*काशी रहस्य*
भगवान भोले शंकर के त्रिशूल पर बशी काशी मे देवाधिदेव महादेव विभिन्न रूपो मे विराजते है और जीव को विभिन्न कष्टो से अपना दर्शन देकर मुक्त कर देते है। ऐसा ही एक रहस्य छिपा है काशी के ऋणहरेश्वर महादेव मंदिर स्थित स्वयंभू शिव लिंग मे।
सब जानते हैं कि इंसान की जिंदगी के तमाम दुख दर्द में से एक है कर्ज का दर्द। शिव की नगरी काशी में भगवान शंकर ऋणहरेश्वर या ऋण मुक्तेश्वर महोदव के रूप में खुद विराजमान होकर लोगों की जिंदगी कर्ज या लोन के कष्ट से मुक्त करते हैं।
*कैसे पंहुचे काशी के ऋणहरेश्वर मंदिर तक*------
बनारस की सबसे बडी मंडी बिसेसरगंज (विशेश्वरगंज) में एक मोहल्ला है मध्यमेश्वर यह
महामृत्युंजय रोड पर है। इसी रोड पर मुश्किल से पच्चीस कदम पर मैदागिन पेट्रोल पम्प की ओर जाने वाले नुक्कड़ पर विराजते हैं ऋणहरेश्वर महादेव या ऋण मुक्तेश्वर महादेव। जिनके सावन मे दर्शन मात्र से आप जिंदगी के तमाम तरह के ऋण से मुक्ति पा सकते हैं। अति प्राचीन इस मंदिर में बाबा ऋण मुक्तेश्वर महादेव स्वयंभू रूप से स्थापित हैं।
कर्ज चाहे कैसा भी हो सरकारी, साहूकारी या पारिवारिक, बस आप बाबा की शरण में आइए और फिर देखिए अपनी जिंदगी में आने वाला बदलाव। बाबा ऋण मुक्तेश्वर महादेव की कृपा से ऐसा कुछ रास्ता निकल आता है कि आप अपने दम पर सारे कर्ज ब्याज सहित चुका सकते है।
No comments:
Post a Comment