Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 19 October 2019

*बालक बालिकाओं में ना करें भेद- डॉ0 संजीव गुप्ता, आईजी अयोध्या रेंज*


*बालिकाएं किसी भी समस्या पर करें पुलिस को संपर्क, अमेठी पुलिस है तैयार -डॉ0 ख्याति गर्ग, एसपी अमेठी*

कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अमेठी 

     अमेठी। जनपद के राजर्षि रणञ्जय सिंह इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी (आरआरएसआईएमटी) मे शनिवार दिनांक 19 अक्टूबर को एंटी करप्शन कमेटी आफ इंडिया (एसीसीआई) की ओर से यातायात जागरूकता एवं बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या रेंज के आईजी डॉ0 संजीव गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग, सीओ गौरीगंज राम रतन और एआरटीओ एल0 बी0 सिंह मौजूद रहे।मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ

 कार्यक्रम की शुरुवात हुई। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ-साथ बालिका सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया । जिसे अतिथियों ने खूब सराहा। आरआरएसआईएमटी की निदेशक डॉ0 चंदा रानी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बालिका शिक्षा पर प्रकाश डाला तथा संस्थान मे यातायात नियमों के पालन के बारे मे भी बताया। 

एआरटीओ प्रशासन एल0 बी0 सिंह ने यातायात सुरक्षा एवं नियमों के बारे मे विस्तार से सभी छात्र-छात्राओं को बताया। सीओ गौरीगंज राम रतन ने यातायात नियमों को पालन करने की अपील किया।
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस निदेशक डॉ0 एसएन साबत का वीडियो संदेश छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। जिसमे एडीजी जोन डॉ0 एस0एन0 साबत ने छात्र-छात्राओं को अपना संदेश इंटरैक्टिव शैली में संप्रेषित किया। 
जनपद कि पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग ने 
   अपने संबोधन मे कहा की महिलाओं की सुरक्षा और सफलता मे पुरुषों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। दोनों ही एक दूसरे की सफलता के पूरक हैं। संस्थान के छात्र-छात्राओं के अनुशासन और स्वतन्त्रता की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा की बालक-बालिकाओं की सह-शिक्षा मे भेद-भाव रहित समन्वित भाव उनके बहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है। साथ ही उन्होने कहा की डस्टबिन   
को स्वच्छता संकल्प के प्रतीक के रूप मे देखा जाना चाहिए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या रेंज के आईजी डॉ0 संजीव गुप्ता ने कार्यक्रम मे उपस्थित छात्र-छात्राओं से बात करते हुए उनसे बालिका सुरक्षा और यातायात नियमों पर सवाल   
 पूंछे जिसका  छात्र-छात्राओं ने रुचि लेते हुए जबाब भी दिया। मुख्य अतिथि ने कहा बालिकाओं को पूर्ण स्वतन्त्रता मिलनी चाहिए। बेटे और बेटियों मे भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। मुख्य अतिथि ने बालिकाओं को सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर सावधानी बरतने की सलाह दिया तथा बिना डरे पुलिस को सूचना देने की बात भी कही। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को सफलता का संदेश देते हुए कहा की दृढ़ संकल्प, पढ़ाई और मेहनत से कोई भी शिखर प्राप्त किया जा सकता है।

एसीसीआई के अध्यक्ष लवलेश कुमार शुक्ला ने अपने संस्थान द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए चलाए जाने वाले अभियान के बारे मे जानकारी दिया।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा निदेशक आरआरएसआईएमटी, विभागाध्यक्ष एमबीए आरआरएसआईएमटी, टीएसआई अमेठी, एसो मुंशीगंज को एक-एक डस्टबिन स्वच्छता अभियान के तहत प्रदान किया गया और प्रशंसनीय कार्य हेतु ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को सम्मान पत्र   
प्रदान किया गया। साथ ही प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र 
  और मेडल मुख्य अतिथि डॉ0 संजीव गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 ख्याति गर्ग द्वारा प्रदान किया गया। 

घाघरा नदी से पानी लेने गया मासूम लापता, परिजनों ने जतायी घडियाल के शिकार बनने की आशंका


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच

 रिपोर्ट -के  .के.मिश्रा

बहराइच यूपी।फूस काटने गए परिजनों के साथ घाघरा नदी के किनारे गया मासूम के लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद जब मासूम नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र गणेशपुर निवासी राम अवतार का 8 वर्षीय पुत्र काशी


       
मृतक काशी(फाइल फोटो )
अपने जीजा शिवनारायण पुत्र राधेश्याम  निवासी तपेसिपाह थाना जरवलरोड के यहां रहता है। शुक्रवार को परिजनों के साथ फूस काटने के लिए नदी घाघरा नदी के किनारे खासेपुर  गया था। परिजन फूस की कटाई कर रहे थे,तभी मासूम पानी लेने के लिए घाघरा नदी के किनारे गया।काफी देर तक मासूम के वापस ना आने पर परिजनों ने मासूम की खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन करने के बाद जब मासूम नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक श्री प्रकाश त्रिपाठी ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि  घाघरा नदी में  घड़ियालो की संख्या काफी अधिक है मासूम बालक घड़ियाल का निवाला बन गया होगा।मासूम की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 वही उपनिरीक्षक श्री त्रिपाठी  ने बताया की मासूम पीने का पानी लेने के लिए घाघरा नदी के तट पर गया था,डूबने से मासूम की मौत हो गई। मासूम के शव की तलाश की जा रही है। समाचार भेजें जाने तक मासूम का शव बरामद नहीं हो सका है।

Thursday, 17 October 2019

रोजगार हेतु साक्षात्कार 06 नवम्बर को


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच 

रिपोर्ट   के.के.मिश्रा ब्यूरो प्रमुख 


बहराइच (यूपी)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत जिन आवेदकों द्वारा अब तक प्रार्थना-पत्र जमा किये गये हैं, उनके लिए ऐसे आवेदकों के लिए 06 नवम्बर 2019 को प्रातः 11ः00 बजे से जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, बहराइच में साक्षात्कार आहूत किया गया है। श्री दुबे ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण-पत्र, जाति, आधार, अनुभव आदि की मूल प्रति के साथ साक्षात्कार में सम्मलित हो सकते हैं।

एमएलसी मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए 06 नवम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे आवेदन पत्र


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच 

  रिपोर्ट   के.के.मिश्रा ब्यूरो प्रमुख 


बहराइच (यूपी)। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, बहराइच बृजेश कुमार राय द्वारा जानकारी दी गयी है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए शिक्षक निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी हेतु सार्वजनिक सूचना 15 अक्टूबर 2019 का पुर्न प्रकाशन कर दिया गया है।

श्री राय ने बताया कि गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचक नामावली की तैयारी का कार्य 01 अक्टूबर 2019 से प्रारम्भ है। नामावली में नाम दर्ज कराने के लिए अर्ह व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप-19 में नियमानुसार 06 नवम्बर 2019 तक या उससे पूर्व प्राप्त किये जायेंगे। श्री राय ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों की तैयारी-सार्वजनिक सूचना जिले के समस्त उप जिलाधिकारी/पदाभिहित अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करायी गयी है।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय कपूरपुर में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच 

  रिपोर्ट -   के.के.मिश्रा ब्यूरो प्रमुख 


बहराइच (यूपी)। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच ईश्वर शरण कन्नौजिया की अध्यक्षता में तहसील विधिक सेवा समिति महसी के तत्वावधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कपूरपुर में बुधवार को विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, नायब नाज़िर कृष्ण चन्द्र मिश्रा, लेखपाल रूद्रदेव यादव, ग्राम प्रधान कपूरपुर मैनुद्दीन अंसारी, कोटेदार रामतेज सहित ग्राम के स्त्री-पुरूष व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के कर्मचारीगण मौजूद रहे।


शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कन्नौजिया ने ज़रूरतमन्दों को न्याय दिलाये जाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका पर चर्चा करते हुए बताया कि कोई भी ज़रूरतमन्द व पात्र व्यक्ति एक आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर निःशुल्क अधिवक्ता की सेवा प्राप्त कर सकता है। श्री कन्नौजिया ने लोगों को जानकारी दी कि आगामी 14 दिसम्बर 2019 को सिविल कोर्ट बहराइच में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी वादकारियों से अपील की कि इस आयोजन का भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि तेजाब, दुर्घटना, बलात्कार जैसे अपराध के पीड़ित व्यक्ति, उ.प्र. पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2014 का लाभ प्राप्त करने के लिए पीड़ित अथवा उसके आश्रित सम्बन्धित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कार्यालय में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
सचिव श्री कन्नौजिया ने स्थायी लोक अदालत की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति लोक उपयोगी सेवाओं यथा वायु, सड़क व जल यात्री एवं समान परिवहन, डाक, टेलीफोन सेवाओं, विद्युत, प्रकाश व जल, चिकित्सीय बीमा, बैक तथा आवास इत्यादि से सम्बन्धित सेवाओं के बावत समस्या के निदान हेतु स्थायी लोक अदालत में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। शिविर के दौरान सचिव श्री कन्नौजिया ने उपस्थित जन सामान्य से पेंशन, आवास, शौचालय, खाद्यान्न वितरण इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर ग्राम के प्रधान, लेखपाल व कोटेदार को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने शिविर में मौजूद लोगों को आय, निवास, जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, वरासत दर्ज कराये जाने की प्रक्रिया के साथ-साथ अंश निर्धारण (सह-खातेदार) सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की

Monday, 14 October 2019

05 नवम्बर तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना सम्बन्धी दावे


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच 

रिपोर्ट -के .के.मिश्रा ब्यूरो प्रमुख 


बहराइच (यूपी)। अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना अन्तर्गत दुर्घटनावश मृत्यु एवं अपंगता वाले दावों के सम्बन्ध में अब एक माह के विलम्ब को क्षमा करने का अधिकार जिलाधिकारी मंे निहित होने के क्रम में बीमा कम्पनी द्वारा 13 नवम्बर .2019 तक ही दावे स्वीकार किये जायेंगे।


अपर जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि बीमा अवधि 14 सितम्बर 2018 से 13 सितम्बर 2019 तक की अवधि के दावों के लिए सभी हिताधिकारी समस्त प्रपत्रों के साथ अपने दावे से सम्बन्धित प्रपत्र 05 नवम्बर 2019 तक कलेक्ट्रेक्ट बहराइच स्थित भूलेख कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना अन्तर्गत दुर्घटनावश मृत्यु एवं अपंगता वाले दावों में हिताधिकारी/दावाकर्ता को रूपये 05 लाख की धनराशि की सहायता प्रदान की जाती है।

उल्लेखनीय है कि बीमा अवधि 14 सितम्बर 2018 से 13 सितम्बर 2019 तक की अवधि के पश्चात विलम्ब के एक माह की छूट का समय भी समाप्त हो जाने के कारण अब एक माह के विलम्ब को क्षमा करने का अधिकार जिलाधिकारी मंे निहित होने के क्रम में बीमा कम्पनी द्वारा 13 नवम्बर 2019 तक ही दावे स्वीकार किये जायेंगे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने किया शुभारम्भ

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच
रिपोर्ट के.के.मिश्रा ब्यूरो प्रमुख

बहराइच (यूपी)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जनपद में 14 से 20 अक्टूबर 2019 तक विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर में आयोजित कार्यक्रम में माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी तथा सीट-बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने के कारण मार्ग दुर्घटना में ज्यादातर लोगों की मौत होती है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की जाये और लोगों को दस बात के लिए प्रेरित किया जाय सभी लोग सीट-बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें। श्री कुमार ने समाज तक किसी भी सन्देश को पहुॅचाने के लिए छात्र-छात्राएं सशक्त माध्यम हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए नवोदय विद्यालय से सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत की जा रही है।
जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि अपने परिवार के लोगों को टू व्हील ड्राईव के समय हेलमेट व फोर व्हील ड्राईव के समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। श्री कुमार ने बच्चों का आहवान किया कि दूसरों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ स्वयं भी यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहकर जीवन का आनन्द लें।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के स्वच्छ, सुन्दर व हरे-भरे माहौल के साथ शिक्षा के स्तर तथा विद्यालय द्वारा गोद लिये गये अटल उपवन की मुक्तकन्ठ से सराहना करते हुए बच्चों को सीख दी कभी असफलता से डरें नहीं, असफलता ही सफलता के मार्ग का पता देती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपनी रूचि के अनुसार कैरियर का चयन करें और दृढ इच्छा शक्ति के साथ उसे हासिल करने का प्रयास करें। उन्होंने स्कूल के सीनियर छात्रों से कहा कि जूनियर साथियों को बेहतर सहयोग प्रदान करें, शिक्षण कार्य के लिए बच्चों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। श्री कुमार ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी बात को समाप्त किया।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने भी बच्चों का आहवान किया कि सुरक्षित यात्रा के लिए अधिक से अधिक लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने के प्रेरित करें। डाॅ. ग्रोवर ने बच्चों को सुझाव दिया कि इस शुभ कार्य की शुरूआत अपने घर से करें। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से ही स्कूल का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की आगे आने वाले समय में भी यहाॅ से पास आउट होने वाले छात्र-छात्राएं संस्थान, परिवार व देश का नाम रोशन करते रहेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने भी सभी शिक्षण स्टाफ व छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें तथा दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के कारणों तथा विभागीय नियमों की जानकारी देते हुए सभी उपस्थित लोगों का आहवान किया यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य पी.पी. शर्मा ने सभी मौजूद लोगों व अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष कक्षा 10 व 12 परीक्षफल शत-प्रतिशत रहा। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य डाॅ. अनीता सक्सेना द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं व अन्य को ‘‘सडत्रक सुरक्षा सप्ताह’’ की शपथ दिलायी कि ‘‘हम यातायात सम्बंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे। हम बिना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये तथा बिना वैध लाइसेंस प्राप्त किये वाहन का संचालन नही करेंगे। हम बिना हेल्मेट के मोटर साईकिल/स्कूटर/02 पहिया वाहन नहीं चलायंेगे। हम वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करंेगे तथा अन्य को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। हम खतरनाक ढंग से वाहन का संचालन नही करेंगे। हम वयस्क होने के पश्चात् वाहन चलाते समय पैदल एवं साईकिल यात्रियों को सम्मान प्रदान करेंगे। हम कभी भी नशे की स्थिति में वाहन का संचालन नही करेंगे। हम वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नही करेंगे। हम वाहनों पर स्टंट आदि नही करेगे, हम तेज गति से वाहन का संचालन नही करेंगे’’। कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम के गायन से हुआ।

Saturday, 12 October 2019

पूर्व विधायक के के ओझा ने बसपा छोड़ सपा का दामन थामा


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच 

रिपोर्ट -के.के.मिश्रा  

  
बहराइच (यूपी):महसी विधान सभा के पूर्व विधायक के के ओझा       
         ने समाजवादी चिंतक डा0 राम मनोहर लोहिया के निर्वाण दिवस पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया पार्क में सपा सुप्रीमों प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी से अपना सम्बन्ध विच्छेद करते हुवे अपने हजारों समर्थकों के साथ समाज वादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी से आशिर्वाद प्राप्त किया।
   बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर 2007 और 2012 में विधायक निर्वाचित हुवे पूर्व विधायक के के ओझा को सपा में सम्मलित किये जाने की घोषणा कार्यक्रम के दौरान सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने की।

     सपा प्रवक्ता पूर्व मन्त्री राजेन्द्र चौधरी , पूर्व मन्त्री अहमद हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, राजन त्रिवेदी ऋषि व अन्य प्रदेश नेताओं की उपस्थिति में राम मनोहर लोहिया पार्क में पूर्व विधायक के के ओझा की जुवाईनिंग के अवसर पर पूर्व विधायक राम तेज़ यादव सन्दीप ओझा विशाल ओझा सत्तार खां नफीस खां प्रधान उदय राज राम भजन पाण्डेय सुहेल बाजपेयी बिन्दु मिश्रा विनोद श्रीवास्तव राजू समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे। पूर्व विधायक के सैकड़ों की संख्या में दूसरे लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।

‘‘विश्व गठिया दिवस’‘ पर आयोजित हुई जागरूकता संगोष्ठी

‘‘विश्व गठिया दिवस’‘ पर आयोजित हुई जागरूकता संगोष्ठी

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच 

रिपोर्ट.के.केमिश्रा ब्यूरो प्रमुख 


बहराइच (यूपी)। ‘‘विश्व गठिया दिवस’’ के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर (15 शैय्या) बहराइच

के आयुष स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित जागरूकता संगोष्ठी में योग एवं आयुर्वेद से गठिया रोग
(प्रतीकात्मक चित्र )

 की वैकल्पिक एवं औषधीय चिकित्सा के साथ-साथ गठिया रोग से बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान की गयी। संगोष्ठी के दौरान लोगों को जानकारी प्रदान की गयी कि आजकल अनियमित और असन्तुलित आहार-विहार से गठिया रोगियों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है जिससे आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है और शरीरगत रोगों के साथ-साथ मानसिक विकृतियाँ उतपन्न हो रही हैं जिससे निजात दिलाने के लिये आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा एवं जागरूकता शिविरों तथा संगोष्ठियों का समय-समय पर आयोजन किया जाता रहा है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार के निर्देशन में आयोजित संगोष्ठी में जागरूकता शिविर में महिला चिकित्साधिकारी डॉ. सुमन पाण्डेय,  चीफ फार्मेसिस्ट हरीश चंद्र सिंह, फार्मेसिस्ट राजेश मिश्रा, स्टाफ नर्स श्रीमती परमावती मिश्रा, गीता त्रिपाठी, आशा पाठक सहित चिकित्सालय एवं योग वेलनेस सेन्टर के समस्त कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Friday, 11 October 2019

फसल अवशेषों को खेत में जलाने पर लगेगा अर्थदण्ड


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच 

के.के.मिश्रा

बहराइच (यूपी)। फसल अपशिष्टों को जलाये जाने के फलस्वरूप होने वाले वायु प्रदूषण की प्रभावी रोक थाम के लिए शासन की ओर से जारी किये गये गये दिशा निर्देशों के अनुसार किसानों द्वारा फसलों की कटाई के उपरान्त बचे हुए अवशेषों को जलाया जाना प्रतिषिद्ध किया गया है साथ ही कम्बाईन हार्वेस्टिंग मशीन मालिकों को स्ट्रारीपर का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है।
प्रतीकात्मक चित्र

यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारियों को इस आशय का निर्देश पूर्व में ही निर्गत किये जा चुके हैं कि फसलों के अवशेष को जलाने वाले दोषी व्यक्तियों की पुष्टि होने पर दो एकड़ क्षेत्रफल तक रू. 2500, दो से पांच एकड़ तक रू. 5000 तथा पांच एकड़ से अधिक पर रू. 15000 अर्थदण्ड लगाया जाए। उप निदेशक कृषि डा. सिंह ने जनपद के समस्त किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसलों के अपशिष्ट न जलाकर उसका वैज्ञानिक ढ़ग से उपयोग कर मिट्टी की उर्वरा शक्ति में वृद्धि करते हुए अपनी उत्पादकता बढ़ायें जिससे वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का सामान्य प्रेक्षक ने लिया जायजा दूसरे दिन अनुपस्थित रहे चार मतदान कार्मिक




कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच 

के.के.मिश्रा ब्यूरो प्रमुख 

बहराइच (यूपी)। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन दो पालियों में 256-256 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को व्यवहारिक तथा तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक बी.के. पांड्या ने प्रशिक्षण स्थल पहंुचकर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया और मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रशिक्षण कार्य के लिए नियुक्त किये गये 42 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया कि ईवीएम मशीनों के संचालन तथा उसमें एरर इत्यादि आने पर उसको किस प्रकार दूर किया जा सकता है। मतदान प्रकिया के दौरान विभिन्न प्रपत्रों को भरने इत्यादि के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। इसके साथ ही मतदान कार्मिको को माॅक पोल प्रकिया के बारे में भी विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन 02-02 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम कुल  कुल 04 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि ब्लाक विशेश्वरगंज अन्तर्गत प्रा.वि. बसनेरी के सहा.अ. विवेक महेश्वरी ब्लाक चित्तौरा के पूर्व मा.वि. कटेलिया के सहा.अ. दिनेश कुमार सिंह दोनो पीठासीन अधिकारी तथा सरयू नहर खण्ड नानपारा के वरि.सहा. सरोज कुमार सीडीपीओ कार्यालय महसी के क.लि. रूपन लाल दोनों मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहे। सभी अनुपस्थित मतदान अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ. चन्द्र कुमार वर्मा, सहा.अभि. डी.आर.डी.ए. आफताब हसन सहित अन्य अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स तथा काफी संख्या में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम मौजूद रहे।

विद्यालयों में संचालित होने वाले वाहनों के लिए परिवहन विभाग के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए : जिलाधिकारी


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच 

के.के.मिश्रा ब्यूरो प्रमुख 

बहराइच (यूपी)। जिला यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निर्देश दिया कि विद्यालयों द्वारा संचालित होने वाले वाहनों के सम्बन्ध में मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों एवं उ.प्र. मोटर यान नियमावली का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। बिना फिटनेस के स्कूली बसों का संचालन करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध नवीन स्कूल नियमावली के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। 


जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बहराइच एवं यातायात पुलिस को निर्देश दिया कि स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग कर मा. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित दिशा निर्देशों व उ.प्र. मोटर यान नियमावली का अनुपालन सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि अधोमानक स्कूली बसों का संचालन कर बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले विद्यालयों को चिन्हित कर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मानकों की अनदेखी करने वाले स्कूलों की नियमानुसार मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई की जाय। ऐसे वाहन चालक जिनकी लापरवाही से सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है, उन्हें भी चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। 
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एनएचआई के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के राष्ट्रीय मार्गो पर चिन्हित ब्लैक स्पाट्स पर सुरक्षात्मक/सुधारात्मक कार्यवाही शीघ्र ही पूर्ण करा दिया जायेगा। जनपद बहराइच में सम्भावित सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत वलनरेबल लोकेशन चिहिन्त किये जाने हेतु यातायात, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत वल्नरेबुल लोकेशन की सूची तैयार कर तत्काल अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि जिला गन्नाधिकारी के माध्यम से जनपद के चीनीमिलों को पत्र भेजवाया जाये कि पेराई सत्र के दौरान चीनी मिल में आने वाले सभी ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफलेक्टर लगवायें। इसी प्रकार ईट भट्टों पर प्रयोग हो रही ट्रैक्टर-ट्रालियों पर भी रिफलेक्टर लगवाये जाये।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि बैठक में जो चर्चा हुई है उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होनें बैठक में अनुपस्थित अधिशाषी अभियन्ता लोकनिर्माण विभाग से समिति के माध्यम से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के भी निर्देश दिये। इसके अलावा सेवेन्थ-डे विद्यालय में छात्रों की संख्या के आपेक्षा वाहनों की संख्या कम होने पर वाहनों की संख्या बढ़ाये जाने के सम्बंध में विद्यालय को नोटिस जारी किया जाये।

इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दूबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह व अशोक कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर के प्रधानाचार्य पी.पी. शर्मा सहित अन्य अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

सफल शुरूआत परियोजना का शुभारम्भ


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच 

        रिपोर्ट के.के.मिश्रा ब्यूरो प्रमुख 

बहराइच (यूपी)। जनपद बहराइच में 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शत-प्रतिशत सहभागिता एवं आच्छादन बढ़ाये जाने तथा स्वच्छता मिशन अन्तर्गत विभिन्न अवसरों पर समुदाय के बीच तथा विद्यालयों में हाथ धोने के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अभिनन्दन बैंक्वेट लान परिसर, मालगोदाम रोड बहराइच में हिंदुस्तान यूनिलीवर के लाईफब्याय और गावी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राुप एम द्वारा आयोजित ‘‘सफल शुरूआत’’ के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद जैसे आकांक्षात्मक जनपद में ऐसे कार्यक्रमों की पहल पर आयोजकों को बधाई देते हुए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। श्री चैहान ने सम्बन्धित संस्थाओं का आहवान किया कि जनपद के सभी 14 विकास खण्डों को आच्छादित कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास खण्ड चित्तौरा, फखरपुर, महसी, रिसिया, हुजूरपुर व विशेश्वरगंज को संस्था द्वारा चयनित किया गया हे।
मुख्य अतिथि ने कार्यशाला में उपस्थित ब्लाक चित्तौरा, रिसिया, फखरपुर, हुजुरपुर, महसी और विशेश्रगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारियों, बीसीपीएम, सहायक विकास अधिकारी (पं), ब्लाक को-आर्डिनेटर (एसबीएम), आशा बहु व कार्यकत्रियों का आहवान किया कि यहाॅ पर जो भी जानकारी प्राप्त करें उसे वीएचएसएनडी दिवस के माध्यम से सभी धात्री, गर्भवती महिलाओं, बच्चों तथा किशोरियों तक अवश्य पहुॅचायें तथा संस्था के लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में अपेक्षित सहयोग भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मात्र व्यक्तिगत स्वच्छता से ही नाना प्रकार की बीमारियों को दूर रखा जा सकता है।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह ने ऐसे आयोजनों को जनपद के लिए अत्यन्त उपयोती बताते हुए पहल का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अर्चना चैधरी स्टेट मैनेजर ग्रुप-एम व शिवम् कुमार रिजनेल कोआर्डिनेटर उपस्थित थे।

Thursday, 10 October 2019

प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे 08 मतदान अधिकारियों के विरूद्ध होगी विभागीय कार्रवाई


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच 

के.के.मिश्रा ब्यूरो प्रमुख 


बहराइच (यूपी)। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रथम पाली में 04 तथा द्वितीय पाली में 04 कुल 08 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि प्रथम पाली में राजकीय पालीटेक्निक के कनिष्ठ सहायक दिपेश वेदी, प्राथमिक पाठशाला महराजगंज महसी के सहायक अध्यापक आशीष दूबे व दिकौलिया विद्यालय के सहायक अध्यापक देवेन्द्र कुमार शर्मा सभी मतदान अधिकारी प्रथम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसन्तापुर, शिवपुर की सहायक अध्यापक हसमनु गुप्ता जो कि पीठासीन अधिकारी हैं, प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहीं। इसी प्रकार द्वितीय पाली में प्रा.पा. अहिराटाड के प्रधान अध्यापक सत्येन्द्र नाथ यादव व पशुधन प्रसार अधिकारी गण्डारा कैसरगंज विनोद कुमार पीठासीन अधिकारी तथा विकास अधिकारी हुजुरपुर विजय कुमार वर्मा व उपनिदेशक कृषि कार्यालय के प्रावधिक गु्रप-सी अंकित वर्मा मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। सभी अनुपस्थित मतदान अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।