Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 11 November 2024

धनपतगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न, विपक्षी सदस्यों ने काटा हगांमा

ब्यूरोसमाचार कंट्री लीडर
धनपतगंज। क्षेत्र पंचायत की बैठक  खंड मुख्यालय सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक समाप्ति के बाद गोल बंद विपक्षी सदस्यों ने बगैर कोरम के बजट पास करने का  लगाया आरोप। और खंड विकास अधिकारी और पुलिस से  की तीखी नोक झोंक। 



  सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक  ब्लॉक प्रमुख पार्वती की अध्यक्षता मे शुरू हुई। खंड विकास अधिकारी ने ने सदन मे एजेंडा प्रस्ताव पढ कर सुनाया और क्षेत्र पंचायत मनरेगा के अंतर्गत  पूर्व  मे पारित बजट प्रस्ताव  और कराये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। तथा अपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिये खंड विकास अधिकारी ने गाइड लाइन  की जानकारी सदन को दी। सदन मे सदस्यों की कम संख्या को देखते हुये ध्वनि मति से बैठक कार्यवाही पूरी कर ब्लॉक प्रमुख के आदेश पर बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।।  बैठक समाप्ति के बाद विपक्षी सदस्यों ने बैठक कार्यवाही को कम समय मे  कोरम के अभाव  और बजट प्रस्ताव पर सदन मे चर्चा न होने का आरोप लगाया। और काफी देर तक वीडियो विमलेश त्रिवेदी के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों की नोक झोंक होती रही।  इसी बीच पूर्व ब्लॉक प्रमुख यस भद्र सिंह(मोनू) और उनके समर्थकों के पंहुचने के बाद खंड मुख्यालय मे गहमागहमी शुरु हो गयी। जिसमे वीडीओ की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी रामाशीष उपाध्याय  को सख्त रवैय्या अपनाते हुये सुरक्षा व्यवस्था बनानी पडी। 
**************************************

बताते चले पूर्व ब्लॉक प्रमुख यस भद्र सिंह के कानूनी अडचन. के  कारणअपदस्थ होने के बाद उप चुनाव मे पार्वती सरोज ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुई। पहली क्षेत्रपंचायत की बैठक 24अक्टुबर मे बुलायी गयी थी जो कोरम के अभाव मे पूरी नही हो सकी। दोबारा यह बैठक आज 11नवम्बर को आहूत थी जो आज सम्पन्न हुई। ब्लॉक प्रमुख पार्वती सरोज ने बताया कि नियमतः बैठक सम्पन्न हुई। पर्याप्त सदस्य मौजूद. रहे। हालांकि इस बैठक मे  क्षेत्र पंचायत सदस्यों की.संख्या कोरम के मानक.तक नही पंहुची ऐसा विपक्षी उन सदस्यों का आरोप है जो बैठक समाप्ति के बाद बिलंब से पंहुचे और खंड मुख्यालय मे दाखिल हुये और कम समय मे बैठक पूरा करने का खंड विकास अधिकारी पर आरोप लगाते नजर आये।
**************************************
बैठक मे आमंत्रित जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह का कहना है कि बैठक के मानको को दरकिनार कर जल्दबाजी के साथ बैठक पूरी की गयी।महज 32मिनट मे बैठक पूरा करना यह साफ दर्शाता है कि सदन को  विश्वास मे लेने की जरुरत महसूस न कर ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपमानित किया और सदन की गरिमा को ठेस पंहचाई है। तो वंही क्षेत्र पंचायत सदस्य गया बख्श यादव का कहना रहा कि सदस्य का फर्जी हस्ताक्षर कर उपस्थिति दिखा कर बैठक पूरी की गयी जो नियम विरुद्घ है।
**************
बैठक मे आमंत्रित विधायक विनोद सिंह.ने कहा कि वगैर भेद भाव क्षेत्र के समग्र विकास के लिये ब्लॉक प्रमुख पार्वती सरोज पूरे मनोयोग से काम कर रही है। विकास निधी का एक एक पैसा जनता के हित मे लगेगा। कुछ लोग जिनका जनहित से कोई सरोकार नही है। बाधा बनने का काम करेंगे । जो अपने मंसूबे मे सफल नही होंगे।



No comments:

Post a Comment