Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 13 June 2019

*वरिष्ठ पत्रकार, प्रख्यात चिंतक राजनाथसिंह' सूर्य'के निधन पर सी एम योगी आदित्य नाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क लखनऊ 

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सदस्य, प्रख्यात चिंतक और विचारक राजनाथ सिंह सूर्य   
 का लखनऊ स्थित आवास पर आज सुबह तड़के निधन हो गया। वह अयोध्या जनपद के जनौरा मोहल्ले के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। राजनाथ सिंह सूर्य पेशे से पत्रकार भी थे। राजनाथ सिंह सूर्य ने समाज की सेवा के लिए जीवन पर्यंत सेवा भाव की भावना रखते हुए अपना देहदान भी केजीएमयू को कर दिया था। जिसते चलते उनका मृत शरीर आज उनके निवास स्थान से केजीएमयू जाएगा।
_

सीएम योगी ने जताया दुख


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व राज्य सभा सांसद राजनाथ सिंह सूर्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दिवंगत के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राजनाथ सिंह सूर्य ने हमेशा जन सरोकारों को प्राथमिकता दी।
_

कंट्री लीडर समाचार पत्र परिवार ने जताया दुःख 

समाचार पत्र के सम्पादक अविरल तिवारी ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि आपकी लेखनी और सोच से हमेशा समाज को  सही दिशा मिली । आप के सामाजिक योगदान को भुलाया नही जा सकता है।
_

पुुुणे सेे प्रकाशित होने वाले हििन्दी समाचार पत्र  भगीरथ  प्रयास के सम्पादक लवकुश तिवारीी नेे गहरा दुुःख व्यक्त करतेे हुुये कहा कििआप प्रखर चिंतक रहे ।जिनकी कमी हमेशाा रहेगी।

No comments:

Post a Comment