कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -वीरेन्द्र सिंह यादव ब्यूरो प्रमुख
भेलसर(अयोध्या)रुदौली में बकरीद(ईदुल अज़हा)का तेवहार शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न हो गया है।
ईद गाह सहित तमाम मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगो ने ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा कर देश की खुशहाली व् अमन चैन क़ायम रहने की दुआएं मांगी।ईद गाह में काफी बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने नमाज़ अदा की।ईदगाह में ईदुल अज़हा की नमाज़ मदरसा जामिया चिश्तिया के मौलाना इंतिखाब आलम साबरी ने अदा कराइ।नमाज़ से पूर्व ईद गाह कमेटी के अध्यक्ष दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां ने अपने सम्बोधन में लोगों को क़ुरबानी का महत्व समझाते हुए लोगों से अपील किया कि दूसरों की भावनाओं का खयाल रखते हुए हर्षोल्लास के साथ तेव्हार मानाएँ और प्रतिबंधित जानवरो पर क़ुरबानी क़तई न कराये,देश के कानून का पालन करे ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव,कोतवाल विश्वनाथ यादव सहित पूरा प्रशासन सक्रिय रहा।
No comments:
Post a Comment