Breaking News
दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु
* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...
Thursday, 20 May 2021
डीएम द्वारा कोविड-19 के कार्यों की सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक।
जिलाधिकारी ने कोविड एल-2 हास्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट में स्थापित कराये जा रहे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर यथाशीध्र प्रारम्भ कराने का दिया निर्देश।
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 20 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय अमहट में कोविड-19 के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में डीएम ने विभागीय अधिकारियों/ चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को हॉस्पिटल में हर सुविधा दी जाय तथा उनके खान-पान व उपचार एवं साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए। यदि किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़े तो उन्हें तत्काल ऑक्सीजन व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।
बैठक के पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने सीएमओ ऑफिस के सामने परिसर में हुई बरसात के कारण जल भराव तथा कराये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। उन्होंने तत्पश्चात कोविड एल-2 हास्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट में स्थापित कराये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र ऑक्सीजन प्लांट प्रारम्भ करायें, ताकि मरीजों की आवश्यकतानुसार उन्हें तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ0 राधा बल्लभ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 जय सिंह, डाॅ0 लालजी, डाॅ0 आदित्य दूबे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण और सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश।
कंट्री लीडर समाचार
*सुलतानपुर* 20 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा जिला कारागार, सुलतानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बन्दीगृह, पुरूष/महिला बैरक, शस्त्रागार, भोजनालय आदि का गहन निरीक्षण करने के साथ ही साथ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा सम्ब्न्धित से लेने के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक को दिये। जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों एवं जिला कारागार में नियुक्त कर्मचारियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों एवं अन्य निर्देशों के प्रति जागरूक किया।
डीएम व एसपी ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जेल के सभी बैरक, भोजनालय कक्ष, जेल हास्पिटल, शौंचालयों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये तथा सभी को मास्क लगाने व सेनेटाजर का प्रयोग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिये जागरूक किया। उन्होंने जेल अधीक्षक/अधिकारियों को निर्देशित किया कि जेल के अन्दर कोई भी प्रतिबन्धित सामग्री न आने पाये। इस पर विशेष नजर रखी जाय। इसके साथ ही साथ जेल में आने वाले प्रत्येक नये कैदियों का जेल चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय व उनके सैम्पल भी जांच हेतु अवश्य भेजे जायें।
------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
*मौसम समाचार*
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या
दिनांक- 20-05-2021
अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 26.0 (-14.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 23.0 (-2.0)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 95 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 92 प्रतिशत
हवा की गति : 7.8 कि०मी०/ घंटा
हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी
वर्षा : 33.2 मि०मी०
पूर्वानुमान:-
आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य से तेज गति से पूर्वी चलने की संभावना है।
Wednesday, 19 May 2021
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष-17 सुल्तानपुर द्वारा जिला कारागार के 17 बन्दियों को अंतरिम जमानत पर किया गया रिहा।*
*अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष-17 सुल्तानपुर द्वारा जिला कारागार के 17 बन्दियों को अंतरिम जमानत पर किया गया रिहा।*
*राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं राजकीय महिला शरणालय अयोध्या का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा किया गया निरीक्षण।*
सुलतानपुर 19 मई/मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय के प्रशासनिक आदेश संख्या 138/2021 के अनुपालन में बुधवार को अंतरिम जमानत पर बंदियों को रिहा किए जाने से संबंधित जिला कारागार सुल्तानपुर से प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 17 बन्दियो को श्री बटेशवर कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष-17 सुल्तानपुर द्वारा श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की उपस्थिति में अंतरिम जमानत पर रिहा किये जाने हेतु आदेश पारित किया गया। साथ ही साथ उन्हें निर्देशित किया गया कि वे अंतरिम जमानत की समयावधि पूरी होने पर सक्षम न्यायालय में आत्मसमर्पण करेंगे ऐसा ना करने पर रिहा हुए बंदियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त मा0 जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं राजकीय महिला शरणालय अयोध्या का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड -19 से सुरक्षित रहने के लिए विशेष जानकारी प्रदान की गई। साथ ही साथ अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं राजकीय महिला शरणालय अयोध्या को निर्देशित किया गया कि भोजन एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कोविड -19 के प्रसार को देखते हुए सुनिश्चित की जाय। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा कोविड -19 से सुरक्षित रहने के लिए विशेष निर्देश संबंधित को दिया गया। यह जानकारी श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गई।
---------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
ताउते चक्रावात का असर जनपद मे भी दिखा,रुक रुक कर हो रही बरसात
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपर
मंगलवार को भोर होते ही समूचे जिले में ताउते चक्रवात का असर साफ तौर पर महसूस किया गया, धनपतगंज तथा आसपास के इलाकों में कहीं कहीं पर तेज तो कहीं कहीं पर रिमझिम बारिश शुरु हुई। बदली और धूप के लुकाछिपी से मौसम सुहाना लगने लगा। बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे, गन्ना, उड़द, चरी, व हरी सब्जियों की फसलों के लिए बरसात वरदान साबित हुई है, मवेशियों व पशु पक्षी तथा जंगली जीव जंतुओं के पेयजल की समस्या का समाधान भी बरसात ने कर दिया है। किसानों ने बताया कि इस बरसात ने फसलों को संजीवनी दी है।
डीएम ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु की समीक्षा बैठक।
*डीएम ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु की समीक्षा बैठक।*
कंट्री लीडर न्यूज
सुलतानपुर 19 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बुधवार के पूर्वान्ह में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम/बचाव के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड-19 पाजिटिव मरीजों को एल-1 व एल-2 हास्पिटल में एडमिट किया जाय तथा उनका समुचित उपचार एवं देखभाल बेहतर ढंग से किये जायें। होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं, उन्हें आॅक्सीजन की कमी न होने पाये तथा उनका आर0आर0टी0 (रैपिड रिस्पाॅन्स टीम) द्वारा चेक कराकर दवाएं समय से उपलब्ध करायी जाय और नियमित रूप से ऐसे मरीजों पर भी विशेष ध्यान दिया जाय।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जो कोविड-19 पाजिटिव होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं, उनका आर0आर0टी0 (रैपिड रिस्पाॅन्स टीम) द्वारा चेक कराकर दवा समय से उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कान्टैक्ट ट्रेसिंग, एन्टीजेन जाॅच बढ़ाये जाने का निर्देश सीएमओ को दिये। उन्हांेने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गठित की गयी निगरानी टीमों के कार्यों को गति प्रदान करते हुए कोविड-19 से बाचव के लिये जन सामान्य को सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर सर्वे में निगरानी समिति की ओर से किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय तथा सर्वे के दौरान पाजिटिव मिलने वाले मरीजों को मेडिसिन किट आदि तत्काल उपलब्ध करायी जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर प्रिया सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, सीएमएस एस0सी0 कौशल, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
Tuesday, 18 May 2021
अनाथ बच्चों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल करें उनकी सहायता--जिलाधिकारी
अनाथ बच्चों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल करें उनकी सहायता-जिलाधिकारी।
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
रिपोर्ट लक्ष्मी. नरायन तिवारी
सुलतानपुर 18 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार के पूर्वान्ह में कलेक्ट्रेट सभागार में अनाथ बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव उच्चतम् स्तर पर है, जिसने बच्चों तथा महिलाओं को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है और दुर्भाग्यवश कई अपराधिक तत्व ऐसी स्थिति का लाभ उठाने हेतु सक्रिय है और इनके द्वारा जोखिम/परिवार खोने वाले बच्चों को अवैध रूप से गोद लेने की पेशकश की जाती है।
जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरूप शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे बच्चें जिनके माता-पिता कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण मृत्यु हो गयी है या दोनों बीमार है और उन्हें खाना आदि की व्यवस्था करने वाला कोई नहीं है, उनका चिन्हांकन का कार्य आंगनवाड़ी तथा ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें और ऐसे बच्चों की चिन्हांकन सूची प्रति दिन समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सत्यापित कर जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समिति के सदस्यों से कहा कि ऐसे बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल उन्हें सहायता उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती सुमन खरे, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास पुष्टाहार) दिनेश सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, प्रभारी केन्द्र प्रशासक वन स्टाप सेन्टर दीपमाला सिंह, महिला शक्ति केन्द्र, रूपाली सिंह, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, विजय विद्रोही, प्रबन्धक, चाइल्ड लाइन(1098) सुलतानपुर आदि उपस्थित रहें।
*पैंडेमिक ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी दैनिक रूप से कोविड कमांड सेन्टर में कार्यरत*
*कंट्री लीडर समाचार* (सुलतानपुर)
सुलतानपुर 18 मई/मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के स्तर की बनी समिति की बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि इस समिति के द्वारा कोरोना से पीड़ित नागरिकों के समक्ष आ रही परेशानियों को सुनने एवं उनका निराकरण करवाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद सुलतानपुर में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकांत त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जय सिंह एवं अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी योगेश कुमार यादव की समिति विगत 5 दिनों से कार्यरत है। उन्होंने बताया कि कोविड कमांड सेन्टर में समिति के बैठने का समय पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 1 बजे तक है।
उन्होंने बातया कि कोरोना से पीड़ित नागरिकों के समक्ष आ रही परेशानियों को सुनने एवं उसका निराकरण करने की कार्यवाही समिति के फोन नम्बर 7607901559/7607946545/8604326253 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
---------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
*हफ्तों से खराब पडे राजकीय नलकूप को ठीक कराने को लेकर बेखबर है महकमा*
*हफ्तों से खराब पडे राजकीय नलकूप को ठीक कराने को लेकर बेखबर है महकमा*
*सूखती फसलो को देख किसानों की चिंता बढी।
रिपोर्ट- अजीत श्रीवास्तव
सुल्तानपुर। धनपतगंज विकास खंड के बरजी में स्थापित राजकीय नलकूप संख्या ४५ हफ्तों से खराब है, किसानों द्वारा सूचना देने के बावजूद भी सिंचाई विभाग का कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी नलकूप के बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, दर्जनों किसानों की गन्ना आदि की फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रही हैं, किसान , मनीष कुमार तिवारी आदि ने नलकूप जल्द से जल्द ठीक कराए जाने की मांग की है,
लखनऊ सूचना निदेशालय मे पत्रकारों के चल रहे टीकाकरण का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण*
* मुख्यमंंत्री ने टीकाकरण कार्य देखा,सूचना निदेशालय में चल रहा पत्रकारों का टीकाकारण ,सीएम ने पत्रकारों और उनके परिजनों से बात की,सीएम ने अफसरों से टीकाकरण को बढ़ाने को कहा*
*डीएम ने के0एन0आई0टी0 एल-1 हास्पिटल में कोविड-19 बैठक कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सुलतानपुर 18 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सीएमओ डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी के साथ मंगलवार को पूर्वान्ह में कोविड-19 की के0एन0आई0टी0 कोविड एल-1 हास्पिटल में बैठक की। बैठक में डीएम ने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम/बचाव के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड-19 पाजिटिव होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं, उन्हें ऑक्सीजन की कमी न होने पाये। हास्पिटल में एडमिट कोविड मरीजों का नियमित रूप से देखभाल व उपचार के साथ-साथ साफ-सफाई, खान-पान पर विशेष ध्यान दिये जायें।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों/चिकित्सकों को निर्देशित किया कि जो कोविड-19 के जो पाजिटिव मरीज एडमिट हैं, उन्हें समुचित उपचार व उनके खान-पान पर नियमित रूप से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी विशेष ध्यान रखें। मरीजों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में चल रहे मरीजों को समय से दवा दी जाय। यदि किसी होम आइसोलेशन मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़े तो उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाय।
डीएम ने होम आइसोलेशन के मरीजों को नियमित रूप से देखभाल करने तथा उनके उपचार आदि का निर्देश सम्बन्धित को दिया। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने एल-1 हास्पिटल केएनआईटी के लिये मगवाये गये टूल्स/सामानों, मेडिसिन स्टोर व हास्पिटल में बेड आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेश आदि की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)