कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सदस्य, प्रख्यात चिंतक और विचारक राजनाथ सिंह सूर्यका लखनऊ स्थित आवास पर आज सुबह तड़के निधन हो गया। वह अयोध्या जनपद के जनौरा मोहल्ले के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। राजनाथ सिंह सूर्य पेशे से पत्रकार भी थे। राजनाथ सिंह सूर्य ने समाज की सेवा के लिए जीवन पर्यंत सेवा भाव की भावना रखते हुए अपना देहदान भी केजीएमयू को कर दिया था। जिसते चलते उनका मृत शरीर आज उनके निवास स्थान से केजीएमयू जाएगा।
_
सीएम योगी ने जताया दुख
_
कंट्री लीडर समाचार पत्र परिवार ने जताया दुःख
समाचार पत्र के सम्पादक अविरल तिवारी ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि आपकी लेखनी और सोच से हमेशा समाज को सही दिशा मिली । आप के सामाजिक योगदान को भुलाया नही जा सकता है।
_
No comments:
Post a Comment