कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर।खेल सप्ताह दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आज सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले हुए। जिसमें 19 वर्षीय बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में हरजसप्रीत सिंह ने सार्थक श्रीवास्तव को 13-11,12- 14 तथा 14-12,14 -12 से हराया जबकि द्वितीय सेमीफाइनल में अर्जुन पांडे ने गौरव कुमार को 11- 7 11-1,11-3 हराकर फाइनल में स्थान बनाया। 15 वर्षीय बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल में सार्थक श्रीवास्तव ने अमर भीम को 11-9, 11-5, 13-11 तथा द्वितीय सेमीफाइनल में अर्जुन पांडे ने नैतिक मान को 11-3 11-3 11-8 से हराकर फाइनल मुकाबले में स्थान बनाया। 15 वर्षीय बालिका वर्ग के फाइनल में श्रेया मिश्रा ने आसना को 11-6, 9 -11, 11 -6, 11-7 से हराकर खिताब जीता ।19 वर्षीय बालिका वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में आसना ने वैष्णवी को 12 -10, 12- 10, 12- 8 से तथा द्वितीय सेमीफाइनल में श्रेया मिश्रा ने कशिश को 12 -10, 11- 9, 11-3 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया मिश्रित युगल में प्रथम सेमी फाइनल मैं आसना और सुमित की जोड़ी ने शिफत और अर्जुन की जोड़ी को 11- 9 और 11- 2 से हरा कर तथा द्वितीय सेमीफाइनल में पलक तथा सार्थक की जोड़ी ने श्रेया और अमर भीम की जोड़ी को 5-11, 11-8, 11-5 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 15 वर्षीय बालक फाइनल में अर्जुन पांडे ने सार्थक श्रीवास्तव को 11 -5 ,11 -5, 11 -9 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया 19 वर्षीय बालक वर्ग में हरजसप्रीत सिंह ने अर्जुन पांडे को 13 -11, 8-11, 11 -6, 11-6 हराकर प्रथम स्थान पर रहे ।जबकि 19 वर्षीय बालिका वर्ग में आसना ने श्रेया मिश्रा को 11 -9, 11 -8,8- 11,8-11,11-7 से हराकर विजेता बनी। इसी प्रकार 15 वर्षीय बालिका वर्ग में श्रेया मिश्रा ने आसना को 11 -6, 9 -11, 11 -6, 11- 7 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिश्रित युगल वर्ग में आसना और सुमित की जोड़ी ने 11-8,11-8,9-11,11-7सेपलक और सार्थक की जोड़ी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के समय जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव मोहम्मद सईद, के एन आई सी ई की खेल अध्यापिका कंचन सिंह तथा खेल अध्यापक शशांक श्रीवास्तव कॉन्वेंट स्कूल नारायणपुर के चंद्रशेखर सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी सरफराज खान, अकरम सिद्दीकी, सोनू श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक आरिफ नियाज ने बताया की प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कल 29 अगस्त को खेल दिवस सप्ताह के समापन पर किया जाएगा।