*कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या*
*रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख*
*_जनपद अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार सिंह सिसौदिया के कुशल नेतृत्व में सीओ सिटी अरविंद कुमार चौरसिया के पर्यवेक्षण में में कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली।कोतवाली नगर पुलिस इधर कुछ दिनों से नगर में सक्रिय आटो लिफ्टर गिरोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद किया।
इस बात का खुलासा बुधवार को कोतवाली नगर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार सिंह सिसौदिया ने किया_*।
उन्होंने बताया कि गत दिनों थाना कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमा के मुताबिक आधा दर्जन बाइको को आटो लिफ्टरो ने ढीली लाक होने के चलते पार कर दिया। जिसे गंभीरता पूर्वक से लेते हुये पुलिस अधीक्षक नगर ने सीओ सिटी अरविंद कुमार चौरसिया के पर्यवेक्षण में टीम का गठन कर शीघ्र से शीघ्र इस चोरी का खुलासा करने का निर्देश दिया। जिसका नतीजा यह निकला कि महज कुछ ही दिनो में इसका खुलाशा पुलिस ने कर इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो व आधा दर्जन चोरी के बाइक को बरामद किया। पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सिसौदिया ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियो की पहचान अनीश कुमार पुत्र छेदी लाल निवासी कन्दैला खड़कपुर सरियावा चौराहा थाना पूराकलन्दर व लालबाबू पुत्र छेदराम निवासी खेमपुर गोशाईगंज थाना भीटी अम्बेडकरनगर व वर्तमान निवासी लोको कालोनी अयोध्या के रुप में हुई।इन लोगों का काम बाइको के ढीली लाक में दूसरी चाभी लगाकर बाइक चुराना रहता था।इसमें एक आरोपी लालबाबू लोको में नौकरी करता है।
No comments:
Post a Comment