Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 28 October 2024

"जलदीप महोत्सव" के टिमटिमाते दीपों से रोशन हुआ कोरों गांव।ग्रामीणों का हर घर स्वच्छ जल पंहुचने का सपना हुआ साकार

सुलतानपुर(धनपतगंज)। विकास खंड के कोरो मे जल जीवन मिशन द्वारा जल दीप महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ।  प्रधान. के साथ ग्रामीणों ने नवनिर्मित पानी की टंकी के पास दीप जलाकर  "हर घर जल "पंहुचने के सपने को यादगार बनाते हुये दीपावली पूर्व सभी को बधाई दी।
  सोमवार को आयोजित जलदीप महोत्सव का सांयकाल आयोजन हुआ। हर घर जल पंहुचने की.खुशी को यादगार बनाने के लिये दीपावली पूर्व.पानी की टंकी  के पास ग्राम प्रधान शशिबल सिंह और समाज सेविका तेजस्वनी सिंह के. साथ जल सखियों और ग्रामीणों ने रंगोली बनाई और संध्याकाल मे हजारों की संख्या मे दीप जला कर सभी को बधाई दी।  कार्यक्रम मे मौजूद जल जीवन मिशन के राम अचल  ने कहा कि सरकार के प्रयास और ग्राम प्रधान के सहयोग से हर घर स्वच्छ जल पहुंचने का सपना साकार हुआ। यह दीपावली हम सभी के लिये यादगार बन रही हैइस मौके पर महेश कुमार, लोकेंद्र ,शिवराम आदि लोगों के साथ ग्रामीण और जल सखियां मौजूद रही।

Saturday, 26 October 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों की तैयारियों के दृष्टिगत बैठक हुई आयोजित



*सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर आगामी त्यौहार को बनायें सफल-जिलाधिकारी।*
   कंट्री लीडर समाचार
            सुलतानपुर 26 अक्टूबर/मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 24 अक्टूबर, 2024 को आहूत वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में दिये गये निर्देशों का अनुपालन व आगामी त्यौहार-धनतेरस, दीपावली, भाई दूज, गोर्वधन पूजा, छठपूजा, देव दीपावली, कानून व्यवस्था आदि की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की उपस्थिति में समस्त सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी है। 
           उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों जैसे-आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण, लॉ एण्ड आर्डर, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, यातायात, महिला सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को अनुपालन हेतु सख्त निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला द्वारा बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं को विस्तृत रूप से सभी को अनुपालन हेतु अवगत कराया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी बल्दीराय गामिनी सिंगला, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चौधरी, समस्त एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहें। 
          उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत साफ-सफाई, यातायात, विद्युत आपूर्ति, खाद्य पदार्थों जैसे-मिठाई, खोया, पनीर आदि की शुद्धता जांच, पशु बाजार, घाटों की साफ-सफाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आबकारी, कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सभी अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आपसी समन्वय बनाकर एकीकृत प्रयास करते हुए आगामी त्यौहार को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित आयोजकों व पीस कमेटी के साथ तहसील स्तरीय बैठक जरूर कर लें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
            उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन सफलता पूर्वक आयोजन कराने के लिये सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगामी छठ पूजा के दृष्टिगत घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, एसडीआरएफ टीम, वेरीगेडिंग आदि की व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने आगामी दीपावली के दृष्टिगत पटाखा विक्रेताओं को लाइसेन्स दिये जाने के सभी आवश्यक मानक के अनुपालन हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्थानों का चिन्हांकन कर अग्निरोधक यंत्रों की व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाय। इसी प्रकार उन्होंने स्वास्थ्य चिकित्सा हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को समय से गैस आपूर्ति व खाद्य सामग्री सुनिश्चित करने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि पनीर, खोया, दूध की जहां से सप्लाई हो रही हो उन्हें चिन्हित कर उनके सैम्पल लिये जाय और मिलावट को रोकने हेतु सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किये जाय। जिलाधिकारी महोदया द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि सभी तहसीलवार कंट्रोल रूम का गठन किया जाय।       
         पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि संयुक्त प्रयास करते हुए लॉ एण्ड ऑर्डर को बनाये रखेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि पर्याप्त पुलिस बल तैनाती कर दी जाय। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ायी जाय। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध किया जाय।          
  अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा आगामी दीपोत्सव, दीपावली, भाई दूज, छठ पूजा, गोवर्धन पूजा, देव दीपावली तथा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देश के अनुपालनार्थ बिन्दुवार विस्तृत दिशा निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों यथा- एसडीएम, सीओ, सीवीओ, फूड इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को दिये गये।
         इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या, सीएफओ, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लालचन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।  
-----------------------------------------
*रिपोर्ट-मनीष तिवारी*

केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज मे विज्ञान प्रर्दशनी का हुआ आयोजन

 
सुलतानपुर।केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में समग्र माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वाधान में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैl जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 15 अक्टूबर 2024 से पूर्ण संपन्न कराई गई विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के प्रथम स्थान प्राप्त जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद के 150 से अधिक माध्यमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर तथा पर्यावरण विद डॉक्टर प्रीति प्रकाश ने किया। 
जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, मानव विकास, गणित, प्रदूषण निवारण तथा नैनो टेक्नोलॉजी आदि विषयों पर आधारित मॉडल बना कर दर्शक के रूप में उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों की खूब वही लूटी। 
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रवीण अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान तथा टेक्नोलॉजी के युग में भारत को उन्नत शिखर पर पहुंचाने के लिए शुभकामनाएं दी और यह बताया कि आपके यह छोटे-छोटे प्रयास ही भारत को टेक्नोलॉजी में सर्वोच्च स्थान दिला सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें विज्ञान के मानव जीवन से जुड़े हुए नवाचारों के दिशा में उत्तम प्रयास करने के सुझाव दिए। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सन बीम विद्यालय के आशुतोष प्रताप मिश्र ने प्रथम स्थान, के एन आई सी करौंदिया की नंदिनी सिंह ने द्वितीय स्थान, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान के छात्र आरुषि जायसवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में एस के प्रेसिडेंसी विद्यालय के आशुतोष मिश्रा को प्रथम स्थान, के एन आई सी लाल डीग्गी के सिद्धार्थ श्रीवास्तव को द्वितीय तथा के एन आई सी करौंदिया की छात्रा आरुषि उपाध्याय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः रुपए 4000, 3000 व 2000 पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी दिया गया। जूनियर तथा सीनियर दोनों वर्गों में पांच–पांच सौ रुपए के पांच सांत्वना पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। समापन समारोह में जिले के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रमेश ओझा ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का प्रमाण पत्र लिया तथा साथ ही अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए संघर्ष तथा चुनौतियों से लड़ कर जीतने के लिए ऊंचा हौसला रखने का सबक सिखाया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह, कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र चतुर्वेदी, चारुल गुप्ता, रीना केसरवानी, तृप्ति मिश्रा, शालिनी सिंह, ज्योति मिश्रा, सुमन यादव, प्रिया त्रिपाठी, सीलम पाठक, प्रधानाचार्य सूर्यभान, राय साहब यादव, जय प्रकाश, रामकृष्ण मिश्रा के अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षा के जिला समन्वयक अखिलेश पांडे उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह ने सभी अतिथियों तथा आए हुए प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।