Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 6 June 2019

*काशी में सड़क पर उतरीं ट्रेनी महिला पुलिसकर्मी, और किया अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन,


कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क वााराणसी 

बुधवार की सुबह अव्यवस्था से परेशान ट्रेनी महिला पुलिस कर्मियों ने कचहरी-पांडेयपुर मार्ग पर चक्काजाम के साथ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।  जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पुलिस मैनुअल का हवाला देकर उन्हें समझाया अौर बताया कि ऐसा करने पर नौकरी  जा सकती है। 




पश्चिम यूपी से 15 दिन के लिए प्रयागराज में प्रशिक्षण लेकर एक जून को 347 महिला पुलिसकर्मी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास में ट्रेनिंग के लिए पहुंची थीं। धरना कर रहीी  महिला पुलिसकर्मियों का आरोप था कि पुलिस लाइन में महिलाओं की सुरक्षा का कोई इंतजाम नही है। सोमवार व मंगलवार को कुछ युवकों ने छेड़खानी का प्रयास भी किया। आरआई से शिकायत केे बाद भी  कोई कार्यवाही नही हुई  हुुुई तो महिलाओंं   नेे धरनाा शुुुरू कर दिया। उनका यह यह भी कहनााहैै किि  बैरक की खिड़कियां खुली हैं। लाइट-पंखा ठीक नही है। पीने के लिए पानी भी दूर से लाना पड़ता है।  सुरक्षा गेट नहीं है। खाने के लिए बैरक से बाहर लाइन लगाकर मेस से खाना लेना पड़ता है। इस दौरान भी उन्हें परेशानी होती है।

महिला पुलिसकर्मियों के सड़क पर उतरने की सूचना मिलते ही अन्य अधिकारियों के साथ ही एसएसपी आनन्द कुरकर्णी भी पहुचे और पुलिस मैनुअल अौर अनुशासन का हवाला देकर उन्हें बैरक में ले जाकर समझाया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने सारी बातों को सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment