कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच
रिपोर्ट के.के.मिश्रा ब्यूरो प्रमुख
बहराइच (यूपी)। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, बहराइच बृजेश कुमार राय द्वारा जानकारी दी गयी है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए शिक्षक निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी हेतु सार्वजनिक सूचना 15 अक्टूबर 2019 का पुर्न प्रकाशन कर दिया गया है।
श्री राय ने बताया कि गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचक नामावली की तैयारी का कार्य 01 अक्टूबर 2019 से प्रारम्भ है। नामावली में नाम दर्ज कराने के लिए अर्ह व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप-19 में नियमानुसार 06 नवम्बर 2019 तक या उससे पूर्व प्राप्त किये जायेंगे। श्री राय ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों की तैयारी-सार्वजनिक सूचना जिले के समस्त उप जिलाधिकारी/पदाभिहित अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करायी गयी है।
No comments:
Post a Comment