कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -कैलाश उपाध्याय
सुलतानपुर 30 जून, उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं/बलिकाओं की सुरक्षा जागरुकता के लिए जुलाई अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए एक कार्यशाला का आयोजन आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार मे किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार द्वारा किया गया। एसपी श्री कुमार द्वारा शासन के इस विशेष अभियान के लिए सुलतानपुर के समस्त थानो मे गठित सभी 16 टीमों को सम्बोधित करते हुए अभियान की मंशा से सभी को अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यशाला में महिलाओं/बलिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस को विशेष प्रयास करने तथा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश सभी सम्बन्धित को दिये गये। उन्होंने महिलाओं/बलिकाआंे के सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे जागरुकता अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी व सम्बन्धित थानाध्यक्षों को भी गम्भीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिये जायें। इसी क्रम में कार्यशाला का आयोजन कर आप लोगों को शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के बारें में अवगत कराया जा रहा है। इसकों सभी गम्भीरता से लेंगे।कार्यशाला का संचालन नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधिकारी (ग्रामीण) शिवराज द्वारा किया गया और इस अभियान के लिए प्राप्त पम्पलेट के माध्यम से सभी टीमो को प्रशिक्षित किया गया । महिला थाना अध्यक्ष मंजू देवी द्वारा सभी टीमो को बलिकाओ के साथ संवेदनशील होकर मित्रवत व्यवहार करते हुए आपसी वार्तालाप के माध्यम से जागरुक किए जाने पर बल दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर द्वारा बलिकाओ को आत्मसुरक्षा के सम्बन्ध मे जागरुक करते हुए टिप्स बताए गये।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय द्वारा शासन के दिशा निर्देशों की जानकारी दी गयी और उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक टीम मे महिला एवं बाल कल्याण की तरफ से एक सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहेगें। सभी टीमो द्वारा कृत कार्यवाही की समीक्षा की जाने की आवश्यकता व्यक्त की गई । कार्यशाला का समापन उपजिलाधिकारी कादीपुर जयकरन व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुलतानपुर द्वारा किया गया।
समापन के दौरान अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुलतानपुर श्रीमती सुमन खरे द्वारा एक छोटी बलिका को मिठाई खिलाकर बलिका सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता करते हुए अभियान की सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त कर की गई। कार्यशाला के माध्यम से सभी जागरुकता टीमो को कार्य योजना का अनुपालन करते हुए निर्धारित तिथि व समय पर सम्बन्धित विद्यालय मंे पहुंचकर जागरुक करते हुए अभियान को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी गयी।
कार्यशाला मे जिला प्रोबेशन अधिकारी/बाल संरक्षण अधिकारी विनोद राय व जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष व सदस्यगण तथा जनपद की समस्त महिला पुलिस अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment