Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 11 July 2024

आकाशीय विद्युत से आज जिले में 7 death हुई हैं


1- Jaisingpur में- 3
2- Lambhua में.  - 3
3- Kadipur में.      -1

नदी में डूबने से जयसिंहपुर में 1 मृत्यु हुई है। 

इस प्रकार आज 10 July को सुल्तानपुर में दैवीय आपदा में कुल 08 जनहानि हुई है। 


सभी संबंधित SDM/ Tehsildar द्वारा मौके पर जाकर  मृतकों के परिजनों से मुलाकात भी किया गया है। पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। PM report आते ही दैवीय आपदा के अंतर्गत जनहानि की स्थिति में 4 Lakhs दिए जाने हेतु  परिजनों के बैंक खाते लेकर कार्यवाही की जा रही है, 2 दिनों के अंदर परिजनों को 4 लाख की राशि राहत खाते में पहुंचा दी जाएगी.। साथ ही साथ अतिवृष्टि और आकाशीय विद्युत के समय लोगों को घर से बाहर नहीं जाने हेतु तहसील स्तर से भी जागरूक किया जा रहा है।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ‘ महाभियान-2024 की तैयारियों हेतु जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई आयोजित।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
               सुलतानपुर 11 जुलाई/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ‘ महाभियान-2024 के सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में डीएफओ अमित सिंह द्वारा गड्ढ़ों की खोदाई सभी सम्बन्धित 20 विभागों को लक्ष्य के अनुरूप नर्सरी से पौध उठान, वृक्षारोपण स्थान का निर्धारण, जीओ टैगिंग आदि से सम्बन्धित समस्त तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। 
              उन्होंने सभी विभागों को अवगत कराया कि सभी चिन्हित नर्सरियों से 16 जुलाई, 2024 तक पौधों का उठान अवश्य करा लें। उन्होंने शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण कराने हेतु स्थानों का चयन करने हेतु विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभागों को अवगत कराया कि वृक्षारोपण के दिन की प्रत्येक घण्टे की रिपोर्ट सभी विभाग समय से उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के पश्चात रोपित पौधों/वृक्षारोपण स्थल की जीओ टैगिंग हरीतिमा मोबाइल एप्प (वर्जन 3.6) के माध्यम से अवश्य करायें। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत किसानों द्वारा 10 पौधों का रोपण किया जाना है। इन पौधों के रोपण के साथ-साथ उनके अनुरक्षण व जीओ टैगिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने पौधों के उठान व रोपण हेतु अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया। 
        जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक उपाय समय से कर लें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण हेतु स्थान का चयन, पौधों का उठान, जीओ टैगिंग आदि कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने नोडल अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दें तथा सूची डीएफओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संवर्धन, बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण बनायें रखने हेतु पौधरोपण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जितना पौधरोपण करना आवश्यक है, उतना ही उनको संरक्षित करना भी जरूरी है। उन्होंने निर्देशित किया कि ट्रीगार्ड की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सहजन के पौधे अवश्य उपलब्ध करायें जाय। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई तक चिन्हित नर्सरियों से पौधों का उठान अवश्य कर लें। उन्होंने निर्देशित किया कि वृक्षारोपण महाभियान-2024 को सफल बनाने हेतु सभी विभाग एकीकृत प्रयास करते हुए सफल बनायें। 
        मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग मा0 नोडल अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किये जाने हेतु स्थलों का चयन कर उसकी सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने पी0डब्ल्यू0डी विभाग को निर्देशित किया कि सभी सड़कों के किनारे पौधरोपण हेतु स्थलों का चयन अवश्य कर लें। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण अभियान से सम्बन्धित सभी तैयारियॉ समय से सुनिश्चित कर लें। 
       इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।              
----------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

Saturday, 6 July 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।*


  कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
          सुलतानपुर 06 जुलाई/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में माह जुलाई के प्रथम शनिवार को तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
          जिलाधिकारी महोदया द्वारा तहसील दिवस में आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक समझ कर सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही एकीकृत प्रयास कर निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालय में आता है। इसलिये जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाय।
          जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 190 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। अवशेष 183 प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु भेजे जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर को दिया गया। इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये।
          इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, एसडीएम सदर   टी.पी. सिंह सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

Friday, 5 July 2024

राहुल गांधी का पुतला दहन करने से नाराज कांग्रेसियों ने भेजा राजपाल को संबोधित ज्ञापन

कंट्री लीडर समाचार

सुल्तानपुर। भाजपा व उनके आनुषंगिक  संगठनों द्वारा कांग्रेस नेता एवं रायबरेली सांसद राहुल गांधी का पुतला व फोटो जलाए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व व शकील अंसारी की मौजूदगी में कई दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल गांधी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद आदि नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के प्रतिनिधि के रूप में आये एसडीएम दीपक वर्मा को राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश के जिन स्थानों पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो/पुतला जलाया गया है वहां के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। भाजपा व उनके अनुषांगिक संगठन के जिन लोगों ने पुतला/फोटो जलाने का अपराधिक कृत्य किया है उनके कृत्य की विधिवत जांच कर समुचित विधिक कार्यवाही करने का आदेश दिया जाए। भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन को ताकीद किया जाए।  इन्हीं मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा विगत दिनों संसद में हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा के नकली हिन्दुत्व का पर्दाफाश करते हुये भ्रष्टाचार तथा नीट यूजी - 2024 की परीक्षाओं में अनियमितताओं और पेपर लीक का मामला उठाकर भाजपा का झूठ बेनकाब किया था जिससे उनके अनुषांगिक संगठन तिलमिला गए हैं और भाजपा कार्यकर्ता हिसा पर उतारू हो गये,और वाराणसी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पुश्तैनी घर के सामने पुलिस की मौजूदगी और संरक्षण में हमारे नेता रायबरेली सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो जलाने की कोशिश की गई थी, और अभी विगत दिनों जनपद सुल्तानपुर में भी इन्हीं के अनुषांगिक संगठनों ने फोटो और पुतला दहन किया था। चूंकि हम कांग्रेसजन हिंसा की गतिविधियों में विश्वास नही रखते, इसलिये हिंसा का जवाब हिंसा से नही दे रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक और अनुचित है। वहीं उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस जन भाजपा व उनके अनुषांगिक संगठनों द्वारा किए कृत्यों की घोर निंदा करते हैं, और जिला प्रशासन को यह बता देना चाहते हैं कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस के लोग चुप नही बैठेंगे, आज यदि कांग्रेस के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका होता तो अब तक यही जिला प्रशासन मुकदमा दर्ज करवा देता। वहीं जब भाजपा के संगठन राहुल गांधी का पुतला फूंक रहे हैं तो पुलिस हाथ बांधे खड़ी है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिये। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसे कृत्यों पर रोक नहीं लगी तो हम कांग्रेस जन जिले के सभी ब्लॉक व तहसीलों पर भाजपा के नेताओं का पुतला दहन करेंगे। इस मौके पर लाल पद्माकर सिंह, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, सुब्रत सिंह सनी, विनय त्रिपाठी, पवन मिश्र कटांवा, अंबरीश पाठक जिगर, विवेक श्रीवास्तव,ममनून आलम, अवधेश गौतम, नंदलाल मोर्य, अरुण कुमार त्रिपाठी, महेंद्र प्रताप सिंह, ओपी द्विवेदी, प्रेम भारती, अतहर नवाब, रणजीत सिंह सलूजा, मानस तिवारी, प्रेम शुक्ला, शीतल साहू आदि लोग शामिल रहे

आम महोत्सव.12जुलाई से लखनऊ मे

सुलतानपुर 05 जुलाई/ जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने जनपद के समस्त कृषकों, आम उत्पादकों, प्रसंस्करणकर्ता, पौधशाला स्वामियों को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2024
का आयोजन दिनांक 12 से 14 जुलाई, 2024 प्रातः 11 बजे से अवध शिल्पग्राम, अवध बिहार योजना, सेक्टर-9 अमर शहीद पथ, लखनऊ में आयोजित होगा, जिसमें उत्पादक कृषक अपने आम की विभिन्न प्रजातियों के प्रदर्श (प्रत्येक प्रदर्श 1 किग्रा0 अथवा 5 आम) 7 श्रेणियों की 46 वर्गों में डिस्प्ले कर सकते हैं, जो कृषक स्वयं न जाकर अपने प्रदर्श को वहां लगाना चाहते हैं वह 10 जुलाई, 2024 को अपरान्ह 4 बजे तक प्रदर्श जिला उद्यान अधिकारी सुलतानपुर, कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जो बागवान/पौधशाला स्वामी अपना उत्पाद वहां विक्रय करना चाहते हैं वह स्टाल लगाकर विक्रय कर सकते हैं। जनपद के कृषक प्रदर्शनी में शामिल होने 13 जुलाई, 2024 को जायेंगे, वहां बागवानों को वैज्ञानिकों के माध्यम से तकनीजी जानकारी दी जायेगी। 
-----------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Wednesday, 3 July 2024

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा बचाव की तकनीकी जानकारी से विभागो को अवगत कराया गया

सुलतानपुर ःजिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे बाढ़, अग्निकांड, सर्पदंश, डूबने आदि से होने वाली जन - धन हानि के न्यूनीकरण हेतु प्रशिक्षण का आयोजन राज्य आपदा मोचन बल के सहयोग से कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त तहसीलों के तहसीलदार, राजस्व लेखपाल, नाविक एवं गोताखोरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। राज्य आपदा मोचन बल अयोध्या के अधिकारियों द्वारा जनपद में उपलब्ध आपदा की स्थिति में प्रयोग किए जाने वाले  विभिन्न प्रकार के तकनीकी उपकरणों के कुशल उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एस. सुधाकरन द्वारा बताया गया कि आपदा के प्रति सतर्कता, जागरूकता एवं पूर्व तैयारी ही सबसे बड़ा बचाव है। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) द्वारा उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर आपदा राहत चौपाल का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला आपदा विशेषज्ञ आदित्य जायसवाल द्वारा इमरजेंसी फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका एवं महत्व के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक किया गया।

प्रधान ने अपने ग्राम पंचायत के बुजर्ग की डंडो से पिटाई किया, मुकदमा दर्ज

धनपतगंज सुल्तानपुर।   खंड मुख्यालय पर परिवार रजिस्टर की नकल लेने आए  बुजुर्ग को  उसी गांव के प्रधान  ने  डंडे से पीटकर घायल किया। पीड़ित ने लिखित शिकायत थाने पर दर्ज कराई।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
(फोटो-चोटिल आशाराम दूवे)
घटना के अनुसार पिपरी साईनाथपुर ग्राम पंचायत निवासी आसाराम दुबे थाना कूरेभार ने धनपतगंज  थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया की कि वह बुधवार को दोपहर  विकास खंड मुख्यालय धनपतगंज पर परिवार रजिस्टर की नकल लेने आए थे जब कर्मचारी नकल बना रहे थे तभी प्रधान रमेश वर्मा वहां पर आ गए और गाली गलौज करने लगे और मुझे डंडे से मारने लगे ।जिससे मुझे काफी  चोटे आई  ।जाते समय मुझे जान से मारने की धमकी भी देकर गए। इस संबंध में पुलिस ने 351 / 315 बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कानून किसी को अपने हाथ में लेने नही दिया जाएगा।

मोस्ट ने डीएम को दिया धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम



धर्म विशेष के प्रति असंवैधानिक कृत्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर। आज दिनाँक 03-07-2024 को मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में मोस्ट सह संयोजक अमृतलाल निषाद के नेतृत्व में धर्म विशेष के प्रति की गई असंवैधानिक कृत्य के विरोध में व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
          ज्ञापन में कहा गया है कि डीएम कार्यालय प्रांगण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे ज्ञात होता है कि बजरंग दल के लोग किसी विषय पर विरोध हेतु एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे हैं, जिसमें एक धर्म विशेष के प्रति अशोभनीय एवं अमर्यादित नारेबाजी की जा रही है, जो कि निंदनीय व आपराधिक कृत्य है किंतु अभी तक जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है।
जबकि भारत एक पंथ निरपेक्ष देश है जहां सभी धर्मों, जातियों को बराबर सम्मान देने की संवैधानिक व्यवस्था है।
          उक्त असंवैधानिक कृत्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही नहीं हुई तो मोस्ट कल्याण संस्थान जिला प्रशासन के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।

          ज्ञापन देने वालों में मोस्ट प्रमुख ज़ीशान अहमद, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र निषाद, कैप्टन मोस्ट रक्षक दल रोहित निषाद, कुश यादव, जे.पी. निषाद, अरविंद यादव, कृष्ण निषाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*दानवीर भामाशाह की जयन्ती के अवसर पर ‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ का हुआ भव्य आयोजन।*



*‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ के अवसर पर कई उद्यमियों को किया गया सम्मानित।*

*संस्कृति विभाग द्वारा भामाशाह के जीवन चरित्र पर आधारित लगायी गयी अभिलेख प्रदर्शनी का किया गया अवलोकन।*

       सुलतानपुर 29 जून/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य सम्मानित उद्यमियों/व्यापारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय दानवीर भामाशाह की जयन्ती (जन्म दिवस दिनांक 29 जून, 2024) को *‘व्यापारी कल्याण दिवस‘* के रूप में मनाये जाने हेतु भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महोदया, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों, व्यापारियों द्वारा भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी महोदया के कर कमलो द्वारा जनपद के शीर्ष 02 कर दाताओं-आलोक इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स और मोहित पॉलिटेक प्राइवेट लिमिटेड को प्रशस्ति पत्र व भामाशाह पुरस्कार मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। 
        इसी प्रकार भामाशाह के जीवन पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले शीर्ष 05 छात्र/छात्राओं-विकास मिश्र, चाँदनी चतुर्वेदी, पूर्णिमा चतुर्वेदी, रेशम सोनी, श्रुति पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्योग विभाग के 11 उद्यमियों/निवेशकों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया, जिनमें प्राप्तकर्ताओं के नाम निम्नलिखित हैं- अभय सिंह अग्रहरि (स्वाती वूड्स), नवीन कुमार श्रीवास्तव (श्रद्धा इण्टरप्राइजेज), विमला सिंह (बजरंग एग्रो इन्डस्ट्री), अभिषेक कुमार सिंह (कुल्हड़ टी प्रा0लि0), शुभम बरनवाल(मोहित उद्योग), जवाहर लाल यादव आदि को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा संयुक्त रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सुलतानपुर के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।   
       जिलाधिकारी महोदया द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी सम्मानित उद्यमियों/व्यापारियों को शुभकामनाएं दी गयी। उन्होंने सभी उद्यमियों/निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि दानवीर भामाशाह के जीवन चरित्र से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिये तथा उनके नैतिक मूल्यों व आचरणों का अनुपालन स्वयं के जीवन में भी अपनाना चाहिये। उन्होंने नये उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब को यहां उपस्थित वरिष्ठ उद्यमियों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जिसका लाभ आप सबको अपने व्यापार में मिलेगा। उन्होंने कहा कि भामाशाह के जीवन चरित्र के महत्व को आने वाली युवा पीढ़ी जरूर जानें, हम सबका कर्तव्य है कि हम आने वाली युवा पीढ़ी को भामाशाह के जीवन मूल्यों से अवगत करायें। इसी प्रकार दानवीर भामाशाह की जयन्ती के अवसर पर कई सम्मानित उद्यमियों/निवेशकों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। सभी ने एक स्वर में भामाशाह के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र व समाज हित में योगदान देने की बात कही। 
     कार्यक्रम के सफल आयोजन में डिप्टी कमिश्नर राज्य कर शैलेन्द्र त्रिपाठी व जिला पर्यटन एवं संस्कृति अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा। जिलाधिकारी महोदया द्वारा आयोजक टीम को सफल आयोजन हेतु बधाई दी गयी। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं सम्मानित व्यापारियों द्वारा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा भामाशाह के जीवन चरित्र पर लगायी गयी अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसी प्रकार जनपद के सभी तहसीलों में व्यापारिक संगठनों/फर्मों द्वारा भामाशाह के जयन्ती कीे अवसर पर ‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ का भव्य आयोजन किया गया।  
     इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सुलतानपुर से हिमांशू मालवीय व उनकी टीम, क्षेत्र प्रभारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल अमर बहादुर सिंह, समाजसेवी बलदेव सिंह, प्रवीण भलोटिया, उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी, सहायक आयुक्त रियाज अहमद, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति रानी, राज्य कर अधिकारी श्रीमती कोमल श्रीवास्तव, राज्य कर अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, देवेन्द्र मिश्रा, आदित्य नारायन तिवारी, अरविन्द यादव, प्रवीन शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।   
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।