कंट्री लीडर समाचार (ब्यूरो समाचार)
सुलतानपुर(धनपतगंज)। खारा गांव के अखाड़े मे लम्बी कूद प्रतियोगिता मे आदिल ने जबरदस्त छलांग लगा कर मारी बाजी। राजेश यादव रहे दूसरे स्थान पर।
मौका था क्षेत्र के खारा गांव मे सोमवार को अखाड़ा कूद प्रतियोगिता का । ग्राम पंचायत के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता मे जनपद सहित पडोसी जनपद अयोध्या के विभिन्न विकास खंडो से आये दर्जन भर से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी लम्बी छलांग के दम खम दिखाये। जिसमे सदुल्लापुर के आदिल ने जबरदस्त छलांग लगाकर 21.1 फिट की लम्बी दूरी नापते हुये पहला मुकाम हाशिल किया। तो वंही पडोसी जनपद अयोध्या के जोहन निवासी राजेश यादव पीछा करते हुये20.7 फिट कूद का रिकॉर्ड बना कर दूसरे स्थान पर रहे। धनपतगंज विकास खंड के बसंतपुरवा के नवयुवक हरिनंद 18.8 फिट लम्बी कूद का उम्दा प्रर्दशन करते हुये तीसरा स्थान बनाने मे सफल रहे।
विजयी रहे प्रतिभागियों को आयोजक ग्राम प्रधान खारा दिव्यराज सिंह लकी ने नकद धनराशि और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment