Breaking News
दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु
* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...
Thursday, 20 May 2021
डीएम द्वारा कोविड-19 के कार्यों की सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक।
जिलाधिकारी ने कोविड एल-2 हास्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट में स्थापित कराये जा रहे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर यथाशीध्र प्रारम्भ कराने का दिया निर्देश।
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 20 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय अमहट में कोविड-19 के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में डीएम ने विभागीय अधिकारियों/ चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को हॉस्पिटल में हर सुविधा दी जाय तथा उनके खान-पान व उपचार एवं साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए। यदि किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़े तो उन्हें तत्काल ऑक्सीजन व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।
बैठक के पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने सीएमओ ऑफिस के सामने परिसर में हुई बरसात के कारण जल भराव तथा कराये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। उन्होंने तत्पश्चात कोविड एल-2 हास्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट में स्थापित कराये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र ऑक्सीजन प्लांट प्रारम्भ करायें, ताकि मरीजों की आवश्यकतानुसार उन्हें तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ0 राधा बल्लभ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 जय सिंह, डाॅ0 लालजी, डाॅ0 आदित्य दूबे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment