जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0‘‘ के अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदया ‘‘कृत्तिका ज्योत्स्ना‘‘ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक-19.11.2024, समय 02ः30 पूर्वाहन को ‘‘मेगा इवेन्ट ‘‘वीरांगना दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन केश कुमारी बालिका इण्टर कालेज, सुलतानपुर में वी0पी0वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
वी0 पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत उपस्थित सभी छात्राओं एवं अन्य उपस्थित लोगों को यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, भू्रण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में सरंक्षण, सुरक्षातंत्र, सुझावों, एवं सहायता के लिए संबोधित किया गया। साथ ही विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे किसी भी ऊचाई को छू सकते है। शिक्षा के साथ खेल एवं कौशल के क्षेत्र में भी बालिकाओं को आगे बढ़ना चाहिए, जिससे उनकी शारीरिक, मानसिक एवं बौद्विक क्षमता का विकास होगा, साथ ही यह कहा गया कि खेल के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान भी करना चाहिए। तद्पश्चात वी0 पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी के तत्वाधान में विद्यालय की छात्राओं द्वारा इस महान अवसर पर रैली निकाल कर जनमानस को जनजगरूक किया गया।
श्रीमती पल्लवी सिंह प्रधानाचार्या, द्वारा छात्राओं में सकारात्मक सोच विकसित करने व उनके उज्जवल भविष्य की आधार शिला रखने के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु जागरूक किया गया।
तद्पश्चात आयोजित प्रतियोगिता में शिखा गौतम, स्वाती यादव, वर्षा यादव, अस्फिया ताज, रिया मिश्रा, आफरीन बानों, महविश बानों, खुशबू सोनकर, ब्यूटी सोनकर, रिजवा, रोजी, उमरा नाज, शिवानी निषाद, साक्षी वर्मा, रोली भारती, पुष्पा यादव, मुस्कान पाण्डेय, शालू, शिवानी, शिवानी कोरी, स्नेहा गौड, नुसरत, अजली, आॅचल कसौधन के द्वारा डास कम्पटीशन, नाटक प्रतियोगिता एवं गायन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रथम स्थान, प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को मुमेटों, द्वितीय स्थान मेडल एवं तृतीय स्थान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त काॅफी मग एवं सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़वा देने के उद्देश्य से महिला अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रीना केसरवानी, श्रीमती रंचना सिंह, कार्यालय-जिला प्रोबेशन, श्रीमती मनीषी त्रिपाठी, श्री राहुल विश्वकर्मा, सुश्री रीता मौर्या, सुश्री चाॅदनी, श्रीमती शिल्पम् सिंह, सुश्री रामलली वर्मा, श्रीमती चंदा देवी एवं विद्यालय की समस्त स्टाफ एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment