Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 9 August 2019

*बीकापुर तहसील में पौध रोपण में जुटे लेखपाल, हजारो पौध हुए रोपित*

*बीकापुर तहसील में पौध रोपण में जुटे लेखपाल, हजारो पौध हुए रोपित*

   रिपोर्ट -शंकर यादव (बीकापुर )अयोध्या

वृक्षारोपण महाकुम्भ कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्ष लगाने को लेकर बढी 

भागीदारी ,बीकापुर तहसील के गांवों में लेखपालो, प्रधानों की अगुवाई में पौध रोपण शुरू। छेत्र के खजुरहट, भावपुर, दशरथपुर भदेसर में लेखपाल राम प्रकाश दुवे एवम प्रधान लगवाना शुरू किया पौध। जलालपुरमाफी में लेखपाल व प्रधान मुकेश निषाद नेकिया पौध रोपण। इसके अलावा नगर पंचायत में भीमसिंह, चांदपुर में विकास यादव, चौरे में अवदेश मिश्र, मजरुद्दीनपुर में विनोद पाण्डेय फौजी, लेखपाल सौरभ पांडेय, अजय तिवारी,  दिनेश मिश्र, गिरीश राय, सूर्यभान वर्मा सहित तमाम लेखपाल पौध रोपण के किए गावो में डटे।

No comments:

Post a Comment