कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुर 12 अगस्त/मा0 सांसद सुलतानपुर/पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, समस्त एसडीएम, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा मा0 सांसद महोदया का स्थानीय कलाकार द्वारा बनायी गयी गुरूनानक का चित्र भेंटकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह की दीदियों द्वारा उत्पादित तिरंगा झंडा व अमृत कलश भेंट किया गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी। परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय द्वारा मा0 सांसद महोदया की अनुमति से बैठक का संचालन प्रारम्भ किया गया।
उन्होंने पिछली बैठक के लक्षित बिन्दुओं पर प्रगति समीक्षा क्रमशः प्रारम्भ की। मा0 विधायक सुलतानपुर द्वारा कार्ययोजना की बुकलेट समय से नहीं मिलने पर सवाल उठाते हुए नारागजी व्यक्त की और कहा कि हम पढ़ नहीं पाते इसलिए दिशा की बैठक का कोई मतलब नहीं है। संचालक महोदय द्वारा कहा गया कि इस बात का आगे से ध्यान रखा जायेगा तथा समय पर बुकलेट उपलब्ध करा दी जायेगी। पिछली बैठक के बिन्दुओं जैसे- काशीराम आवास के आस-पास जलभराव की समस्या को दूर कर दिया गया है तथा अवैध रह रहे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। मा0 सांसद महोदया द्वारा दोस्तपुर में वाटर एटीएम लगाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके सम्बन्ध अवगत कराया गया कि वाटर एटीएम में लोगों द्वारा अवैध तरीके से जल निकासी कर ली जाती है, जिससे वाटर एटीएम सफल नहीं हो पाया। इसी प्रकार होम्योपैथिक सेंटर के सफल संचालन हेतु चर्चा की गयी। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ महीने बाद इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार सभी ब्लाकों में खेल मैदान विकसित करने पर चर्चा की गयी। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि खेल मैदान का निर्माण विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है। संचालक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि राजस्व खतौनी में खेल मैदान का अंकन अभी तक नहीं किया गया था। मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अब सभी खेल मैदानों को खतौनी में दर्ज कर दिया गया है।
मा0 सांसद महोदया द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत इस वर्ष रोपित पौधों के रख-रखाव हेतु ट्री गार्ड लगाने की स्थिति के बारे में पूछा गया। वन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 66 स्थलों पर ट्री गार्ड/फैसिंग का कार्य कराया गया है। उन्होंने बताया कि कादीपुर, धनेसर, काशीपुर, बरामदपुर आदि स्थलों पर ट्री गार्ड लगाए गये हैं। मा0 सांसद महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि इसकी सूची मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय। सम्बन्धित अवगत कराया गया कि ग्राम विकास विभाग, मनरेगा द्वारा ट्री गार्ड लगाए जा रहे हैं। बैठक में मा0 विधायक सदर ने पौधे लगाने से पहले ट्री गार्ड देने की बात कही।
मा0 सांसद महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम के तहत वसुधा वन्दन के अन्तर्गत विकसित किये जाने वाले अमृत वाटिका में सभी पौधे फलदार लगाए जाए। इनकी फेंसिंग कराकर सुरक्षा प्रदान की जाय, जिससे सभी पौधे जीवित रह सकें। बैठक में मा0 सांसद महोदया को अवगत कराया गया कि आपके द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देश के क्रम में चाइनीज मांझा के लिए सभी तहसीलों में छापा मारा गया है तथा जनपद सुलतानपुर में अभी तक चाइनीज मांझा प्रकाश में नहीं आया है। मा0 सांसद महोदया ने कहा कि गाजियाबाद में दुकानों पर चाइनीज मांझा के लिए छापा मारा गया, जिसमें 100 दुकानों को सीज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां भी चाइनीज मांझा विकता हुआ मिले उसके आसपास की सभी दुकानों को सीज कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि मैने पहले भी निर्देश दिये थे कि सभी बूचड़ खाने/ मुर्गी खानों को बन्द कर दिया जाय। लोक निर्माण विभाग के प्रगति समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि बारिश में डामरी करण बन्द होने से अभी यह कार्य अधूरा है, यथाशीघ्र इसे पूर्ण कर लिया जायेगा। विद्युत विभाग की प्रगति समीक्षा के दौरान ट्रान्सफार्मर खराब होने पर बदलने में ज्यादा समय लगने पर सांसद महोदया द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी। उन्होंने कहा कि किसी भी जेई का फोन समय पर नहीं उठता है। इस सम्बन्ध में उन्होंने निर्देशित किया कि ट्रान्सफार्मर का एक पूल बनाकर पहले से रखा जाय, जहां भी ट्रान्सफार्मर खराब हो उसे तत्काल बदलवाया जाय।
उन्होने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि हर घर नल जल योजना के तहत जब तक 5 हजार कि0मी0 खोदी गई रोड सही नहीं कर देंगे तब तक नई पाइप लाइन नहीं बिछाएंगे। मा0 विधान परिषद सदस्य द्वारा पाइप लाइन बिछाने के कार्य में अनियमितता की बात उठाई। उन्होंने कहा कि इसकी गहनता से जाॅच होनी चाहिये तथा दोषियों को पकड़ा जाय। मा0 सांसद महोदया द्वारा सीएमओ ऑफिस के कर्मचारी द्वारा एएनएम भर्ती में अभ्यर्थियों से वसूले गये पैसे पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी। उन्होंने सम्बन्धित कर्मचारी को निलंबित कर पैसा वापस कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होंने लक्ष्मीकांत तिवारी नामक व्यक्ति द्वारा नौकरी के नाम पर लोगों से पैसा वसूलने पर उसके प्रति कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी डेयरी उद्योगों को शहर से बाहर किया जाय। उन्होंने लेखपालो द्वारा जन चैपाल में नहीं जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
इसी प्रकार मा0 सांसद महोदया के ड्रीम प्रोजेक्ट जैसे- अमृत वन, अमृत सरोवर, धोपाप ब्रांड नाम से समूह की दीदियों द्वारा उत्पादित- अगरबत्ती, साबुन, मेंहदी, गोबर लट्ठा, झाड़ू फिनायल, टायलेट क्लीनर, गोबर पेंट, पान की खेती, केले की खेती, मशरूम, फूल की खेती आदि पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रोजेक्टर पर विस्तृत प्रगति समीक्षा का प्रजेंटेशन किया गया। मा0 सांसद महोदया द्वारा समूह की दीदियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी उत्पादित वस्तुओं के लागत मूल्य को कम से कम किया जाय।
----------------------------------------
No comments:
Post a Comment