Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 19 May 2021

ताउते चक्रावात का असर जनपद मे भी दिखा,रुक रुक कर हो रही बरसात


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपर
 मंगलवार को भोर होते ही समूचे जिले में ताउते चक्रवात का असर साफ तौर पर महसूस किया गया, धनपतगंज तथा आसपास के इलाकों में कहीं कहीं पर तेज तो कहीं कहीं पर रिमझिम बारिश शुरु हुई। बदली और धूप के लुकाछिपी से मौसम सुहाना लगने लगा। बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे, गन्ना, उड़द, चरी, व हरी सब्जियों की फसलों के लिए बरसात वरदान साबित हुई है, मवेशियों व पशु पक्षी तथा जंगली जीव जंतुओं के पेयजल की समस्या का समाधान भी बरसात ने कर दिया है। किसानों ने बताया कि इस बरसात ने फसलों को संजीवनी दी है।

No comments:

Post a Comment