कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क पुणे
रिपोर्ट -एल के तिवारी
पुणे के बांधों में इस महीने के अंत तक पुणेकरों को पेयजल आसानी से दिया जा सके इतना पानी उपलब्ध है, जहां तक बात उसके बाद की स्थिति की है तो मौसम विभाग और अन्य स़्त्रोतों से जो जानकारी उपलब्ध हुई है उसके अनुसार इस महीने की 17 से 22 तारीख तक पुणे और आस-पास के इलाके में झमाझम बारिश होने वाली है। इसलिए पुणेकरों को पेयजल के लिए चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। यह मत आज एक संवाददाता सम्मेलन में पुणे के नए पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने व्यक्त किया।
पुणे के पालक मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद चंद्रकांत पाटिल आज पुणे में पहली बार प्रेस व मीडिया से मुखातिब हुए थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भाजपा की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। संवाददाता सम्मेलन में पुणे के पूर्व पालक मंत्री व मौजूदा सांसद गिरीश बापट, राज्यमंत्री दिलीप कांबले, पुणे मनपा सदन नेता श्रीनाथ भिमाले आदि प्रमुख नेता उपस्थित थे।अपने संबोधन में अगला विषय लेते हुए पालकमंत्री पाटिल ने कहा कि मुझे जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार पुणे में मेट्रो
के पहले चरण का शुभारंभ 26 जनवरी 2020 को हो जाएगा। इसके लिए हम पूरा प्रयास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देशित कर रहे हैं कि पुणे मेट्रो के लिए जहां भी अडचन आ रही हो उन स्थानों पर खुद जाएं और संबंधित समस्या का निस्तारण प्रमुखता से करंे।
पुणे व कोल्हापुर में से किस जगह उच्च न्यायालय की खंडपीठ के लिए उनका प्रयास रहेगा जब इस आशय का सवाल पत्रकारांे ने पाटिल से पूछा तो उन्हांेने कहा कि यह पालकमंत्री के नाते न तो मेरा विषय है और न ही राज्य सरकार का ही इससे कोई सीधा संबंध है। यह मुंबई हाईकोर्ट पर निर्भर करता है कि वह खंडपीठ के लिए पुणे का चयन करता है या कि कोल्हापुर का, हां इसके लिए जिन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता होगी उसे देने का हमारा पूरा प्रयास होगा, उसमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
भाजपा के पुणे संगठन पर ध्यान देने संबंधी एक सवाल के जवाब में पाटिल ने कहा कि मेरे उपर प्रशासनिक जिम्मेदारी है। मैं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करूंगा। स्थानीय संगठन और राजनीति के संबंध में यदि स्थानीय नेता ही ध्यान दें तो ज्यादा बेहतर होगा। पाटिल ने कहा कि इसके लिए गिरीश बापट व अन्य वरिष्ठ स्थानीय नेता हैं जो पुणे भाजपा पर मुझसे अधिक ध्यान दे सकते हैं।
No comments:
Post a Comment