Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 31 August 2019

*पोषक तत्वों से भरपूर है मशरूम ,मशरूम उत्पादन से मालामाल हो सकते है किसान >डा.रवि प्रकाश*


कंट्री लीडर न्यूज सुलतानपुर 

रिपोर्ट -सुधा सिंह 

  *केवीके वरासिन पर चार दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न* 


    मशरूम का प्रयोग सब्‍जी के रूप में किया जाता है। इसे खुम्‍बी भी कहते है। इसकी कई प्रजातियाँ है ।अन्‍य खुम्बियों की तुलना में ढीगरी सरलता से उगाई जाने वाली प्रजाति है। ढींगरी खुम्‍बी खाने में स्‍वादिष्‍ट, सुगन्धि्त , मुलायम तथा पोषक तत्‍वों से भरपूर होती है। इसमें  वसा तथा शर्करा कम होने के कारण यह मोटापे, मधुमेह तथा रक्‍तचाप से पीड़ित व्‍यक्तियों के लिए आर्दश आहार है ।व्‍यवसायिक रूप से तीन प्रकार की खुम्‍बी उगाई जाती है। बटन खुम्‍बी, ढींगरी  खुम्‍बी तथा धानपुआल खुम्‍बी। तीनों  प्रकार की खुम्‍बी को किसी भी हवादार कमरे या सेड में आसानी से उगाया जा सकता है।ढींगरी खुम्‍बी की खेती मौसम के अनुसार अलग-अलग भागों मे की जाती है। 


आचार्य  नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधौगिक विश्व विधालय कुमारगंज अयोध्या  द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र द्वितीय  बरासिन सुलतानपुर के तत्वधान मे मशरूम उत्पादन पर चार द्विवसीय व्यसायिक प्रशिक्षण का आयोजन  28-31 अगस्त तक किया गया. केन्द्र के  अध्यक्ष   प्रो.रविप्रकाश मौर्य ने उद्घघाटन करते हुए बताया कि
शकाहारियो के लिए मशरुम बहुत उपयोगी है।इसमे प्रोटीन 2.7 8 से 3.94 प्रतिशत, वसा 0.25 से 0.65 रेशा 0.09से  1.67,कार्बोहाईडेट 5,30 ,से 6.28 खनीज लवण .097से 1.26 प्रतिशत पाया जाता है।  ने  ढींगरी मशरूम उगाने की व्यहारिक ज्ञान देते हुए कहा कि ढींगरी मशरूम  की फसल के लिए 20 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान की आवश्यकता  होती है।धान की पु्वाल या गेहूँ के भूसे पर असानी से उगाया जा सकता है। सामान्‍यत: 1.5 किलोग्राम सूखे भूसे  या 6 किलोग्राम गीले भूसे से लगभग एक किलोग्राम ताजी मशरूम  का उत्पादन होता है।

के.वी.के अम्वेडकर नगर के मशरूम  वैज्ञानिक डा. प्रदीप कुमार ने बटन मशरूम पर चर्चा करते हुए बताया कि  इसके लिये कम्पोस्ट तैयार कियाजाता  है जिसके लिये  गेहूँ का भूसा,मुर्गी की खाद, चोकर ,यूरिया,सिगल सुपर फास्फेट, पोटाश, जिप्सम एवं नीम की खली  की आवश्यकता होती है ।एक कुन्टल खाद मे 700 ग्राम स्पान (मशरूम बीज)लगता है। जिससे 15-20 किग्रा.मशरूम  तैयार हो जाता है। अम्बेकर नगर के ही वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.रामजीत ने


 मशरूम के उत्पाद  एवं उसके बिक्रय पर चर्चा किया।केन्द्र के वैज्ञानिक डा.अशोक कुमार सिंह ने मशरूम उत्पादन पर चर्चा किया तथा बताया कि 25 वर्गमीटर के कच्चे मकान या झोपडी मे भी मशरूम उत्पादन किया जा सकता है.श्री गौरीशंकर उद्यान वैज्ञानिक ने सावधानियो पर प्रकाश डाला ।डा.मौर्य 


ने मशरूम मे लगने वालेे कीट बीमारियों से बचाने के उपाय  बताया। डा.रेखा ने मशरूम के विभिन व्यंजन जैसे सब्जी ,सुप, आचार आदि बनाने की विधियाँ बताई। केन्द्र की नव नियुक्त कम्युटर प्रोग्रामर श्रीमती शशि प्रभा अनान , अंशुलिपिक कु० दीपिका विश्वकर्मा प्रशिक्षण मे धनपतगंज,कुड़वार,बल्दीराय दूबेपुर भदैया ,कादीपुर  ब्लाक के विभिन गावो के साथ-साध अयोध्या एवं अम्बेडकर नगर सहित 38 कृषको ने भाग लिया।श्री सहित  कृषक ,कृषक महिलाओ,नवयुवको,एवंनवयुवतियो ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि जि प अध्यक्ष प्रति  शिव कुमार सिह

ने सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र बाटे।

Thursday, 29 August 2019

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया*डाॅ0 संजय सिंह


>भाजपा मे शामिल होने के बाद प्रथम अमेठी आगमन पर डाॅ0 संजय सिंह एवं उनकी पत्नी पूर्व मंत्री, उ0प्र0 सरकार रानी डाॅ0 अमीता सिंह का हुआ भव्य स्वागत्

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अमेठी 

वृहस्पतिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार मा0 डाॅ0 संजय सिंह एवं उनकी पत्नी पूर्व मंत्री, उ0प्र0 सरकार रानी डाॅ0 अमीता सिंह का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार अमेठी आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। अमेठी जिले में प्रवेश करने पर जगदीशपुर में भाजपा नेता श्री मान्धारा सिंह ने हारीमऊ में अपने सैकडों समर्थकों के साथ उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया । सम्हई ग्राम के पास श्री बेबी सिंह, प्रधान ने सैकडों लोगों के साथ स्वागत किया। 

उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री डा0 अमीता सिंह ने कहा कि 

जब हमने कांग्रेस ज्वाइन किया तब भी भाजपा की सरकार थी। मै पहली बार विधायक भाजपा से हुई, मंत्री भाजपा सरकार में बनी और मेरे लिए यह घर वापसी है। तो पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 संजय सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार से अमेठी ने हमारा स्वागत किया है वह यह दर्शाता है कि किस प्रकार से अमेठी की जनता हमारे साथ खडी है।डाॅ0 संजय सिंह ने आगे कहा कि यह प्रधानमंत्री जी का नया भारत है, जिसने भारत के लिए नासूर बने कश्मीर को 370 की समाप्ति के साथ भारत का अभिन्य अंग बना दिया। पाकिस्तान पहली बार भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस फैसले से बौखलाया हुआ है। प्रधानमंत्री जी ने साफ कर दिया है कि अब बात कश्मीर की नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर की होगी। डाॅ0 संजय सिंह ने कहा कि श्री अमित शाह की प्लानिंग और श्री नरेन्द्र मोदी के भावी फैसलों से अगले चार साल में दुनिया में भारत का सम्मान बढेगा। हम लोग साथ मिलकर के प्रधानमंत्री जी को और भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे।

मंच पर उपस्थिति श्री ओम प्रकाश मिश्र एड0 तथा धीरु तिवारी गौरीगंज एवं श्री जय प्रकाश तिवारी पूर्व प्रमुख भेटुआ, श्री ओ0पी0 दूबे संग्रामपुर, श्री संतोष सिंह गैरिकपुर ने भी जनसभा को सम्बोधित किया।  कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ0 राधेश्याम तिवारी ने किया।
इस अवसर पर जनपद-अमेठी एवं सुलतानपुर के कार्यकर्ता एवं समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे।

*हंगामे के बीच संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक सदस्यों ने लगाया शासन पर मनमानी का आरोप*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुधा सिंह 
*नोट-बैठक में खाद्य एवं रसद विभाग,बिजली विभाग,कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग का छाया रहा मुद्दा,नही हुई राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन योजना पर चर्चा*

विकास खण्ड बल्दीराय में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की वार्षिक बैठक हंगामेदार रही।बैठक में विकास,विद्युत, राशनकार्ड का मुद्दा छाया रहा।अधिकारियों द्वारा सन्तोषजनक उत्तर न मिलने पर जनप्रतिनिधियों व नागरिको ने हंगामा किया। *बैठक की अध्यक्षता इसौली विधायक अबरार अहमद* ने की।उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया। *मुख्यातिथि एम एल सी शैलेंद्र प्रताप सिंह* ने अधिकारियों के बैठक के बीच से चले जाने का मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि बैठे हैं अधिकारी चले गये।इससे बैठक का क्या महत्व रह गया।उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी एक चिट्ठी बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जाय।जिससे भविष्य में ऐसा न हो।बैठक में बहुरहवाँ में नवनिर्मित अस्पताल के न चलने,राशनकार्ड में नाम कटने व कार्ड न बनने का मुद्दा छाया रहा।कृषि विभाग ,विद्युत विभाग, आंगनबाड़ी, खाद्य एवं रशद, स्वास्थ्य विभाग व पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने अपने विभाग में संचालित जनउपयोगी कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।बीही निवासी डॉ अजय पासी ने ब्लाक पर पशुपालन विभाग के किसी चिकित्सक के नियुक्त न होने का मुद्दा उठाया।ग्रामसभा गौराबरामऊ प्रधान मुख्तार अली,चक्कारी भीट प्रधान प्रदीप यादव, भवानीगढ़ प्रधान कृष्ण कुमार यादव ने बल्दीराय में गेहूं/धान क्रय केंद्र को पुनः बल्दीराय में खोले जाने की मांग की।बैठक में प्रमुख रज्जब अली,इसौली प्रधान साकिर अब्बास, हलियापुर प्रधान प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह गब्बर,अकील खान,कृष्ण राम यादव प्रधान प्रतिनिध,बजरंग सिंह प्रधान प्रतिनिधि,सोनू प्रधान, सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।प्रमुख प्रतिनिधि रवींद्र प्रताप सिंह व खण्ड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। विकास खण्ड बल्दीराय के बड़े बाबू राज कुमार यादव ने बैठक का संचालन किया।

Sunday, 25 August 2019

*बाप दाँव माडौ मा लेबै, तब छाती कै डाह बुताय*


*कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट -सुधा सिंह 

बल्दीराय विकास खंड के महमूद पुर गाँव  स्थिति बाबा दुलदुल दास की कुटी पर रविवार को आयोजित आल्हा गायन सुन श्रोताओं मे जोश भर गया। रायबरेली की प्रसिद्ध आल्हा गायिका काजल सिंह  ने जगनिक द्वारा रचित आल्हा खंड काव्य मे वर्णित माडौगढ की लड़ाई का जोशीले अदाज मे गायन किया ,तो हजारों श्रोताओं की जमा भीड की  साँसे थमी रह गयी ।
रविवार को आल्हा कार्यक्रम का पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित जयनरायन तिवारी,, भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र, घनश्याम मिश्र  आदि विशिष्ठ जनो के साथ समाज सेवी ओ पी सिंह द्वारा फीता काट कर उदघाटन 

करने के बाद  आल्हा शुरू हुआ।आल्हा गायिका ने जब *माडोगढ की लड़ाई* मे आल्हा ऊदल की युद्ध दक्षता और वीरता




का वर्णन करने वाले गीत की इन लाइनो से शुरूआत की -*एक को मारे दुई मर जाएं तीसरा खौफ खाए मर जाए.*.. तो लोग जोश से भर गये ।इलाके मे किसी महिला आल्हा गायिका द्वारा आल्हा गायन की  पूर्व सूचना प्रसारित होने के कारण आल्हा लोकगीत श्रोता प्रेमियों की भारी भीड़ देर शाम  तक दुलदुल दास  की कुटी पर जमा रही।


*************

*महिला आल्हा गायिका काजल सिंह की पूर्व मंत्री जयनरायन तिवारी ने की तारीफ*>

 और  कहा कि* मैंने पहली बार किसी महिला को आल्हा गायिकी करते हुए देखा और सुना है  जो इतने जोशऔर लगन से आल्हा गा रही हैं। जो कि काफी काबिले तारीफ है* इसी कड़ी में कार्यक्रम को *भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र* ने भी संबोधित किया।


Tuesday, 13 August 2019

*रुदौली में हर्षोल्लास से मनाई गई बकरीद*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 
रिपोर्ट -वीरेन्द्र सिंह यादव ब्यूरो प्रमुख 
भेलसर(अयोध्या)रुदौली में बकरीद(ईदुल अज़हा)का तेवहार शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न हो गया है।

ईद गाह सहित तमाम मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगो ने ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा कर देश की खुशहाली व् अमन चैन क़ायम रहने की दुआएं मांगी।ईद गाह में काफी बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने नमाज़ अदा की।ईदगाह में ईदुल अज़हा की नमाज़ मदरसा जामिया चिश्तिया के मौलाना इंतिखाब आलम साबरी ने अदा कराइ।नमाज़ से पूर्व ईद गाह कमेटी के अध्यक्ष दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां ने अपने सम्बोधन में लोगों को क़ुरबानी का महत्व समझाते हुए लोगों से अपील किया कि दूसरों की भावनाओं का खयाल रखते हुए हर्षोल्लास के साथ तेव्हार मानाएँ और प्रतिबंधित जानवरो पर क़ुरबानी क़तई न कराये,देश के कानून का पालन करे ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव,कोतवाल विश्वनाथ यादव सहित पूरा प्रशासन सक्रिय रहा।

Sunday, 11 August 2019

*फोटोग्राफी दिवस पर प्रदर्शनी का प्रयागराज मे हुआ आयोजन*

-सम्मानित हुये छायाकार
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क प्रयागराज 

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र सिविल लाइंस प्रयागराज में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध छायाकारों द्वारा ओपन थीम पर आयोजित प्रदर्शनी का  आयोजन 

हुआ।मुख्य अतिथि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने फोटो ग्राफी का अवलोकन किया 
और श्रेष्ठ सहयोगियों को सम्मानित किया l 

Saturday, 10 August 2019

किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


*कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर* 

*_रिपोर्ट -सुधा सिंह_* 

 
 जनपद सुलतानपुर विकासखंड धनपतगंज के ग्राम सभा खारा में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बरासिन सुल्तानपुर  के शस्य  विज्ञान अनुभाग द्वारा चार दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण खरीफ मे तिलहनी फसलों की खेती विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जिसमें सफलता पूर्वक कार्यक्रम को सम्पन कराया गया। इसमे *लगभग 40 किसानों ने* हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के *संयोजक डॉ अशोक कुमार सिंह सह प्राध्यापक(शस्य)एवं के०वी०के० के वरिष्ठ वैज्ञानिक अध्यक्ष डॉ रवि मौर्य ,डॉ रेखा, गौरी शंकर व फार्म मैनेजर चंद्र भान पांडेय* ने हिस्सा लिया।
     कार्यक्रम का संचालन करते हुए *डॉ सिंह* ने बताया कि खरीफ़ में तिलहनी फसलों जैसे तिल आदि की बुआई कैसे करें।

कार्यक्रम में  *डॉ आर० पी० मौर्य ने जैविक विधि* से खेती करने के बारे में बताया।

       कार्यक्रम में *किसान रामलोचन,शेषमणि शुक्ला, रामकेवल विश्वकर्मा, लल्लन,राघवेंद्र सिंह,सूबेदार पांडेय* सहित तमाम किसान मौजूद रहे।


