*डीएम ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु की समीक्षा बैठक।*
कंट्री लीडर न्यूज
सुलतानपुर 19 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बुधवार के पूर्वान्ह में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम/बचाव के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड-19 पाजिटिव मरीजों को एल-1 व एल-2 हास्पिटल में एडमिट किया जाय तथा उनका समुचित उपचार एवं देखभाल बेहतर ढंग से किये जायें। होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं, उन्हें आॅक्सीजन की कमी न होने पाये तथा उनका आर0आर0टी0 (रैपिड रिस्पाॅन्स टीम) द्वारा चेक कराकर दवाएं समय से उपलब्ध करायी जाय और नियमित रूप से ऐसे मरीजों पर भी विशेष ध्यान दिया जाय।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जो कोविड-19 पाजिटिव होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं, उनका आर0आर0टी0 (रैपिड रिस्पाॅन्स टीम) द्वारा चेक कराकर दवा समय से उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कान्टैक्ट ट्रेसिंग, एन्टीजेन जाॅच बढ़ाये जाने का निर्देश सीएमओ को दिये। उन्हांेने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गठित की गयी निगरानी टीमों के कार्यों को गति प्रदान करते हुए कोविड-19 से बाचव के लिये जन सामान्य को सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर सर्वे में निगरानी समिति की ओर से किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय तथा सर्वे के दौरान पाजिटिव मिलने वाले मरीजों को मेडिसिन किट आदि तत्काल उपलब्ध करायी जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर प्रिया सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, सीएमएस एस0सी0 कौशल, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
No comments:
Post a Comment