Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 3 July 2024

मोस्ट ने डीएम को दिया धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम



धर्म विशेष के प्रति असंवैधानिक कृत्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर। आज दिनाँक 03-07-2024 को मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में मोस्ट सह संयोजक अमृतलाल निषाद के नेतृत्व में धर्म विशेष के प्रति की गई असंवैधानिक कृत्य के विरोध में व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
          ज्ञापन में कहा गया है कि डीएम कार्यालय प्रांगण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे ज्ञात होता है कि बजरंग दल के लोग किसी विषय पर विरोध हेतु एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे हैं, जिसमें एक धर्म विशेष के प्रति अशोभनीय एवं अमर्यादित नारेबाजी की जा रही है, जो कि निंदनीय व आपराधिक कृत्य है किंतु अभी तक जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है।
जबकि भारत एक पंथ निरपेक्ष देश है जहां सभी धर्मों, जातियों को बराबर सम्मान देने की संवैधानिक व्यवस्था है।
          उक्त असंवैधानिक कृत्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही नहीं हुई तो मोस्ट कल्याण संस्थान जिला प्रशासन के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।

          ज्ञापन देने वालों में मोस्ट प्रमुख ज़ीशान अहमद, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र निषाद, कैप्टन मोस्ट रक्षक दल रोहित निषाद, कुश यादव, जे.पी. निषाद, अरविंद यादव, कृष्ण निषाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment