Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 21 May 2019

*जायदात के लिये दामाद ने की ससुर की हत्या*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 


  *जायदात के लिये दामाद ने की ससुर की हत्या*


*पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया खुलासा*

*स्वाट टीम प्रभारी रतन शर्मा व कादीपुर पुलिस के द्वारा जल्द खुलासा करने पर एसपी ने की प्रशंसा,*        


रिपोर्ट -कैलाश उपाध्याय 

सुल्तानपुर । कादीपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर नोनौरा ग्राम सभा में रात में सोते वक्त एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मृतक श्री राज यादव के दमाद ने कादीपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखवाया था ,जिस के संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कादीपुर थाना पुलिस को व स्वाट टीम प्रभारी रतन शर्मा को घटना के खुलासे के लिए निर्देश जारी किया था । उसी संबंध में स्वाट टीम प्रभारी रतन शर्मा कादीपुर पुलिस फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर मलिकपुर नोनौरा ग्राम सभा में रात में हुए बुजुर्ग श्री राज यादव की हत्या की घटना से संबंधित मुखबिर की सूचना पर  जानकारी मिली कि आरोपी गण घर पर मौजूद हैं । और कहीं भागने के फिराक में हैं ,ऐसे में कादीपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह मय हमराही फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी रतन शर्मा के साथ गोविंना सरैया के पास गाड़ी लेकर पहुंचे गाड़ी वहीं छोड़ कर घर के पास पहुंचे तो उक्त दो व्यक्ति हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर बैठे मिले पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के साथ छुपते छुपाते हुए आरोपी गण के पास पहुंचने ही वाले थे की पुलिस को देख आरोपी युवक भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर दोनों को पकड़ लिया पकड़े गए लोगो से कड़ाई से पूछताछ करते हुए पता चला कि मृतक श्री राज यादव के हत्या कोई और नहीं उनके ही दमाद के द्वारा की गई है । मृतक श्री राज यादव के कोई पुत्र नहीं है उनके तीन लड़कियां हैं जिसमें दो लड़कियों की शादी एक ही परिवार में हुई है मृतक श्री राज की जमीन जाय जात तीन लड़कियों में बराबर बराबर बांट देने के लिए कई बार कहा गया किंतु लड़कियों के कारण श्री राज यादव ने हिस्सा व पैसा देने से आनाकानी करते रहे जिसके दौरान आरोपी दमाद का दूसरा भाई दिल्ली में डबल मर्डर के इल्जाम में जेल में बंद है । जिसकी जबानत अथवा पैरवी में खर्च हेतु दूसरे दमाद ने अपने ससुर से पैसों की मांग की लेकिन मृतक ने पैसा देने से मना कर दिया इसी रंजिश में दमाद ने ससुर को मौत के घाट उतार दिया वहीं पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल फावड़ा व हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है ।

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पत्रकार वार्ता के दौरान उक्त घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कादीपुर क्षेत्र के मलिकपुर नोनौरा ग्राम सभा में बीती रात बुजुर्ग की हत्या करने में प्रयुक्त समान को बरामद कर लिया गया है उक्त घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment