Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 5 July 2024

राहुल गांधी का पुतला दहन करने से नाराज कांग्रेसियों ने भेजा राजपाल को संबोधित ज्ञापन

कंट्री लीडर समाचार

सुल्तानपुर। भाजपा व उनके आनुषंगिक  संगठनों द्वारा कांग्रेस नेता एवं रायबरेली सांसद राहुल गांधी का पुतला व फोटो जलाए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व व शकील अंसारी की मौजूदगी में कई दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल गांधी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद आदि नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के प्रतिनिधि के रूप में आये एसडीएम दीपक वर्मा को राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश के जिन स्थानों पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो/पुतला जलाया गया है वहां के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। भाजपा व उनके अनुषांगिक संगठन के जिन लोगों ने पुतला/फोटो जलाने का अपराधिक कृत्य किया है उनके कृत्य की विधिवत जांच कर समुचित विधिक कार्यवाही करने का आदेश दिया जाए। भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन को ताकीद किया जाए।  इन्हीं मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा विगत दिनों संसद में हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा के नकली हिन्दुत्व का पर्दाफाश करते हुये भ्रष्टाचार तथा नीट यूजी - 2024 की परीक्षाओं में अनियमितताओं और पेपर लीक का मामला उठाकर भाजपा का झूठ बेनकाब किया था जिससे उनके अनुषांगिक संगठन तिलमिला गए हैं और भाजपा कार्यकर्ता हिसा पर उतारू हो गये,और वाराणसी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पुश्तैनी घर के सामने पुलिस की मौजूदगी और संरक्षण में हमारे नेता रायबरेली सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो जलाने की कोशिश की गई थी, और अभी विगत दिनों जनपद सुल्तानपुर में भी इन्हीं के अनुषांगिक संगठनों ने फोटो और पुतला दहन किया था। चूंकि हम कांग्रेसजन हिंसा की गतिविधियों में विश्वास नही रखते, इसलिये हिंसा का जवाब हिंसा से नही दे रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक और अनुचित है। वहीं उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस जन भाजपा व उनके अनुषांगिक संगठनों द्वारा किए कृत्यों की घोर निंदा करते हैं, और जिला प्रशासन को यह बता देना चाहते हैं कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस के लोग चुप नही बैठेंगे, आज यदि कांग्रेस के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका होता तो अब तक यही जिला प्रशासन मुकदमा दर्ज करवा देता। वहीं जब भाजपा के संगठन राहुल गांधी का पुतला फूंक रहे हैं तो पुलिस हाथ बांधे खड़ी है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिये। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसे कृत्यों पर रोक नहीं लगी तो हम कांग्रेस जन जिले के सभी ब्लॉक व तहसीलों पर भाजपा के नेताओं का पुतला दहन करेंगे। इस मौके पर लाल पद्माकर सिंह, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, सुब्रत सिंह सनी, विनय त्रिपाठी, पवन मिश्र कटांवा, अंबरीश पाठक जिगर, विवेक श्रीवास्तव,ममनून आलम, अवधेश गौतम, नंदलाल मोर्य, अरुण कुमार त्रिपाठी, महेंद्र प्रताप सिंह, ओपी द्विवेदी, प्रेम भारती, अतहर नवाब, रणजीत सिंह सलूजा, मानस तिवारी, प्रेम शुक्ला, शीतल साहू आदि लोग शामिल रहे

No comments:

Post a Comment