Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 29 August 2019

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया*डाॅ0 संजय सिंह


>भाजपा मे शामिल होने के बाद प्रथम अमेठी आगमन पर डाॅ0 संजय सिंह एवं उनकी पत्नी पूर्व मंत्री, उ0प्र0 सरकार रानी डाॅ0 अमीता सिंह का हुआ भव्य स्वागत्

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अमेठी 

वृहस्पतिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार मा0 डाॅ0 संजय सिंह एवं उनकी पत्नी पूर्व मंत्री, उ0प्र0 सरकार रानी डाॅ0 अमीता सिंह का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार अमेठी आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। अमेठी जिले में प्रवेश करने पर जगदीशपुर में भाजपा नेता श्री मान्धारा सिंह ने हारीमऊ में अपने सैकडों समर्थकों के साथ उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया । सम्हई ग्राम के पास श्री बेबी सिंह, प्रधान ने सैकडों लोगों के साथ स्वागत किया। 

उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री डा0 अमीता सिंह ने कहा कि 

जब हमने कांग्रेस ज्वाइन किया तब भी भाजपा की सरकार थी। मै पहली बार विधायक भाजपा से हुई, मंत्री भाजपा सरकार में बनी और मेरे लिए यह घर वापसी है। तो पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 संजय सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार से अमेठी ने हमारा स्वागत किया है वह यह दर्शाता है कि किस प्रकार से अमेठी की जनता हमारे साथ खडी है।डाॅ0 संजय सिंह ने आगे कहा कि यह प्रधानमंत्री जी का नया भारत है, जिसने भारत के लिए नासूर बने कश्मीर को 370 की समाप्ति के साथ भारत का अभिन्य अंग बना दिया। पाकिस्तान पहली बार भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस फैसले से बौखलाया हुआ है। प्रधानमंत्री जी ने साफ कर दिया है कि अब बात कश्मीर की नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर की होगी। डाॅ0 संजय सिंह ने कहा कि श्री अमित शाह की प्लानिंग और श्री नरेन्द्र मोदी के भावी फैसलों से अगले चार साल में दुनिया में भारत का सम्मान बढेगा। हम लोग साथ मिलकर के प्रधानमंत्री जी को और भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे।

मंच पर उपस्थिति श्री ओम प्रकाश मिश्र एड0 तथा धीरु तिवारी गौरीगंज एवं श्री जय प्रकाश तिवारी पूर्व प्रमुख भेटुआ, श्री ओ0पी0 दूबे संग्रामपुर, श्री संतोष सिंह गैरिकपुर ने भी जनसभा को सम्बोधित किया।  कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ0 राधेश्याम तिवारी ने किया।
इस अवसर पर जनपद-अमेठी एवं सुलतानपुर के कार्यकर्ता एवं समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment