Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 14 June 2022

एक सप्ताह बाद भी सार्वजनिक रास्ते को बहाल नहीं करा सकी पुलिस।


कंट्री लीडर समाचार अयोध्या(मिल्कीपुर)
खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघियारी गांव में सार्वजनिक रास्ते पर मिट्टी पाटकर अवैध अतिक्रमण कर बंद किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए खंडासा पुलिस को सार्वजनिक रास्ते तत्काल बहाल किए जाने का दिया निर्देश।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के अघियारी गांव में सार्वजनिक रास्ते पर गांव के ही धर्मचंद पुत्र जयपाल द्वारा मिट्टी पाटकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे पूरे गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। मामले में अघियारी गांव निवासी कृष्ण कुमार ने बीते सप्ताह तहसील दिवस सहित एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए दबंगों द्वारा किए गए सार्वजनिक रास्ते पर अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाए जाने तथा अवरुद्ध सार्वजनिक रास्ते से आवागमन बहाल करने की मांग की थी। जिसके बाद एसडीएम मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह ने पीड़ित के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए खंडासा पुलिस को निर्देशित किया था कि मौके पर जाकर गांव के सार्वजनिक रास्ते से दबंगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवा दें जिससे गांव के लोगों का आवागमन बाधित न हो तथा शांति व्यवस्था बनी रहे। खंडासा पुलिस ने एसडीएम के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए एक सप्ताह बिता दिया लेकिन उनके आदेशों का अनुपालन अभी तक नहीं करा सकी है। 

No comments:

Post a Comment