कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुर।बल्दीराय तहसील मे नवागत नायब तहसीलदार दुर्गेश कुमार यादव को एसडीएम वंदना पांडेने कार्यभार ग्रहण कराया। इस मौकै पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय भी मौजूद रहे।एसडीएम वंदना पांडे ने कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है।सभी को जिम्मेदारी और पारिदर्शी ढंग से फरियादियों की शिकायतों का.निस्तारण और अन्य कार्यों को करना जरुरी है।
No comments:
Post a Comment