Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 27 June 2022

"जब मानवता संकट मे पडती है तब परमात्मा अपने संकल्पो के साथ अवतरित होता है"

धनपतगंजधरा धाम पर जब जब अनीति और अत्याचार बढता है। विप्र,धेनु, सुर ,और संत  को पीडा पंहुचाने वाले असुर समूह का वर्रचस्व बढ जाता है । मानवता संकट मे पडती है तब परमात्मा अपने संकल्पो के साथ अवतरित होता है। उक्त बाते  कथा व्यास   शिव मोहन दास. ने श्रोताओं से कही।
क्षेत्र के हरौरा बाजार मे चल रही  नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन राम जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालु भगवान श्रीराम सहित चारों भाइयों के जन्म कथा का श्रवण कर झूम उठे। कथावाचक  शिव मोहन दास   जी ने राम जन्म प्रसंग की ऐसी व्याख्या की कि श्रोता भावविभोर हो उठे। कथा  के दौरान महाराज ने कहा  कि बिप्र धेनु ,सुर ,संत हित अपने संकल्पो के साथ साक्षात भगवान श्रीराम माता कौशल्या के गर्भ से अवतरित हुए और "निश्चर हीन करहुँ महि,भुज उठाय प्रण कीन्ह "का संकल्प पूरा किया।
भगवान श्री राम वैदिक सनातन धर्म की आत्मा और परमात्मा है ।भगवान श्रीराम ने दशानन रावण का वध कर मानव जाति को संदेश दिया कि सत्य और धर्म के मार्ग का अनुसरण कर जगत को आसुरी शक्तियों से मुक्त किया जा सकता है। सत्य के पर्याय भगवान श्री राम सदगुणों के भंडार हैं अनंत कालो से भारतीय जनमानस उनके जीवन पद्धति को अपना आदर्श और सदमार्ग मानता है। कथा समापन पर सभी ने भगवान की आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर विक्रम सिंह, सूरज सिंह, इंद्रपाल सिंह ,विजय तिवारी, शिव मौर्या, गंगा सागर शुक्ला ,सूर्यभान सिंह, दिवाकर सिंह आदि लोग.मौजूद रहे।

कांग्रेसियों का अग्निपथ योजना के विरोध में सत्या ग्रह शुरू।


कंट्री लीडर समाचार
सेना भर्ती में अग्निपथ योजना खत्म करने का आवाहन न खत्म होने तक संघर्ष रहेगा जारी। शहर के तिकोनिया पार्क में अनशन पर बैठे दर्जनो कांग्रेसी। रघुपति राघव राजा राम का उच्चारण करते हुए गांधीगिरी के तहत किया प्रदर्शन। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर नगर कोतवाली पुलिस तैनात।
 कांग्रेसियों ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान युवाओं के हक की लडाई लडने को तैयार।

जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक श्रीमान जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे श्रीमान जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में संपन्न हुई।



सदन के समस्त व्यापारियों ने फूड विभाग के अभिहित अधिकारी अमर वर्मा की कार्यशैली व उनके व्यवहार के प्रति जताई नाराजगी कार्यवाही की किया मांग।

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
 बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी ने कहा कि फूड विभाग का कार्यालय नगर के एकदम किनारे छोर पर चला गया है और सड़क पर कार्यालय इंडिकेशन के लिए कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है और कई वर्षों से एक ही जगह पर तैनात फूड अधिकारियों द्वारा नाजायज रूप से व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है उनको नोटिस भेजा जा रहा है जिसकी जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने संपूर्ण प्रकरण पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जांच करने का निर्देश दिया। पूरा सदन फूड विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त किया और प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे फूड अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि जांच के उपरांत निश्चित रूप से कार्रवाई होगी श्री त्रिपाठी ने सदन को अवगत कराया कि नगर पालिका द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में दुकाने बनवाई गई हैं जो बहुत ही जर्जर अवस्था में पहुंच गई हैं, कभी भी गिर सकती हैं और वहां पर किसी प्रकार की कोई प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई है लिहाजा वहां पर जब तक सुविधाएं उपलब्ध ना हो जाए तब तक किसी भी व्यापारी से कोई किराया न लिया जाए और जिन लोगों ने रुपया जमा किया है और उनको दुकाने नहीं मिली है उन्हें ब्याज सहित पैसा नगरपालिका से वापस कराया जाए जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पूरा प्रकरण को जांच  रिपोर्ट के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कार्यवाही के लिए भेजा जाए यदि कार्यवाही नहीं होगी तो पूरा प्रकरण  प्रदेश  की व्यापार बंधु की बैठक में  तथा अध्यक्ष व्यापार कल्याण बोर्ड को भेजा जाएगा और शासन को भी पत्र लिखा जाएगा।


