कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच
रिपोर्ट -के .के.मिश्रा
बहराइच यूपी।फूस काटने गए परिजनों के साथ घाघरा नदी के किनारे गया मासूम के लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद जब मासूम नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र गणेशपुर निवासी राम अवतार का 8 वर्षीय पुत्र काशी
अपने जीजा शिवनारायण पुत्र राधेश्याम निवासी तपेसिपाह थाना जरवलरोड के यहां रहता है। शुक्रवार को परिजनों के साथ फूस काटने के लिए नदी घाघरा नदी के किनारे खासेपुर गया था। परिजन फूस की कटाई कर रहे थे,तभी मासूम पानी लेने के लिए घाघरा नदी के किनारे गया।काफी देर तक मासूम के वापस ना आने पर परिजनों ने मासूम की खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन करने के बाद जब मासूम नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक श्री प्रकाश त्रिपाठी ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि घाघरा नदी में घड़ियालो की संख्या काफी अधिक है मासूम बालक घड़ियाल का निवाला बन गया होगा।मासूम की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment