Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 25 August 2023

कीचड सने रास्ते से राहगीरों को आवागमन करने की बनी मजबूरी

धनपतगंज।पानी और कीचड सने  रास्ते राहगीरों के लिये मुसीबत बन गये है।समय रहते नही चेता जिम्मेदार महकमा ।कीचड सने रास्ते  से गुजरने के लिये मजबूर हैं इलाकाई लोग ।आसन्न बरसात मे दुश्वारियों भरे रास्तों के जिक्र की शुरुआत खंड मुख्यालय के कस्बे से करते है। धनपतगंज कस्बे मे हनुमान मंदिर जाने वाले रास्ते जिस पर बाल विकास परियोजना कार्यालय, दो इंटर कालेज, एक आईटीआई स्थिति है लगभग 100मीटर दूरी मे सडक पूरी तरह उखड गयी है ।पानी और कीचड से होकर आवागमन करना मजबूरी है। सबसे अधिक परेशानी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तब होती है जब उन्हे पोषाहार उठान कर इसी रास्ते से गुजरना पडता है । इसी कस्बे मे मायंग तिराहा से मांयग रोड पर तकरीबन 100मीटर रास्ता गड्ढे मे तब्दील है। जिस पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, मार्डन थाना धनपतगंज,  दो इंटर कालेज, तथा पेट्रोल पम्प तक जाने के लिये राहगीरों के पसीने छूट रहें है। हरौरा को ले तो पाली मार्ग पर तकरीबन 200मीटर सडक का अस्तित्व ही मिट गया है। बरसात पूर्व से ही इलाकाई लोग सडक मरम्मत की मांग जिला प्रशासन से करते रहे लेकिन उनकी यह मांग अनसुनी रही। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिये तो आम आदमी की यह परेशानी कोई मायने ही नही रखती। बरसात मे अब इन्हीं कीचड भरे रास्ते से आवागमन के लिये मजबूर हैं राहगीर।

No comments:

Post a Comment