*कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर*
*तिकोनिया पार्क में क्रांति दिवस के रूप में चला धरना*
*राज्यपाल को संबोधित 25 सूत्री मांग पत्र एसडीएम को सौंपा*
➖➖➖➖➖➖➖(सुल्तानपुर) "जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करती हैं" :-डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की इन्हीं बातों का अनुसरण करते हुए समाजवादी पार्टी ने नगर के तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया ।सभी सपाइयों ने एक स्वर में मुद्दा उठाते हुए कहा कि ईवीएम मशीन पर मतदाताओं को भरोसा नहीं -जन विश्वास की बहाली के लिए बैलट से चुनाव आवश्यक है ।बीजेपी राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है ।महिलाओं से छेड़खानी ,बलात्कार के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाया जाए। विद्युत कटौती ,डीजल, पेट्रोल रसोई के दामों में लगातार वृद्धि ।नौजवान और मजदूर बेरोजगारी के शिकार हैं। मंच पर मौजूद 25 सूत्री मुद्दों पर पूर्व विधायक अनूप संडा ,अरुण वर्मा, इसौली के विधायक अबरार अहमद समेत दर्जनों ने गन्ना किसानों के बकाये मूल्य का भुगतान जैसी समस्याओं का ज्ञापन एस डी एम को सौपा।
No comments:
Post a Comment