*कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर*
*_रिपोर्ट -सुधा सिंह_*
जनपद सुलतानपुर विकासखंड धनपतगंज के ग्राम सभा खारा में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बरासिन सुल्तानपुर के शस्य विज्ञान अनुभाग द्वारा चार दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण खरीफ मे तिलहनी फसलों की खेती विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जिसमें सफलता पूर्वक कार्यक्रम को सम्पन कराया गया। इसमे *लगभग 40 किसानों ने* हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के *संयोजक डॉ अशोक कुमार सिंह सह प्राध्यापक(शस्य)एवं के०वी०के० के वरिष्ठ वैज्ञानिक अध्यक्ष डॉ रवि मौर्य ,डॉ रेखा, गौरी शंकर व फार्म मैनेजर चंद्र भान पांडेय* ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए *डॉ सिंह* ने बताया कि खरीफ़ में तिलहनी फसलों जैसे तिल आदि की बुआई कैसे करें।
No comments:
Post a Comment