*आखिर कब खत्म होगा सरकारी सिंचाई संशाधनो के व्यवस्था सुधार मे भ्रष्टाचार *
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -कैलाश उपाध्याय
> माईनरो की सिल्ट सफाई के नाम पर दरसाल हो रहा है लाखों का खेल।
>क्षेत्र मे शारदा सहायक खंड 16 से निकले रजवहोऔर माईनरो मे टेल तक नही पंहुच रहा पानी।
धनपतगंज ।नहर सिचाई विभाग के कारनामे से आजिज आ चुके है रामनगर -पंडरे माईनर कमांड एरिया के किसान । दशकों गुजर गया इस माईनर मे लोगों को टेल तक दौडता पानी देखे।
विकास खंड बल्दीराय के रामनगर के पास शारदा सहायक नहर खंड 16 की दोहरी नहर प्रणाली से निकले इस माईनर की लम्बाई तकरीबन 9किमी है।बताते चले इस माईनर की कमांड एरिया के राम नगर ,गदियाना,बहुरावा,समरथपुर, सतहरी ,बिछौरा,पीरो सरैय्या, ब्रहमौली,पंडरे जैसी दर्जनो ग्राम पंचायत के किसानो के खेतों की सिचाई का यही एक सहारा है। विभागीय गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते इस माईनर मे महज 5किमी तक ही पानी दौड पाता है ।सरैय्या से लेकर पंडरे टेल तक तो पानी दशको से नही दौड सका है। हालाँकि विभाग के अधिकारी पिछले 10सालों से माईनर में पानी दौड़ाने के लिये सिल्ट सफाई के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि माईनर का पानी सिर्फ कागजों तक ही सीमिति है। इन नहरों में सिर्फ धूल ही उड़ रही है। सरैय्या (पीरो) के आगे पंडरे तक महत्व हीन बन चुके माईनर मे बडी बडी झाडियो और सिल्ट जमाव के साथ माईनर के अस्तित्व पर ही सवाल खडा हो गया है।धान की नर्सरी डालने के लिये किसानों को बूँद भर पानी नही मिल पा रहा है। काश्तकार अपनी फसल सिचाई को लेकर प्राईवे सिचाई संशाधनो के भरोसे है अथवा बर्षा के भरोसे । ग्रामीणो की जिला प्रशासन से माँग है कि माईनर की सिल्ट सफाई के साथ टेल तक पानी पंहुचाया जाय जिससे किसानों की फसल को पानी मिल सके।
No comments:
Post a Comment