*प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को हुआ ड्रेस वितरण*

*प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को हुआ ड्रेस वितरण*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर  (बल्दीराय )
रिपोर्ट - सुधा सिंह 
शिक्षा क्षेत्र बल्दीराय के प्राथमिक विद्यालय पूरे फत्ते भरसैयां में आज छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरण किया गया।
प्रधानाध्यापक शिवा जी यादव ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार के निर्देशानुसार ड्रेस वितरण किया गया। विद्यालय में कुल सत्तर बच्चों  का नामांकन किया गया है।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकार की मंशा है कि हर बच्चा पढ़े और शिक्षा में समानता हो।
इस मौके पर सहायक अध्यापक धनञ्जय सिंह,शिक्षा मित्र शिवकुमार,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष साहबदीन प्रजापति सहित बच्चे उपस्थित थे।

Friday, 9 August 2019

*समाजवादी पार्टी ने मौजूदा सरकार पर लगाए आरोपों की झड़ी*


*कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर* 

*तिकोनिया पार्क में क्रांति दिवस के रूप में चला धरना*


*राज्यपाल को संबोधित 25 सूत्री मांग पत्र एसडीएम को सौंपा*

➖➖➖➖➖➖➖
(सुल्तानपुर) "जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करती हैं" :-डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की इन्हीं बातों का अनुसरण करते हुए समाजवादी पार्टी  ने नगर के तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया ।सभी सपाइयों ने एक स्वर में मुद्दा उठाते हुए कहा कि ईवीएम मशीन पर मतदाताओं को भरोसा नहीं -जन विश्वास की बहाली के लिए बैलट से चुनाव आवश्यक है ।बीजेपी राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है ।महिलाओं से छेड़खानी ,बलात्कार के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाया जाए। विद्युत कटौती ,डीजल, पेट्रोल रसोई के दामों में लगातार वृद्धि ।नौजवान और मजदूर बेरोजगारी के शिकार हैं। मंच पर मौजूद 25 सूत्री मुद्दों पर पूर्व विधायक अनूप संडा ,अरुण वर्मा, इसौली के विधायक अबरार अहमद समेत दर्जनों ने गन्ना किसानों के बकाये मूल्य का भुगतान जैसी समस्याओं का ज्ञापन एस डी एम को सौपा।

*मानव और पर्यावरण सुरक्षा के लिये पेड़ लगाना जरूरी है-एआरटीओ माला बाजपेई*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

 एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई की प्रेरणा से प्राथमिक विद्यालय अमहट सुल्तानपुर में पौध रोपित किए गए जिसमें विद्यालय के बच्चों ने प्रत्येक पौध पर अपना नाम लिखकर पौध को रोपित किया और बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक ने पौध की सुरक्षा और संरक्षा के लिए शपथ लिया।         
    ए आरटीओ प्रशासन माला वाजपई  ने कहा पेड़ मनुष्य को अपने जीवन में पौध अवश्य लगाना चाहिए पेड़ से शुद्ध वायु फल मिलते के साथ साथ वातावरण हमेशा शुद्ध रहता हैं इसलिए मनुष्य को पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षा के लिए अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए

*बीकापुर तहसील में पौध रोपण में जुटे लेखपाल, हजारो पौध हुए रोपित*

*बीकापुर तहसील में पौध रोपण में जुटे लेखपाल, हजारो पौध हुए रोपित*

   रिपोर्ट -शंकर यादव (बीकापुर )अयोध्या

वृक्षारोपण महाकुम्भ कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्ष लगाने को लेकर बढी 

भागीदारी ,बीकापुर तहसील के गांवों में लेखपालो, प्रधानों की अगुवाई में पौध रोपण शुरू। छेत्र के खजुरहट, भावपुर, दशरथपुर भदेसर में लेखपाल राम प्रकाश दुवे एवम प्रधान लगवाना शुरू किया पौध। जलालपुरमाफी में लेखपाल व प्रधान मुकेश निषाद नेकिया पौध रोपण। इसके अलावा नगर पंचायत में भीमसिंह, चांदपुर में विकास यादव, चौरे में अवदेश मिश्र, मजरुद्दीनपुर में विनोद पाण्डेय फौजी, लेखपाल सौरभ पांडेय, अजय तिवारी,  दिनेश मिश्र, गिरीश राय, सूर्यभान वर्मा सहित तमाम लेखपाल पौध रोपण के किए गावो में डटे।

Friday, 2 August 2019

*कर्ज से मुक्ती दिलाते है काशी के ऋणहरेश्वर महादेव *

  *काशी रहस्य* 


                *ऋणहरेश्वर महादेव*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क वाराणसी 

प्रस्तुती हनुमान तिवारी 

भगवान भोले शंकर  के त्रिशूल पर बशी काशी मे देवाधिदेव महादेव विभिन्न रूपो मे विराजते है और जीव को  विभिन्न कष्टो से अपना दर्शन देकर मुक्त कर देते है। ऐसा ही एक रहस्य छिपा   है   काशी       के ऋणहरेश्वर महादेव मंदिर स्थित स्वयंभू शिव लिंग मे।



सब जानते हैं कि इंसान की जिंदगी के तमाम दुख दर्द में से एक है कर्ज का दर्द।  शिव की नगरी काशी में भगवान शंकर ऋणहरेश्वर या ऋण मुक्तेश्वर महोदव के रूप में खुद विराजमान होकर लोगों की जिंदगी कर्ज या लोन के कष्ट से मुक्त करते हैं।

*कैसे पंहुचे काशी के ऋणहरेश्वर मंदिर तक*------

बनारस की सबसे बडी मंडी   बिसेसरगंज (विशेश्वरगंज) में एक मोहल्ला है मध्यमेश्वर यह
महामृत्युंजय रोड पर है। इसी रोड पर मुश्किल से पच्चीस कदम पर मैदागिन पेट्रोल पम्प की ओर जाने वाले नुक्कड़ पर विराजते हैं ऋणहरेश्वर महादेव या ऋण मुक्तेश्वर महादेव। जिनके सावन मे दर्शन मात्र से आप जिंदगी के तमाम तरह के ऋण से मुक्ति पा सकते हैं। अति प्राचीन इस मंदिर में बाबा ऋण मुक्तेश्वर महादेव स्वयंभू रूप से स्थापित हैं। 
कर्ज चाहे कैसा भी हो सरकारी, साहूकारी या पारिवारिक, बस आप बाबा की शरण में आइए और फिर देखिए अपनी जिंदगी में आने वाला बदलाव। बाबा ऋण मुक्तेश्वर महादेव की कृपा से ऐसा कुछ रास्ता निकल आता है कि आप अपने दम पर सारे कर्ज ब्याज सहित चुका सकते है। 

नोट-जब भी आप महादेव के इस शिवलिंग का दर्शन करने जाये तो पूजा के लिये शिव लिंग पर हल्दी की गाँठ  पीला वस्त्र  पीला फूल ही चढाये आप का मनोरथ निश्चय ही पूरा होगा ।

Thursday, 1 August 2019

*राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराईच के प्रथम् सत्र का दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारम्भ*

*राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराईच के प्रथम् सत्र का दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारम्भ*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क बहराईच 
नवनिर्वित  'राज्य चिकित्सा महाविद्यालय- बहराईच' में छात्रों के प्रथम सत्र  का राज्य मंत्री  (स्वतंत्र प्रभार)बेशिक शिक्षा एव बाल विकास पुष्टाहार मंत्री अनुपमा जायसवाल


  ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारम्भ किया । और सभी को नवीन सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनंत शुभकामनाएं भी दी।