*कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुधा सिंह
बल्दीराय विकास खंड के महमूद पुर गाँव स्थिति बाबा दुलदुल दास की कुटी पर रविवार को आयोजित आल्हा गायन सुन श्रोताओं मे जोश भर गया। रायबरेली की प्रसिद्ध आल्हा गायिका काजल सिंह ने जगनिक द्वारा रचित आल्हा खंड काव्य मे वर्णित माडौगढ की लड़ाई का जोशीले अदाज मे गायन किया ,तो हजारों श्रोताओं की जमा भीड की साँसे थमी रह गयी ।
रविवार को आल्हा कार्यक्रम का पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित जयनरायन तिवारी,, भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र, घनश्याम मिश्र आदि विशिष्ठ जनो के साथ समाज सेवी ओ पी सिंह द्वारा फीता काट कर उदघाटन
करने के बाद आल्हा शुरू हुआ।आल्हा गायिका ने जब *माडोगढ की लड़ाई* मे आल्हा ऊदल की युद्ध दक्षता और वीरता
का वर्णन करने वाले गीत की इन लाइनो से शुरूआत की -*एक को मारे दुई मर जाएं तीसरा खौफ खाए मर जाए.*.. तो लोग जोश से भर गये ।इलाके मे किसी महिला आल्हा गायिका द्वारा आल्हा गायन की पूर्व सूचना प्रसारित होने के कारण आल्हा लोकगीत श्रोता प्रेमियों की भारी भीड़ देर शाम तक दुलदुल दास की कुटी पर जमा रही।
*************
No comments:
Post a Comment