धनपतगंज सुल्तानपुर। खंड मुख्यालय पर परिवार रजिस्टर की नकल लेने आए बुजुर्ग को उसी गांव के प्रधान ने डंडे से पीटकर घायल किया। पीड़ित ने लिखित शिकायत थाने पर दर्ज कराई।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
(फोटो-चोटिल आशाराम दूवे)
घटना के अनुसार पिपरी साईनाथपुर ग्राम पंचायत निवासी आसाराम दुबे थाना कूरेभार ने धनपतगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया की कि वह बुधवार को दोपहर विकास खंड मुख्यालय धनपतगंज पर परिवार रजिस्टर की नकल लेने आए थे जब कर्मचारी नकल बना रहे थे तभी प्रधान रमेश वर्मा वहां पर आ गए और गाली गलौज करने लगे और मुझे डंडे से मारने लगे ।जिससे मुझे काफी चोटे आई ।जाते समय मुझे जान से मारने की धमकी भी देकर गए। इस संबंध में पुलिस ने 351 / 315 बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कानून किसी को अपने हाथ में लेने नही दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment