Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 18 May 2021

अनाथ बच्चों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल करें उनकी सहायता--जिलाधिकारी

अनाथ बच्चों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल करें उनकी सहायता-जिलाधिकारी।

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
रिपोर्ट लक्ष्मी. नरायन तिवारी
               सुलतानपुर 18 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार के पूर्वान्ह में कलेक्ट्रेट सभागार में अनाथ बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव उच्चतम् स्तर पर है, जिसने बच्चों तथा महिलाओं को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है और दुर्भाग्यवश कई अपराधिक तत्व ऐसी स्थिति का लाभ उठाने हेतु सक्रिय है और इनके द्वारा जोखिम/परिवार खोने वाले बच्चों को अवैध रूप से गोद लेने की पेशकश की जाती है।
                जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरूप शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे बच्चें जिनके माता-पिता कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण मृत्यु हो गयी है या दोनों बीमार है और उन्हें खाना आदि की व्यवस्था करने वाला कोई नहीं है, उनका चिन्हांकन का कार्य आंगनवाड़ी तथा ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें और ऐसे बच्चों की चिन्हांकन सूची प्रति दिन समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सत्यापित कर जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समिति के सदस्यों से कहा कि ऐसे बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल उन्हें सहायता उपलब्ध करायें।
                इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती सुमन खरे, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार,  जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास पुष्टाहार) दिनेश सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, प्रभारी केन्द्र प्रशासक वन स्टाप सेन्टर दीपमाला सिंह, महिला शक्ति केन्द्र, रूपाली सिंह, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, विजय विद्रोही, प्रबन्धक, चाइल्ड लाइन(1098) सुलतानपुर आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment