Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 14 October 2019

सड़क सुरक्षा सप्ताह का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने किया शुभारम्भ

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच
रिपोर्ट के.के.मिश्रा ब्यूरो प्रमुख

बहराइच (यूपी)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जनपद में 14 से 20 अक्टूबर 2019 तक विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर में आयोजित कार्यक्रम में माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी तथा सीट-बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने के कारण मार्ग दुर्घटना में ज्यादातर लोगों की मौत होती है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की जाये और लोगों को दस बात के लिए प्रेरित किया जाय सभी लोग सीट-बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें। श्री कुमार ने समाज तक किसी भी सन्देश को पहुॅचाने के लिए छात्र-छात्राएं सशक्त माध्यम हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए नवोदय विद्यालय से सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत की जा रही है।
जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि अपने परिवार के लोगों को टू व्हील ड्राईव के समय हेलमेट व फोर व्हील ड्राईव के समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। श्री कुमार ने बच्चों का आहवान किया कि दूसरों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ स्वयं भी यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहकर जीवन का आनन्द लें।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के स्वच्छ, सुन्दर व हरे-भरे माहौल के साथ शिक्षा के स्तर तथा विद्यालय द्वारा गोद लिये गये अटल उपवन की मुक्तकन्ठ से सराहना करते हुए बच्चों को सीख दी कभी असफलता से डरें नहीं, असफलता ही सफलता के मार्ग का पता देती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपनी रूचि के अनुसार कैरियर का चयन करें और दृढ इच्छा शक्ति के साथ उसे हासिल करने का प्रयास करें। उन्होंने स्कूल के सीनियर छात्रों से कहा कि जूनियर साथियों को बेहतर सहयोग प्रदान करें, शिक्षण कार्य के लिए बच्चों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। श्री कुमार ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी बात को समाप्त किया।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने भी बच्चों का आहवान किया कि सुरक्षित यात्रा के लिए अधिक से अधिक लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने के प्रेरित करें। डाॅ. ग्रोवर ने बच्चों को सुझाव दिया कि इस शुभ कार्य की शुरूआत अपने घर से करें। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से ही स्कूल का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की आगे आने वाले समय में भी यहाॅ से पास आउट होने वाले छात्र-छात्राएं संस्थान, परिवार व देश का नाम रोशन करते रहेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने भी सभी शिक्षण स्टाफ व छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें तथा दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के कारणों तथा विभागीय नियमों की जानकारी देते हुए सभी उपस्थित लोगों का आहवान किया यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य पी.पी. शर्मा ने सभी मौजूद लोगों व अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष कक्षा 10 व 12 परीक्षफल शत-प्रतिशत रहा। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य डाॅ. अनीता सक्सेना द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं व अन्य को ‘‘सडत्रक सुरक्षा सप्ताह’’ की शपथ दिलायी कि ‘‘हम यातायात सम्बंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे। हम बिना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये तथा बिना वैध लाइसेंस प्राप्त किये वाहन का संचालन नही करेंगे। हम बिना हेल्मेट के मोटर साईकिल/स्कूटर/02 पहिया वाहन नहीं चलायंेगे। हम वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करंेगे तथा अन्य को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। हम खतरनाक ढंग से वाहन का संचालन नही करेंगे। हम वयस्क होने के पश्चात् वाहन चलाते समय पैदल एवं साईकिल यात्रियों को सम्मान प्रदान करेंगे। हम कभी भी नशे की स्थिति में वाहन का संचालन नही करेंगे। हम वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नही करेंगे। हम वाहनों पर स्टंट आदि नही करेगे, हम तेज गति से वाहन का संचालन नही करेंगे’’। कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम के गायन से हुआ।

No comments:

Post a Comment