Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 25 October 2024

प्राथमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं पर जान का खतरा, जिला प्रशासन बेखबर

सुलतानपुर(धनपतगंज)।  नौनिहालों के जान के दुश्मन बने गुरु जी।  अध्यापकों के लिये सरकारी फरमान का नही है कोई मायने।पिकप पर भेंड बकरियों की तरह लाद करखेल प्रतियोगिता मे ले जाया जा रहा हैं बालक और बालिकाओं को। जिम्मेदार बेखबर।
  शुक्रवार को क्षेत्र के लोग उस समय हतप्रभ रह गये जब क्षेत्र की सडकों पर पिकअप लोडर वाहनो  पर प्राईमरी स्कूलों के छात्र /छात्राओं को भेंड बकरियों की तरह लाद कर ले जाने का सिलसिला शुरु हुआ। जानकारी मिली की आज परिषदीय विद्यालयो का.न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता चरथई के कम्पोजिट विद्यालय मे आयोजित है और यह बच्चे प्राथमिक विद्यालय अमऊजासरपुर के हैं । कुछ लोगों ने वाहन रोक कर जानकारी ली तो चालक ने बताया कि वाहन मे छात्र/छात्राओं को मिलाकर 35बच्चे है।  अध्यापकों की इस गैर जिम्मदाराना कार्य शैली के साथ सडक पर दौडते इन वाहनों को देख  लोगों के बीच चर्चा भी शुरू हो गयी  कि आखिर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर महकमा कब चेतेगा जबकि आये दिन ऐसे वाहनो से बच्चों के जान पर जोखिम खडा हो रहा है। सरकार भी ऐसे वाहनो पर सख्ती से रोक लगाने का फरमान जारी कर चुकी है। फिर भी शिक्षा महकमा बेखबर है।
 इस बाबत जब खंड शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने बताया कि  जांचकर कार्यवाही की जायेगी।
  

No comments:

Post a Comment