बैठक में उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर अखिलेश कुमार, जिला विकास अधिकारी सहित कई अधिकारी व व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जनता का हित सर्वोपरि---वंदना पांडे (एसडीएम बल्दीराय)


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुर।बल्दीराय तहसील मे नवागत नायब तहसीलदार दुर्गेश कुमार यादव को एसडीएम वंदना पांडे

ने कार्यभार ग्रहण कराया। इस मौकै पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय भी मौजूद रहे।एसडीएम वंदना पांडे ने कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है।सभी को जिम्मेदारी और पारिदर्शी ढंग से फरियादियों की शिकायतों का.निस्तारण और अन्य कार्यों को करना जरुरी है। 

Saturday, 25 June 2022

बल्दीराय तहसील में किया गया घरौनी का वितरण*



*51 लोगों को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी का हुआ वितरण*
कंट्री लीडर समाचार( बल्दीराय)
सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील में घरौनी का वितरण किया गया। घरौनी के अंतर्गत अब गांव वालों को उनकी जमीनों पर मालिकाना हक मिल जाएगा। घरौनी मिल जाने से गांव वाले अब अपनी जमीनों पर लोन भी ले सकते हैं।साथ ही अब भूमि विवाद भी कम होगा।बल्दीराय तहसील में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने अपने हाथों से लोगों को घरौनी का प्रमाण पत्र दिया और सरकार के इस योजना से लोगों को जागरूक भी किया।घरौनी केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का ही अंग है।इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत,राजीव कुमार सिंह,कैलाश शुक्ला, कमलेश यादव,संतराम यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

Wednesday, 22 June 2022

जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में जन समस्याओं का किया गया निस्तारण।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
            सुलतानपुर 22 जून/ शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।     
            जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। 
           इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन सहित जनता दर्शन में आये जन सामान्य  उपस्थित रहे। 
------------------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Tuesday, 14 June 2022

एक सप्ताह बाद भी सार्वजनिक रास्ते को बहाल नहीं करा सकी पुलिस।


कंट्री लीडर समाचार अयोध्या(मिल्कीपुर)
खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघियारी गांव में सार्वजनिक रास्ते पर मिट्टी पाटकर अवैध अतिक्रमण कर बंद किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए खंडासा पुलिस को सार्वजनिक रास्ते तत्काल बहाल किए जाने का दिया निर्देश।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के अघियारी गांव में सार्वजनिक रास्ते पर गांव के ही धर्मचंद पुत्र जयपाल द्वारा मिट्टी पाटकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे पूरे गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। मामले में अघियारी गांव निवासी कृष्ण कुमार ने बीते सप्ताह तहसील दिवस सहित एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए दबंगों द्वारा किए गए सार्वजनिक रास्ते पर अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाए जाने तथा अवरुद्ध सार्वजनिक रास्ते से आवागमन बहाल करने की मांग की थी। जिसके बाद एसडीएम मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह ने पीड़ित के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए खंडासा पुलिस को निर्देशित किया था कि मौके पर जाकर गांव के सार्वजनिक रास्ते से दबंगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवा दें जिससे गांव के लोगों का आवागमन बाधित न हो तथा शांति व्यवस्था बनी रहे। खंडासा पुलिस ने एसडीएम के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए एक सप्ताह बिता दिया लेकिन उनके आदेशों का अनुपालन अभी तक नहीं करा सकी है। 

Thursday, 9 June 2022

डीएम व सीडीओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूबेपुर व ग्राम पंचायत हसनपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे तालाब का किया गया निरीक्षण।*


कंट्री लीडर समाचार
         सुलतानपुर 09 जून/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूबेपुर,
विकास खण्ड दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधीक्षक ए0पी0 त्रिपाठी, बी0पी0एम0 दुर्गेश मिश्रा उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रसव कक्ष, पंजीकरण कक्ष तथा ओ0पी0डी0 का निरीक्षण किया गया तथा जॉच हेतु आई 04 गर्भवती महिलाएं, जिनकों आयरन सुक्रोज इन्जेक्शन दिये गये, से वार्ता की गयी। 
       तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत हसनपुर स्थित तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व तालाब खुदाई में लगे श्रमिक/ग्रामवासी उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर तालाब की चौड़ाई की माप करायी गयी, जो सही पायी गयी। उक्त तालाब की प्राक्कलित मापी 50x30x2.97 मी0 प्राक्कलित धनराशि 643810 है। कार्य प्रारम्भ 04.01.2022 को हुआ था तथा इस कार्य में अभी तक रूपये 3,70,581/- की धनराशि व्यय की गयी है। इसके पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नवनिर्मित फेज-2 शौंचालय की लाभार्थी श्रीमती सरोजा पत्नी गंगाराम के शौंचालय का सत्यापन किया गया। 
        इस अवसर पर ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव, ग्राम पंचायत सचिव, मनोज कुमार पाण्डेय, तकनीकी सहायक अरविन्द श्रीवास्तव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। 
------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उप समिति लम्मुआ सुलतानपुर द्वारा धोपाप मेले में प्राथमिक उपचार शिविर का हुआ आयोजन।*

कंट्री लीडर समाचार
           सुलतानपुर 09 जून/इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उप समिति लम्मुआ सुल्तानपुर द्वारा धोपाप मेले में प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जय प्रकाश शुक्ल के आदेश पर लगा स्वास्थ्य शिविर 02/06/2022 चुनाव के बाद पहला कार्यक्रम प्राथमिक  स्वास्थ्य शिविर व राहत समाग्री वितरण रेडक्रास लम्मुआ द्वारा, धोपाप मेले में श्रीमती गरिमा भार्गव, नायब तहसीलदार लंभुआ द्वारा दर्जनों परिवारों को बाटी गयी, हाइजीनिक किट तथा सेवा का दूसरा नाम रेड क्रास बताते हुए स्वास्थ्य शिविर में मौजूद डॉ प्रभात सिंह सीएससी लंभुआ द्वारा हजारों श्रद्धालु को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान किया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उप समिति लम्मुआ अध्यक्ष सौरभ सिंह राजा, सुभाष कुमार प्रजापति सचिव उप समिति लंभुआ, कमल कुमार विद्यार्थी फार्मासिस्ट, रामसिंह शिवा जीत फार्मासिस्ट, देवेंद्र मिश्रा रेड क्रॉस कोषाध्यक्ष, पीयूष उपाध्यक्ष, रसीद आदि लोग मौजूद रहे।
------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Monday, 6 June 2022

कमला नेहरू संस्थान के इंजीनियरिंग संकाय में फ्रेशर्स पार्टी ' अधिगम -2022' का आयोजन|*


कंट्री लीडर समाचार 
कमला नेहरू संस्थान के फरीदीपुर स्थित इंजीनियरिंग संकाय में दिनांक 05/06/2022 को बी.टेक. एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रबंध के सहयोग से प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी  'अधिगम 2022' का भव्य आयोजन किया गया | 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर ( डा.) आलोक कुमार सिंह  एवं उप प्राचार्य प्रोफेसर (डा.) सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे | सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | इस अवसर पर संस्थान के  निदेशक डा. सरबप्रीत सिंह एवं एकेडमिक प्रभारी रत्नेश सिंह ने उपस्थित मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया कि अपने व्यस्ततम समय में से उन्होंने कार्यक्रम में आने के लिए बहुमूल्य समय निकाला | मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदय प्रोफेसर ( डा.)आलोक कुमार सिंह ने तकनीकी संस्थान में  फ्रेशर्स पार्टी को एक आवश्यक परंपरा बताते हुए कहा कि इससे प्रथम वर्ष के छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है , और वह सीनियर छात्रों को एक सहयोगी के  रुप में देखता है | उप प्राचार्य प्रोफेसर (डा.) सुशील कुमार सिंह ने अपने उद्बबोधन में सभी छात्रों को उल्लास पूर्वक पार्टी का आनंद लेने को कहा साथ ही अनुशासन में रहने का महत्व भी बताया | मुख्य अतिथियों के उद्बबोधन के बाद छात्र गद्गद दिखे | इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक एवं सुलतानपुर के विधायक माननीय श्री विनोद सिंह जी ने इस प्रकार के आयोजन के लिए आयोजन समिति व छात्रों की प्रशंसा की एवं इसे छात्रों के मध्य सहयोग एवं आपसी समझ को बढ़ाने वाला बताते हुए छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं | कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रमुख राघवेंद्र त्रिपाठी ने उपस्थित मुख्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया | राघवेंद्र त्रिपाठी ने संस्थान के प्रबंध तन्त्र एवं आयोजन समिति से जुड़े छात्र छात्राओं का भी आभार व्यक्त किया कि बिना उनके सहयोग के इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन संभव नहीं था| कार्यक्रम के समापन पर निर्णायक समिति के निर्णय के अनुसार बी. टेक. के लिए प्रथम वर्ष कम्प्यूटर साइंस के छात्र विशाल खरबंदा मिस्टर फ्रेशर एवं कम्प्यूटर साइंस की छात्रा रिया रस्तोगी मिस फ्रेशर तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए सिविल इंजीनियरिंग के छात्र वीरेंद्र को मिस्टर फ्रेशर तथा इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा वैष्णवी मिश्रा को मिस फ्रेशर घोषित किया गया |  अन्य पुरस्कारों में विभिन्न श्रेणियों में परफॉर्मर ऑफ द ईव: वैष्णवी मिश्र, बेस्ट एंकर: प्रज्ञा श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, बेस्ट सिंगर : सुभांशु मिश्र, बेस्ट डांसर: वैष्णवी मिश्र, बेस्ट ड्रामा: कॉलेज लाइफ को पुरस्कृत किया गया | साथ ही सभी प्रतिभागियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर अवधेश प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही सभी विभागाध्यक्ष ए के सिंह, सैनुद्दीन, कौस्तुभ कुन्दन श्रीवास्तव, शिवम प्रताप सिंह, प्रोग्राम के जज की भूमिका में रहे एवं आयोजन समिति में  राजेश पान्डेय,ग्रीष्मा श्रीवास्तव, प्रदीप द्विवेदी,  शुभ्रा उपाध्याय, अनुशासन समिति में जे पी मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह, अब्दुल फहद, नीतिका  गोंड, राम प्रकाश यादव, कसीम खान, आशुतोष तिवारी, समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे |

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हटाये गये अस्थाई अतिक्रमण।*


*कंट्री लीडर समाचार*
        सुलतानपुर 06 जून/शहर में ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण के कारण होने वाले हादसों से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र द्वारा कोतवाली नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत कुड़वार नाका, जिला अस्पताल आदि क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सड़क पर मौजूद शहर के ऐेसे तमाम स्पॉट को चिन्हित किए, जहां अतिक्रमण व जाम के चलते हादसे की आशंका होती है।
        डीएम व एसपी द्वारा इस दौरान अवैध रिक्शा स्टैंड पर अतिक्रमण व अस्थाई दुकानों का संचालन तत्काल बंद कराते हुए निर्धारित स्थान पर ही अस्थाई दुकाने संचालित कराने को भी निर्देशित किया गया। अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया और साथ ही बाकी को मोहलत देते हुए जल्द अतिक्रमण हटाने के लिये चेताया गया कि तय मियाद में अवैध कब्जा न हटाने पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चला कर इसे हटवाया जाएगा।
      डीएम व एसपी द्वारा निर्देश दिये गये कि दुकान का सामान अपनी सीमा में ही रखें, दुकान के बाहर सामान रखा गया, तो जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। आम आदमी को बाजार में न हो परेशानी, किसी भी दुकान के आगे वाहन खड़े न हों। इसके लिये स्वयं दुकानदार जवाबदेह हो। सड़क हादसों को रोकने तथा जन सामान्य का आवागमन सुविधायुक्त बनाने के लिए विशेष मुहिम के तहत शहर में कई स्थानो पर अतिक्रमण का निरीक्षण कर दुकानदारों को कड़े निर्देश दिये गये।
-----------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित। 

आतंक का पर्याय बना हिंसक सांड पकड़ा गया।खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर ने भिजवाया गौशाला।*


*
कंट्री लीडर समाचार*
मिल्कीपुर-अयोध्या।चौकी क्षेत्र बारुन बाजार के आधा दर्जन गांवों में आतंक का पर्याय बन चुके काले हिंसक सांड को पकड़कर गौशाला भिजवाया गया। खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष मौर्य के निर्देश पर गठित टीम ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारी मजरे पूरे गड़ेरियन स्थित एक निजी विद्यालय की चारदीवारी के अंदर हांका लगाकर ग्रामीणों के सहयोग से सांड को पकड़ने में कामयाबी पाई।कड़ी मेहनत करते हुए टीम ने गांव में  सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक कांबिंग करने के बाद हिंसक सांड पर काबू पाया।इसके बाद पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने सांड की जियोटैगिंग व बधियाकरण किया।पशुपालन विभाग की ओर से पशुधन प्रसार अधिकारी कुरावन रामसिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी कुचेरा रमेश कुमार,पैरावेटरनरी कर्मी नरेंद्र कुमार यादव,ग्राम विकास अधिकारी विकास यादव तथा सफाई कर्मी वृंद कुमार यादव,विजय सागर,राम लल्लन,अजय कुमार,रविंद्र कुमार,अनिल कुमार,राजेश कुमार,दिवाकर आदि की प्रशासनिक टीम ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रईस अहमद खान, ग्रामीण नंदलाल, मुजीब अहमद,पूर्व प्रधान नकछेद,गोकरन,नसीम सलमानी, रामउजागिर,निसार अंसारी,केशवराम चौरसिया, शिवदयाल,शहजाद खान,रामनिवास चौरसिया आदि के विशेष सहयोग से हिंसक सांड को पकड़ा गया। गौरतलब है कि इससे पहले लगभग एक माह से आतंक का पर्याय बने हिंसक काले सांड ने गुलाबा देवी, मोहम्मद नबील, जरीना बानो,राधेश्याम,लक्ष्मी नारायण तिवारी समेत दर्जनों लोगों को मारकर घायल कर दिया था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान खजूरी मिर्जापुर कमर जहां ने खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर से किया था जिसपर टीम गठित कर सांड को पकड़कर पलियामाफी स्थिति गोशाला में भिजवाया गया।

प्राकृतिक खेती पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।



कंट्री लीडर समाचार 【मिल्कीपुर अयोध्या।】

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह व निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव एवं वैज्ञानिकों ने वाइ एस परमार कृषि विश्वविद्यालय, सोलन, हिमांचल प्रदेश में आयोजित देश के कृषि विज्ञान केंद्रों के 12वें द्विवार्षिक कार्यशाला में भाग लिया।
 इस कार्यशाला में देश के सभी 732 कृषि विज्ञान केंद्रों के अध्यक्ष, प्रमुख वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय कार्यशाला प्राकृतिक खेती विषय को केंद्र में रख कर आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्घाटन हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत उपस्थित रहे। प्राकृतिक खेती के समर्थक राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कार्यशाला में उपस्थित वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वे आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य रक्षा, व खाद्यान्न सुरक्षा के दृष्टिगत प्राकृतिक खेती के प्रचार, प्रसार  के लिए व इसे लोकप्रिय बंनाने के उद्देश्य से एक मिशन के रूप में कार्य करें जिससे देश व मानव जाति का भला हो सके। गौरतलब हो कि आचार्य देवव्रत स्वयं प्राकृतिक खेती के सहारे कुरुक्षेत्र में अपने 200 एकड़ के फार्म का संचालन कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को स्वलिखित पुस्तक कम लागत प्राकृतिक कृषि की प्रतियां भी उपलब्ध कराई। आचार्य देवव्रत ने वैज्ञानिकों को प्राकृतिक खेती के मूल आधार जीवामृत, बीजामृत तथा घनजीवामृत के निर्माण व उपयोग के तरीकों पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कृषि ही हमारे किसान भाइयों को कृषि आधारित आय दोगुनी करने में आशानुरूप योगदान दे सकती है। उन्होंने कहा कि किसानों के मन में बैठे भ्रम को देश के जनपदों में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ही दूर कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला से लौटते ही कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव को निर्देशित किया कि इस वर्ष से विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले सभी जनपदों के फार्मों पर प्राकृतिक खेती प्रारम्भ कराई जाए और इन फार्मों का भर्मण व अवलोकन जनपदीय कृषकों को कराया जाय। निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव ने बताया कि सभी कृषि विज्ञान केंद्रों से एक एक विषय वस्तु विशेषज्ञ को लखनऊ के रहमान खेड़ा स्थित राज्य संस्थान सीमा पर भेज कर प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण कराया जा चुका है तथा प्राकृतिक खेती के प्रमुख अवयवों को सभी कृषि विज्ञान केंद्रों को उपलब्ध करा दिया गया है और इसी वर्ष खरीफ फसल से प्राकृतिक खेती फार्मो पर प्रारम्भ करा दी जाएगी।