Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 27 June 2022

जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक श्रीमान जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे श्रीमान जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में संपन्न हुई।



सदन के समस्त व्यापारियों ने फूड विभाग के अभिहित अधिकारी अमर वर्मा की कार्यशैली व उनके व्यवहार के प्रति जताई नाराजगी कार्यवाही की किया मांग।

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
 बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी ने कहा कि फूड विभाग का कार्यालय नगर के एकदम किनारे छोर पर चला गया है और सड़क पर कार्यालय इंडिकेशन के लिए कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है और कई वर्षों से एक ही जगह पर तैनात फूड अधिकारियों द्वारा नाजायज रूप से व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है उनको नोटिस भेजा जा रहा है जिसकी जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने संपूर्ण प्रकरण पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जांच करने का निर्देश दिया। पूरा सदन फूड विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त किया और प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे फूड अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि जांच के उपरांत निश्चित रूप से कार्रवाई होगी श्री त्रिपाठी ने सदन को अवगत कराया कि नगर पालिका द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में दुकाने बनवाई गई हैं जो बहुत ही जर्जर अवस्था में पहुंच गई हैं, कभी भी गिर सकती हैं और वहां पर किसी प्रकार की कोई प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई है लिहाजा वहां पर जब तक सुविधाएं उपलब्ध ना हो जाए तब तक किसी भी व्यापारी से कोई किराया न लिया जाए और जिन लोगों ने रुपया जमा किया है और उनको दुकाने नहीं मिली है उन्हें ब्याज सहित पैसा नगरपालिका से वापस कराया जाए जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पूरा प्रकरण को जांच  रिपोर्ट के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कार्यवाही के लिए भेजा जाए यदि कार्यवाही नहीं होगी तो पूरा प्रकरण  प्रदेश  की व्यापार बंधु की बैठक में  तथा अध्यक्ष व्यापार कल्याण बोर्ड को भेजा जाएगा और शासन को भी पत्र लिखा जाएगा।


बैठक में उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर अखिलेश कुमार, जिला विकास अधिकारी सहित कई अधिकारी व व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment