कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 09 जून/इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उप समिति लम्मुआ सुल्तानपुर द्वारा धोपाप मेले में प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जय प्रकाश शुक्ल के आदेश पर लगा स्वास्थ्य शिविर 02/06/2022 चुनाव के बाद पहला कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर व राहत समाग्री वितरण रेडक्रास लम्मुआ द्वारा, धोपाप मेले में श्रीमती गरिमा भार्गव, नायब तहसीलदार लंभुआ द्वारा दर्जनों परिवारों को बाटी गयी, हाइजीनिक किट तथा सेवा का दूसरा नाम रेड क्रास बताते हुए स्वास्थ्य शिविर में मौजूद डॉ प्रभात सिंह सीएससी लंभुआ द्वारा हजारों श्रद्धालु को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान किया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उप समिति लम्मुआ अध्यक्ष सौरभ सिंह राजा, सुभाष कुमार प्रजापति सचिव उप समिति लंभुआ, कमल कुमार विद्यार्थी फार्मासिस्ट, रामसिंह शिवा जीत फार्मासिस्ट, देवेंद्र मिश्रा रेड क्रॉस कोषाध्यक्ष, पीयूष उपाध्यक्ष, रसीद आदि लोग मौजूद रहे।
------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
No comments:
Post a Comment