Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 16 November 2024

किसान पंचायत मे उठे कई सवाल, समस्याओं के निस्तारण की उठी मांग

धनपतगंज संवाददाता। किसानों की ज्वलंत समस्याओ को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन(अराजनैतिक) ने शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर संगठन के प्रदेश सचिव जगत नरायन पांडे की अध्यक्षता में मासिक पंचायत की।

पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। 

प्रदेश सचिव ने पंचायत मे ग्राम सभाओं मे बंद पड़े सामुदायिक शौचालयों को चालू कराने, छुट्टा गोबंशो को पकड़ कर गौशालाओं में पहुंचाने, दैवी आपदा के पात्र लाभार्थियों को आवास सुबिधा से अच्छादित कराने, के साथ पंचायतों मे चल रहे निर्माण. कार्य मे पीली और दोयम दर्जे की ईंटो के.प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने  की मांग उठाई। विकास खंड के हसरमपुर मुसहर बस्ती के आस पास की जमीन को कास्तकारों द्वारा अपने.खेतों मे  जोत कर जबरन कब्जा कर मिलाये जाने का भी मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि यह सब हल्का लेखपाल की शै पर हो रहा है। समस्याओं का जल्द निस्तारण न हुआ तो खंड मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना किया जायेगा। पंचायत मे नन्हें लाल , पूर्णमासी,  चंद्र केश , सत्येंद्र,राजकुमार, रघुराज आदि सैकड़ों की संख्या मे किसान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment