कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच
के.के.मिश्रा ब्यूरो प्रमुख
बहराइच (यूपी)। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन दो पालियों में 256-256 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को व्यवहारिक तथा तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक बी.के. पांड्या ने प्रशिक्षण स्थल पहंुचकर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया और मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रशिक्षण कार्य के लिए नियुक्त किये गये 42 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया कि ईवीएम मशीनों के संचालन तथा उसमें एरर इत्यादि आने पर उसको किस प्रकार दूर किया जा सकता है। मतदान प्रकिया के दौरान विभिन्न प्रपत्रों को भरने इत्यादि के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। इसके साथ ही मतदान कार्मिको को माॅक पोल प्रकिया के बारे में भी विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन 02-02 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम कुल कुल 04 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि ब्लाक विशेश्वरगंज अन्तर्गत प्रा.वि. बसनेरी के सहा.अ. विवेक महेश्वरी ब्लाक चित्तौरा के पूर्व मा.वि. कटेलिया के सहा.अ. दिनेश कुमार सिंह दोनो पीठासीन अधिकारी तथा सरयू नहर खण्ड नानपारा के वरि.सहा. सरोज कुमार सीडीपीओ कार्यालय महसी के क.लि. रूपन लाल दोनों मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहे। सभी अनुपस्थित मतदान अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
No comments:
Post a Comment