सुलतानपुर 21 अक्टूबर/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा कार्यदायी संस्था व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में सेतु निगम, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, जल जीवन मिशन, पर्यटन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, कृषि विभाग, कृषि रक्षा रसायन, बेसिक शिक्षा आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा 50 लाख से अधिक के निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सेतु निर्माण के अन्तर्गत कटॉवा-मंुशीगंज मार्ग, कोइरीपुर-मल्हीपुर छतौना सम्पर्क मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि 04 बिन्दुओं पर रिपोर्ट आज ही प्रस्तुत करें, अन्यथा के स्थिति में आपका वेतन बाधित किया जायेगा। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन राजकीय इण्टर कालेज बढ़ौनाडीह व पिपरी के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में प्रगति लाते हुए कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करायें। इसी प्रकार पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य के सम्बन्ध में भी समीक्षा की गयी। उन्होंने पंत स्टेडियम में निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था सिडको के सहायक अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टेडियम में बचे हुए कार्यों का निर्माण तत्काल कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आवास विकास, एम्बुलेन्स, फैमिली आईडी निर्माण की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में प्रगति लाते हुए रैंक में सुधार करें। उन्होंने जल जीवन मिशन, पर्यटन सहित अन्य कई विभागों की रैंक में सुधार होने पर सराहना किया। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित एम्बुलेन्स की प्रगति धीमी होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अन्य विभागों की प्रगति समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सभी विभाग डाटा फीडिंग का कार्य सही करा लें। इसी प्रकार प्रोजेक्ट अलंकार, आपरेशन कायाकल्प, पीएम आवास, अण्डा उत्पादन आदि के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओम प्रकाश चौधरी, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) अशोक सिंह, डीसी मनरेगा के0डी0 गोस्वामी, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ददन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
--------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
No comments:
Post a Comment