कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
*धनपतगंज* ।थाना क्षेत्र कूरेभार के पूरे निधऊ पुरवा गाँव मे सोमवार की रात छत के रास्ते एक घर मे दाखिल अज्ञात चोर लाखो रूपये के जेवरात सहित ढेर सारे कीमती सामान पार कर जाने मे सफल रहे।सुबह परिवार को इसकी जानकारी हुई।पीडित ने चोरी की सूचना 100डायल पुलिस के साथ थाना पुलिस को दी है।
घटना के मुताबिक गाँव निवासी राम नरेश यादव का पूरा परिवार गहरी नीद सोया था।तभी अज्ञात चोर मकान की बाहरी दीवार के सहारे छत के रास्ते आँगन मे पंहुचे और अलग अलग तीन कमरो मे सोये परिवारी जनो को कमरो मे लगे फाटक को बाहर से सिटकनी लगा बंद कर दिया और अलग कमरे मे रखी एक अटैची और लोहे के बक्शे मे रखा सोने का झुमका (2)जोडी,तीन सोने की अंगूठी ,(2)सोने की जंजीर ,सोने का लाकेट(1),सोने की नाक की कील(1 ),चाँदी का ( 1) पावजेव,चाँदी की पायल(1)जोडी तथा साथ मे कीमती कपडा व अन्य सामान मय बक्शा सहित उठा ले गये।सुबह जागने पर कमरे मे बिखरा सामान देख परिवार के लोग सन्न रह गये।खोजबीन के दौरान घर से थोडी दूर पर बाग मे टूटा बक्शा व जेवरात के खाली पडे डिब्बे और कुछ सामान बिखरा पडा मिला ।पीडित ने इसकी सूचना 100 डायल पुलिस सहित थाना पुलिस को दी ।और चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिये चोरी गये सामानो की लिस्ट के साथ लिखित तहरीर दी है।
No comments:
Post a Comment