर पुलिस लाइन में उतरेंगे। इसके बाद चीफ मिनिस्टर पुलिस लाइन से सीधे स्टाफ कार द्वारा 10:15 बजे पयागीपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे।बीजेपी मुख्यालय पर डिप्टी चीफ मिनिस्टर जिला पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे। 30 मिनट बीजेपी कार्यालय पर रहने के बाद डिप्टी चीफ मिनिस्टर श्री मौर्या कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे।वहां पर जिले के उद्यमियों व जिला प्रशासन के साथ बैठक के बाद प्रेस वार्ता करेंगे। डिप्टी चीफ मिनिस्टर 12:15 बजे लंभुआ विकासखंड के ग्राम सखौलीकला पहुंचेंगे। यहां पर श्री मौर्य कमल सरोवर का लोकार्पण, नौका बिहार, प्रदर्शनी का अवलोकन, एस•एच•जी• द्वारा संचालित फूड प्लाजा का उद्घाटन के बाद ग्राम चौपाल को संबोधित करेंगे। यहां से डिप्टी चीफ मिनिस्टर श्री मौर्या 1:45 बजे अम्बेडकर नगर पुलिस लाइन के लिए प्रस्थान करेंगे।बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, संजय त्रिलोकचन्दी, आनंद द्विवेदी,ज्ञान प्रकाश जयसवाल , सुनील वर्मा,आलोक आर्या, विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान,आशीष सिंह रानू ,दिनेश श्रीवास्तव,विनोद कुमार पांडे, दिनेश चौरसिया, रजनीश मिश्रा,नगर अध्यक्ष आकाश,दुबेपुर मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।
Monday, 12 September 2022
*बल्दीराय ब्लाक प्रमुख ने किया पंचायत भवन का उद्घाटन*
कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने सोमवार को बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के डेहरियावां गांव में बनकर तैयार नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करके उसे जनता को समर्पित कर दिया। कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित है।ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पंचायत भवन में उपस्थित रहने वाले कर्मचारी जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से लेकर पात्रों तक उपलब्ध कराने में जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे न सिर्फ भागदौड़ से राहत मिलेगी बल्कि नाजायज खर्च की बचत भी होगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती माया देवी,ग्राम पंचायत अधिकारी महेश तिवारी,पंचायत सहायक काजल सिंह,तकनीकी सहायक चंद्रनाथ पांडेय,अरविंद सिंह,बजरंग सिंह,कृष्ण कुमार यादव,दुर्गेश सिंह,विजय बहादुर सिंह,धीरेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश सिंह,उदयनाथ यादव,अम्बुज सिंह,राजदीप शर्मा,कपिल,शुभम सिंह,महेश यादव आदि मौजूद रहे।
Monday, 5 September 2022
*सिविल पुलिस और फायर सर्विस टीम ने रेस्क्यू कर निकाला कुंऐ से वनरोज*
कंट्री लीडर समाचार
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन. तिवारी
सुल्तानपुर।पशु प्रेमी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के बल्दीराय में एक वन रोज (नील गाय) गहरे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने पर दिया। सूचना पाकर बल्दीराय पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर वन रोज को बाहर निकाला।जानकारी के अनुसार मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मगन मजरे सोरांव गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार आज एकाएक एक नील गाय खेत से दौड़कर निकल रहा था कि वो पास मौजूद कुएं में जा गिरा। कुंआ काफी गहरा था इस कारण काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीण उसे नहीं निकाल सके। तब ग्रामीणों ने PRV 2841 को कॉल लगाकर मदद मांगा। सूचना मिलते ही PRV टीम व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।फायर कर्मियों ने रस्सी का फंदा बनाकर कुएं में डाला और वन रोज को उसमे फंसाकर ऊपर खींचा। तब कही जाकर उसकी जान बच सकी। इस बचाव कार्य में पुलिस टीम को करीब एक घंटे लग गए। उप निरीक्षक चंद्र शेखर सोनकर, कांस्टेबल रवि मौर्या, कांस्टेबल पवन कुमार, महिला कांस्टेबल पूजा सिंह, चालक उमेश तिवारी, पीआरवी 2841 पर तैनात हेड कांस्टेबल बृजेश यादव,चालक कुंवर बहादुर सिंह व अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)