कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिंदौली गांव में कैची से वार कर दूल्हे की निर्मम हत्या किए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर छानबीन में जुटी है वहीं दूसरी ओर गांव छावनी में तब्दील हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना क्षेत्र के महुलारा गांव निवासी रामदयाल कोरी के बेटे 21 वर्षीय सुरेंद्र कुमार की शादी कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिंदौली निवासी सीताराम कोरी के बेटी पिंकी के साथ तय हुई थी और रविवार 12 मई शाम बारात भी पहुंची थी। देर रात द्वार पूजा के कार्यक्रम के उपरांत बाराती भोजन कर रहे थे इसी बीच दूल्हे को भी भोजन कराने की व्यवस्था बनाई गई lरात करीब 12 बजे दूल्हा सुरेंद्र कुमार अपने एक रिश्तेदार तथा चचेरे छोटे भाई के साथ भोजन के लिए बैठा। पत्तल में भोजन परोसा जा रहा था कि दूल्हा अपने रिश्तेदार युवक के साथ लघुशंका करने घर के बगल चला गया ।अभी वह लघुशंका कर ही रहा था कि तीन युवक उसके पास पहुंच गए और चाकू से दूल्हे पर हमला बोल दिया। यूवको के हमले में दुल्हा लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा।दूल्हे के साथ मौजूद उसके रिश्तेदार ने दौड़ाकर पिंटू नामक युवक को पकड़ भी लिया। इतने में हड़कंप मच गया ।ग्रामीणों ने आनन-फानन में लहूलुहान दूल्हे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा पहुंचाया जब तक डॉक्टर प्राथमिक उपचार करके दूल्हे को जिला अस्पताल रेफर करते तब तक दूल्हे की मौत हो चुकी थी।
उधर घटना की जानकारी पाकर मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थाना कुमारगंज खंडासा और इनायत नगर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई इसके अलावा एक कंपनी पीएसी के सशस्त्र जवान भी गांव पहुंच गए देखते ही देखते तिदौली गांव छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ घटना के बाद आरोपियों को की धरपकड़ शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment