सुलतानपुर 23 जून/अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्रांक 289/18-02-21-ल0ख0 दिनांक 17 जून, 2021 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 23 जून, 2021 को 12 बजे से विकास भवन स्थित एनआईसी में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ऑनलाइन ऋण स्वीकृत/वितरण/मेला का आयोजन मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें उद्योग विभाग के माध्यम से राज्य सरकार/केन्द्र सरकार की स्वरोजगार सम्बन्धी योजनाओं(प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना) के अन्तर्गत श्रीमती मदीना बानों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार रू0 10 लाख रूपये, ओ0डी0ओ0पी0, योजना- 25 लाख श्री संजय पाल पीएमईजीपी योजना-25 लाख श्रीमती सविता पाण्डेय को ऋण स्वीकृत/वितरण का चेक उपलब्घ कराया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत पवन यादव एवं बृजेश कुमार को प्रशिक्षण टूल किट वितरण एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक ऑफ बड़ौदा आर0पी0 अरोड़ा व खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
No comments:
Post a Comment