1- Jaisingpur में- 3
2- Lambhua में. - 3
3- Kadipur में. -1
नदी में डूबने से जयसिंहपुर में 1 मृत्यु हुई है।
इस प्रकार आज 10 July को सुल्तानपुर में दैवीय आपदा में कुल 08 जनहानि हुई है।
सभी संबंधित SDM/ Tehsildar द्वारा मौके पर जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात भी किया गया है। पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। PM report आते ही दैवीय आपदा के अंतर्गत जनहानि की स्थिति में 4 Lakhs दिए जाने हेतु परिजनों के बैंक खाते लेकर कार्यवाही की जा रही है, 2 दिनों के अंदर परिजनों को 4 लाख की राशि राहत खाते में पहुंचा दी जाएगी.। साथ ही साथ अतिवृष्टि और आकाशीय विद्युत के समय लोगों को घर से बाहर नहीं जाने हेतु तहसील स्तर से भी जागरूक किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment