कंट्री लीडर समाचार
कमला नेहरू संस्थान के फरीदीपुर स्थित इंजीनियरिंग संकाय में दिनांक 05/06/2022 को बी.टेक. एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रबंध के सहयोग से प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी 'अधिगम 2022' का भव्य आयोजन किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर ( डा.) आलोक कुमार सिंह एवं उप प्राचार्य प्रोफेसर (डा.) सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे | सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. सरबप्रीत सिंह एवं एकेडमिक प्रभारी रत्नेश सिंह ने उपस्थित मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया कि अपने व्यस्ततम समय में से उन्होंने कार्यक्रम में आने के लिए बहुमूल्य समय निकाला | मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदय प्रोफेसर ( डा.)आलोक कुमार सिंह ने तकनीकी संस्थान में फ्रेशर्स पार्टी को एक आवश्यक परंपरा बताते हुए कहा कि इससे प्रथम वर्ष के छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है , और वह सीनियर छात्रों को एक सहयोगी के रुप में देखता है | उप प्राचार्य प्रोफेसर (डा.) सुशील कुमार सिंह ने अपने उद्बबोधन में सभी छात्रों को उल्लास पूर्वक पार्टी का आनंद लेने को कहा साथ ही अनुशासन में रहने का महत्व भी बताया | मुख्य अतिथियों के उद्बबोधन के बाद छात्र गद्गद दिखे | इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक एवं सुलतानपुर के विधायक माननीय श्री विनोद सिंह जी ने इस प्रकार के आयोजन के लिए आयोजन समिति व छात्रों की प्रशंसा की एवं इसे छात्रों के मध्य सहयोग एवं आपसी समझ को बढ़ाने वाला बताते हुए छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं | कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रमुख राघवेंद्र त्रिपाठी ने उपस्थित मुख्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया | राघवेंद्र त्रिपाठी ने संस्थान के प्रबंध तन्त्र एवं आयोजन समिति से जुड़े छात्र छात्राओं का भी आभार व्यक्त किया कि बिना उनके सहयोग के इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन संभव नहीं था| कार्यक्रम के समापन पर निर्णायक समिति के निर्णय के अनुसार बी. टेक. के लिए प्रथम वर्ष कम्प्यूटर साइंस के छात्र विशाल खरबंदा मिस्टर फ्रेशर एवं कम्प्यूटर साइंस की छात्रा रिया रस्तोगी मिस फ्रेशर तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए सिविल इंजीनियरिंग के छात्र वीरेंद्र को मिस्टर फ्रेशर तथा इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा वैष्णवी मिश्रा को मिस फ्रेशर घोषित किया गया | अन्य पुरस्कारों में विभिन्न श्रेणियों में परफॉर्मर ऑफ द ईव: वैष्णवी मिश्र, बेस्ट एंकर: प्रज्ञा श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, बेस्ट सिंगर : सुभांशु मिश्र, बेस्ट डांसर: वैष्णवी मिश्र, बेस्ट ड्रामा: कॉलेज लाइफ को पुरस्कृत किया गया | साथ ही सभी प्रतिभागियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर अवधेश प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही सभी विभागाध्यक्ष ए के सिंह, सैनुद्दीन, कौस्तुभ कुन्दन श्रीवास्तव, शिवम प्रताप सिंह, प्रोग्राम के जज की भूमिका में रहे एवं आयोजन समिति में राजेश पान्डेय,ग्रीष्मा श्रीवास्तव, प्रदीप द्विवेदी, शुभ्रा उपाध्याय, अनुशासन समिति में जे पी मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह, अब्दुल फहद, नीतिका गोंड, राम प्रकाश यादव, कसीम खान, आशुतोष तिवारी, समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment