Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 28 August 2023

अर्जुन पांडे और श्रेया मिश्रा ने खिताब जीता*

कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर।खेल सप्ताह दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आज सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले हुए। जिसमें 19 वर्षीय बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में हरजसप्रीत सिंह ने सार्थक श्रीवास्तव को 13-11,12- 14 तथा 14-12,14 -12 से हराया जबकि द्वितीय सेमीफाइनल में अर्जुन पांडे ने गौरव कुमार को 11- 7 11-1,11-3 हराकर फाइनल में स्थान बनाया। 15 वर्षीय बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल में सार्थक श्रीवास्तव ने अमर भीम को 11-9, 11-5, 13-11 तथा द्वितीय सेमीफाइनल में अर्जुन पांडे ने नैतिक मान को 11-3 11-3 11-8 से हराकर फाइनल मुकाबले में स्थान बनाया। 15 वर्षीय बालिका वर्ग के फाइनल में श्रेया मिश्रा ने आसना को 11-6, 9 -11, 11 -6, 11-7 से  हराकर खिताब जीता ।19 वर्षीय बालिका वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में आसना ने वैष्णवी को 12 -10, 12- 10, 12- 8 से तथा द्वितीय सेमीफाइनल में श्रेया मिश्रा ने कशिश को 12 -10, 11- 9, 11-3 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया मिश्रित युगल में प्रथम सेमी फाइनल मैं आसना और सुमित की जोड़ी ने शिफत और अर्जुन की जोड़ी को 11- 9 और 11- 2 से  हरा कर तथा द्वितीय सेमीफाइनल में पलक तथा सार्थक की जोड़ी ने श्रेया और अमर भीम की जोड़ी को 5-11, 11-8, 11-5 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 15 वर्षीय बालक  फाइनल में अर्जुन पांडे ने सार्थक श्रीवास्तव को 11 -5 ,11 -5, 11 -9 से हराकर  प्रथम स्थान प्राप्त किया 19 वर्षीय बालक वर्ग में हरजसप्रीत सिंह ने अर्जुन पांडे को 13 -11, 8-11,  11 -6, 11-6 हराकर प्रथम स्थान पर   रहे ।जबकि 19 वर्षीय बालिका वर्ग में आसना ने श्रेया मिश्रा को 11 -9, 11 -8,8- 11,8-11,11-7 से हराकर विजेता बनी। इसी प्रकार 15 वर्षीय बालिका वर्ग में श्रेया मिश्रा ने आसना को 11 -6, 9 -11, 11 -6, 11- 7 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिश्रित युगल वर्ग में आसना और सुमित की जोड़ी ने 11-8,11-8,9-11,11-7सेपलक और सार्थक की जोड़ी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।  प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के समय जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव मोहम्मद सईद, के एन आई सी ई की खेल अध्यापिका कंचन सिंह तथा  खेल अध्यापक शशांक श्रीवास्तव कॉन्वेंट स्कूल नारायणपुर के चंद्रशेखर सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी सरफराज खान, अकरम सिद्दीकी, सोनू श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक आरिफ नियाज ने बताया की प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कल  29 अगस्त को खेल दिवस सप्ताह के समापन पर किया जाएगा।

*मा0 सांसद महोदया ने धूपबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया अवलोकन।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
         सुलतानपुर 28 अगस्त/ मा० सांसद सुलतानपुर श्रीमती मेनका संजय गाँधी जी द्वारा विकास खण्ड कादीपुर में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित गौरी शंकर महिला प्रेरणा संकुल समिति ग्राम पंचायत गौरा बीबीपुर में आरसेटी द्वारा आयोजित अगरबत्ती एवं धूपबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण/अवलोकन किया गया।
         मा0 महोदया द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समूह सदस्यों से अगरबत्ती एवं धूपबत्ती बनाने की विधि एवं आदि की जानकारी ली गयी। इसके विक्रय हेतु व्यवस्थित रूपरेखा तैयार करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। प्रशिक्षणार्थी रूखसार बानों एवं अन्जना देवी ने बताया कि अगरबत्ती बनाने में देशी गाय का गोबर, राल का पाउडर, चन्दन पाउडर, गुग्गुल, कपूर, लोहबान एवं लौंग पाउडर का प्रयोग किया जाता है।
         कार्यक्रम में मा० महोदया द्वारा बी०सी० सखी द्वारा धनराशि की निकासी का अवलोकन किया एवं बी०सी० सखी के आय एवं कार्यों की जानकारी प्राप्त की गयी। श्रीमती विभा देवी सीनियर सी०आर०पी० द्वारा बताया गया कि लगभग 02 लाख रू0 03 साल में कमायें हैं। प्रशिक्षण के 65 ग्राम पंचायतों के 11 समूहों से कुल 35 समूह की दीदियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त शीघ्रातिशीघ्र निर्माण इकाई की स्थापना कर उत्पादन करने का निर्देश मा० सांसद महोदया द्वारा दिया गया। समूह सदस्यों द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सराहना की गयी।
          इस अवसर पर डीडीओ/उपायुक्त स्वतः रोजगार अजय कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर ज्ञानेन्द्र मिश्र, जिला मिशन प्रबन्धक नीरज श्रीवास्तव, जिला मिशन प्रबन्धक आशीष कुमार, सहायक विकास अधिकारी अवनीश, ब्लाक मिशन प्रबन्धक अनिल पटेल, शाजिया, विजय व सीमा उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Friday, 25 August 2023

कीचड सने रास्ते से राहगीरों को आवागमन करने की बनी मजबूरी

धनपतगंज।पानी और कीचड सने  रास्ते राहगीरों के लिये मुसीबत बन गये है।समय रहते नही चेता जिम्मेदार महकमा ।कीचड सने रास्ते  से गुजरने के लिये मजबूर हैं इलाकाई लोग ।आसन्न बरसात मे दुश्वारियों भरे रास्तों के जिक्र की शुरुआत खंड मुख्यालय के कस्बे से करते है। धनपतगंज कस्बे मे हनुमान मंदिर जाने वाले रास्ते जिस पर बाल विकास परियोजना कार्यालय, दो इंटर कालेज, एक आईटीआई स्थिति है लगभग 100मीटर दूरी मे सडक पूरी तरह उखड गयी है ।पानी और कीचड से होकर आवागमन करना मजबूरी है। सबसे अधिक परेशानी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तब होती है जब उन्हे पोषाहार उठान कर इसी रास्ते से गुजरना पडता है । इसी कस्बे मे मायंग तिराहा से मांयग रोड पर तकरीबन 100मीटर रास्ता गड्ढे मे तब्दील है। जिस पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, मार्डन थाना धनपतगंज,  दो इंटर कालेज, तथा पेट्रोल पम्प तक जाने के लिये राहगीरों के पसीने छूट रहें है। हरौरा को ले तो पाली मार्ग पर तकरीबन 200मीटर सडक का अस्तित्व ही मिट गया है। बरसात पूर्व से ही इलाकाई लोग सडक मरम्मत की मांग जिला प्रशासन से करते रहे लेकिन उनकी यह मांग अनसुनी रही। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिये तो आम आदमी की यह परेशानी कोई मायने ही नही रखती। बरसात मे अब इन्हीं कीचड भरे रास्ते से आवागमन के लिये मजबूर हैं राहगीर।

वृद्धाश्रम संचालित करने वालो के लिए समाज कल्याण विभाग ने जारी किया निर्देश*,

*कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
वृद्धाश्रम संचालित करने वालो के लिए समाज कल्याण विभाग ने जारी किया निर्देश*, समाज कल्याण विभाग को वृद्धाश्रम संचालक लिखित तौर पर आश्रम संचालन को लेकर करे सूचित , समाज कल्याण विभाग को बिना सूचना दिए वृद्धाश्रम संचालित करने वालो के आश्रम में होती है कोई घटना दुर्घटना तो जिम्मेदार होगे वृद्धाश्रम संचालक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।*


कंट्री लीडर (ब्यूरो समाचार)
           सुलतानपुर 25 अगस्त/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या द्वारा अवगत कराया
गया कि जनपद में कुल 217910 गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत निर्गत किये गये हैं। इनमें से कुल 192769 गैस कनेक्शन आधार से लिंक हैं। शेष 25141 उपभोक्ताओं का खाता आधार से लिंक न होने के कारण केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इन्हीं शेष उपभोक्ताओं का खाता आधार से लिंक कराया जाना है। यह कार्य विभिन्न बैंकों के माध्यम से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने एलडीएम से सहयोग की अपेक्षा की। 
         जिलाधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न आॅयल कम्पनियों के जनपदीय समन्वयक, समस्त बैंकों जनपदीय समन्वयक, लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार सभी उपभोक्ताओं के खाते आधार से लिंक कराने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न कोटेदारों को निर्देशित किया जाय कि वे उपभोक्ता लाभार्थियों को जागरूक करें कि वे अपने खाते आधार से लिंक करा लें, ताकि भविष्य में सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकें। 
   *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।*

           सुलतानपुर 25 अगस्त/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 217910 गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत निर्गत किये गये हैं। इनमें से कुल 192769 गैस कनेक्शन आधार से लिंक हैं। शेष 25141 उपभोक्ताओं का खाता आधार से लिंक न होने के कारण केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इन्हीं शेष उपभोक्ताओं का खाता आधार से लिंक कराया जाना है। यह कार्य विभिन्न बैंकों के माध्यम से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने एलडीएम से सहयोग की अपेक्षा की। 
         जिलाधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न आॅयल कम्पनियों के जनपदीय समन्वयक, समस्त बैंकों जनपदीय समन्वयक, लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार सभी उपभोक्ताओं के खाते आधार से लिंक कराने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न कोटेदारों को निर्देशित किया जाय कि वे उपभोक्ता लाभार्थियों को जागरूक करें कि वे अपने खाते आधार से लिंक करा लें, ताकि भविष्य में सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकें। 
   मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा एलडीएम को निर्देशित किया गया कि सभी बैंकों को निर्देशित करें कि वे प्राथमिकता के आधार पर अलग काउंटर बनाकर उज्ज्वला योजना के अवशेष लाभार्थियों के खाते आधार से लिंक करायें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यमों से यह भी अवगत कराया जाय कि यदि वे अपने बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं कराते हैं, तो भविष्य में सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध करायी जा रही सब्सिडी के लाभ वंचित हो सकते हैं।     
   इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, एलडीएम अनुराग संखवार, पूर्ति निरीक्षक नन्हें सिंह, ऑयल कम्पनियों के जनपदीय समन्वयक सहित आदि उपस्थित रहे। 
----------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित
----------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।*


कंट्री लीडर (ब्यूरो समाचार)
           सुलतानपुर 25 अगस्त/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या द्वारा अवगत कराया
गया कि जनपद में कुल 217910 गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत निर्गत किये गये हैं। इनमें से कुल 192769 गैस कनेक्शन आधार से लिंक हैं। शेष 25141 उपभोक्ताओं का खाता आधार से लिंक न होने के कारण केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इन्हीं शेष उपभोक्ताओं का खाता आधार से लिंक कराया जाना है। यह कार्य विभिन्न बैंकों के माध्यम से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने एलडीएम से सहयोग की अपेक्षा की। 
         जिलाधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न आॅयल कम्पनियों के जनपदीय समन्वयक, समस्त बैंकों जनपदीय समन्वयक, लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार सभी उपभोक्ताओं के खाते आधार से लिंक कराने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न कोटेदारों को निर्देशित किया जाय कि वे उपभोक्ता लाभार्थियों को जागरूक करें कि वे अपने खाते आधार से लिंक करा लें, ताकि भविष्य में सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकें। 
   *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।*

           सुलतानपुर 25 अगस्त/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 217910 गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत निर्गत किये गये हैं। इनमें से कुल 192769 गैस कनेक्शन आधार से लिंक हैं। शेष 25141 उपभोक्ताओं का खाता आधार से लिंक न होने के कारण केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इन्हीं शेष उपभोक्ताओं का खाता आधार से लिंक कराया जाना है। यह कार्य विभिन्न बैंकों के माध्यम से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने एलडीएम से सहयोग की अपेक्षा की। 
         जिलाधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न आॅयल कम्पनियों के जनपदीय समन्वयक, समस्त बैंकों जनपदीय समन्वयक, लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार सभी उपभोक्ताओं के खाते आधार से लिंक कराने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न कोटेदारों को निर्देशित किया जाय कि वे उपभोक्ता लाभार्थियों को जागरूक करें कि वे अपने खाते आधार से लिंक करा लें, ताकि भविष्य में सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकें। 
   मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा एलडीएम को निर्देशित किया गया कि सभी बैंकों को निर्देशित करें कि वे प्राथमिकता के आधार पर अलग काउंटर बनाकर उज्ज्वला योजना के अवशेष लाभार्थियों के खाते आधार से लिंक करायें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यमों से यह भी अवगत कराया जाय कि यदि वे अपने बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं कराते हैं, तो भविष्य में सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध करायी जा रही सब्सिडी के लाभ वंचित हो सकते हैं।     
   इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, एलडीएम अनुराग संखवार, पूर्ति निरीक्षक नन्हें सिंह, ऑयल कम्पनियों के जनपदीय समन्वयक सहित आदि उपस्थित रहे। 
----------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित
----------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

Wednesday, 23 August 2023

उत्तर प्रदेश-**योगी कैबिनेट के निर्णय-*

*उत्तर प्रदेश-*

*योगी कैबिनेट के निर्णय-*

*कई प्रस्ताव पास हुये-*

विधानमंडल के सत्रावसान का प्रस्ताव पास 

मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना को मंजूरी, इस प्रशिक्षण व इंटर्नशिप योजना मे कोई भी स्नातक इसमे समाहित हो सकता है,पहले डिप्लोमाधारी ही मान्य होते थे, 9000/- मासिक देय 

प्रादेशिक को- ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के छ डेयरी प्लांट को पट्टे पर दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी, इनमे गोरखपुर,कानपुर, नोएडा,प्रयागराज,आजमगढ़,मुरादाबाद को दस वर्ष के पट्टे पर दिये जाएंगे..

उत्तरप्रदेश जलनिगम (नगरीय) के जूनियर इंजीनियर्स (सिविल) के वेतनमान 9300 -34800 ग्रेड पे 4200 व जूनियर इंजीनयर 9300 -34800 के रिक्त पदो की कार्यवाही को उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करवाने को मंजूरी. विगत वर्षो मे यह प्रक्रिया जलनिगम द्वारा संचालित थी।

मेरठ परिवहन निगम बस अड्डे को   घनी आबादी से अन्यत्र शिफ्टिंग की मंजूरी,इस प्रक्रिया से ट्रैफीक जाम से मुक्ति मिलेगी

उत्तर प्रदेश बायो डीजल उत्पादन व विक्रय के संबंध मे नियमावली प्रस्ताव को मंजूरी, इस अंतर्गत बायो डीजल के निर्माण मे अधिकतम 20% मिश्रण किया जा सकेगा,इसके हेतु रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

अटल आवासीय योजना विद्यालयों के निर्माण के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी, श्रमिकों के बच्चो के साथ कोरोना से प्रभावित बच्चों को भी इसमे शिक्षण को मंजूरी.इसका संचालन BOC (उत्तरप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड,श्रम विभाग )द्वारा होगा.

अयोध्या मे सड़क चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव को मंजूरी,अयोध्या बिल्वहरिघाट बंधा मार्ग (16.57 कि.मी.) को फोर लेन निर्माण को मंजूरी , यह मार्ग NH 27 के पॉइंट 138 से दाये तरफ से निकलकर दशरथ समाधि स्थल को जोड़ते हुए,SH(स्टेट हाइवे) 30 के 132 किमी के पॉइंट पर फोर लेन मे मिलेगा.इसके फोर लेन निर्माण से अयोध्या के निर्माणाधीन इंटरनेशनल थीम पार्क, अतर्राष्ट्रीय बस अड्डा,भगवान राम की 251 फिट प्रतिमा स्थल आदि फोर लेन से जुड़ जायेगा व बाईपास से भी जुड़ जायेगा...

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन क्रय करने को मंजूरी,25 लाख स्मार्टफोन वर्ष 23 -24 मे क्रय किये जाएंगे.

कृषि विभाग-

अंतराष्ट्रीय आलू केंद्र पेरू के साऊथ एशिया का रीजनल सेंटर आगरा मे स्थापित करने के संबंध मे 10 हेक्टेयर भूमि चयन प्रस्ताव को मंजूरी,इससे पहले वाराणसी मे अंतर्राष्ट्रीय राइस रिसर्च सेंटर की स्थापना हो चुकी है, यह प्रदेश का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय केंद्र होगा.
यह आगरा के सीनरा क्षेत्र मे स्थापित होगा.121 करोड़ का व्यय होगा.

महात्मा बुद्ध कृषि प्रोद्योगिकी विश्विद्यालय कुशीनगर के निर्माण हेतु कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील मे स्थित बाबू केदार सिंह गन्ना संस्थान की 276 एकड़ 21 डिसमिल भूमि कृषि शिक्षा विभाग को दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी.

कानपुर मेट्रो निर्माण परियोजना के संबंध मे डिपो बनाये जाने के लिए कृषि विभाग के चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विवि की भूमि उपलब्ध करवाई गयी थी,कृषि विभाग द्वारा इसको कम्पनशेट  करते हुए कानपुर हमीरपुर रोड पर स्थित लोअर गंगा कैनाल किनारे कृषि विभाग की 15.69 हेक्टेयर भूमि चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विवि को दिये के प्रस्ताव जो मंजूरी

लखनऊ मे कृषि रक्षा इकाई गोसाइगंज के जीर्ण शीर्ण भवन को ध्वस्त कर कृषि कल्याण केंद्र निर्माण को मंजूरी 

पर्यटन हेतु बिजनौर के अमानगढ़ मे टाइगर रिजर्व क्षेत्र के निकट पर्यटक सुविधाओं हेतु 5.76 हेक्टेयर बंजर भूमि को पर्यटन विभाग को हस्तांतरित किये जाने को मंजूरी 

बाल विकास परियोजनाओ हेतु संचालित आंगनबाड़ी केंद्रो मे ई पॉस मशीन द्वारा बाल पोषाहार वितरित किया जाने को मंजूरी !!

*जिलाधिकारी द्वारा प्रेस क्लब की सभी आधारभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में लिया गया जायजा*


कंट्री लीडर समाचार 
        सुलतानपुर 23 अगस्त/जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा प्रेस क्लब, सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया। पूर्व में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, सुलतानपुर के पदाधिकारियों व अन्य संगठनों द्वारा प्रेस क्लब, सुलतानपुर का मरम्मत कराये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदया द्वारा जिला सूचना अधिकारी के साथ आज प्रेस क्लब के निरीक्षण के दौरान प्रेस क्लब की सभी आधारभूत सुविधाओं/कमियों का जायजा लिया। 
        उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब में जो भी आधारभूत सुविधाओं की आवश्यकता है, उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब की साफ-सफाई, लाइट, चेयर, टाइल्स, डायसबोर्ड सहित अन्य सभी सुविधाओं हेतु सक्षम अधिकारी से स्टीमेट बनवाकर कार्य को कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब में मीडिया बन्धुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने पायेगी।                                   
----------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।*



*जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंत स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण।*
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
           सुलतानपुर 23 अगस्त/जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा आगामी खेल दिवस (29 अगस्त) की तैयारियों के क्रम में आयोजित- 21 अगस्त, 2023 को वॉलीबॉल बालक जिला स्तरीय प्रतियोगिता व 23 अगस्त, 2023 को जूनियर बालक कबड्डी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी ने  प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना दी।
     तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंत स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी महोदया द्वारा स्विमिंग पूल निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया तथा स्विमिंग पूल में वाटर फिल्टर की गुणवत्ता सही न होने पर उसे यथाशीघ्र बदलवाने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैडमिंटन हाॅल व टेबल टेनिस हाॅल का अवलोकन किया गया। उन्होंने बैडमिंटन हाॅल की लाइट को छत से हटाकर साइड में लगाने के निर्देश दिये।  
      ज्ञात हो कि आगामी खेल दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय सुलतानपुर द्वारा खेल सप्ताह दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिनांक 21 अगस्त, 2023 को वॉलीबॉल बालक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह जी के द्वारा किया गया था, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 9 टीमों ने प्रतिभाग किया था। फाइनल मैच पंत स्टेडियम सुल्तानपुर और मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब आलियाबाद के बीच हुआ था, जिसमें पंत स्टेडियम सुल्तानपुर ने 2-0 से विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। 
      इसी तरह आज 23 अगस्त, 2023 को जूनियर बालक कबड्डी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम में किया गया, जिसका उद्घाटन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह जी के द्वारा किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें फाइनल मैच पंत स्टेडियम सुल्तानपुर और बाबा बरियारशाह इंटर कॉलेज भरकारे सुल्तानपुर के बीच खेला गया, जिसमें पंत स्टेडियम सुल्तानपुर की टीम ने 12-10 से विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
      इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी शीवेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय, नूर आलम, इसरार अहमद, वॉलीबॉल कोच प्रदीप कुमार, खेलो इंडिया सेंटर टेबल टेनिस की कोच समा बानो, जीवन रक्षक पलक कुमार डे, कुश्ती कोच मारुति नंदन राय व स्पोटर्स प्लेयर्स आदि उपस्थित रहे।
----------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

चंद्र यान 3के चंद्रमा की सतह पर सफलता पूर्वक उतरने की सभी को बधाई


चंद्र यान 3के चंद्रमा की सतह पर सफलता पूर्वक उतरने की सभी को बधाई
कंट्री लीडर समाचार पत्र की तरफ से

*समस्त देशवासियों एवं हमारे वेज्ञानिकों को कोटि कोटि बधाई* 💐💐

Tuesday, 22 August 2023

लम्बीकूद मे आदिल ने मारी बाजी

कंट्री लीडर समाचार (ब्यूरो समाचार)

सुलतानपुर(धनपतगंज)।  खारा गांव के अखाड़े मे लम्बी कूद प्रतियोगिता मे आदिल ने जबरदस्त छलांग लगा कर मारी बाजी। राजेश यादव रहे दूसरे स्थान पर।
   मौका था क्षेत्र के खारा गांव मे  सोमवार को अखाड़ा कूद प्रतियोगिता का । ग्राम पंचायत के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता मे जनपद सहित पडोसी जनपद अयोध्या के विभिन्न विकास खंडो से आये दर्जन भर से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी लम्बी छलांग के दम खम दिखाये। जिसमे  सदुल्लापुर के आदिल ने जबरदस्त छलांग लगाकर 21.1 फिट की  लम्बी दूरी नापते हुये पहला मुकाम हाशिल किया। तो वंही पडोसी जनपद अयोध्या के जोहन निवासी राजेश यादव  पीछा करते हुये20.7 फिट कूद का रिकॉर्ड बना कर दूसरे स्थान पर रहे। धनपतगंज विकास खंड के बसंतपुरवा के नवयुवक हरिनंद  18.8 फिट लम्बी कूद का उम्दा प्रर्दशन करते हुये तीसरा स्थान बनाने मे सफल रहे।
विजयी रहे प्रतिभागियों को आयोजक ग्राम प्रधान खारा दिव्यराज सिंह लकी  ने नकद धनराशि और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

*9 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन।*

कंट्री लीडर समाचार 
           सुलतानपुर 22 अगस्त/ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर  द्वारा जनसामान्य को त्वरित, सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 09 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से जनपद न्यायालय परिसर सुलतानपुर व जनपद सुलतानपुर के सभी वाय न्यायालयों, तहसील मुख्यालयों, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सुलतानपुर, कलेक्ट्रेट एवं अन्य सम्बन्धित विभागों तथा जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना, गौरीगंज अमेठी तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
           अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर श्री अभिषेक सिन्हा ने बताया है। कि त्वरित, सस्ता, सुलभ न्याय प्रत्येक भारतीय नागरिक का नैतिक अधिकार है। राष्ट्रीय लोक अदालत में तहसील न्यायालय से लेकर मा० सर्वोच्च न्यायालय के स्तर पर किसी भी न्यायालय अथवा विभागीय मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाने हेतु आवेदन पत्र देकर अन्तिम आदेश व निर्णय प्राप्त कर सदैव के लिए लम्बित मामले से छुटकारा पाया जा सकता है।    
            उन्होंने यह भी बताया कि लोक अदालत में पक्षों के मध्य आपसी सुलह-समझौते के आधार पर विवाद का निस्तारण पक्षकार व्यक्तिगत स्तर पर स्वयं पहल कर सकते हैं। लोक अदालत में वाद निस्तारण हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है। लम्बित मामले के लोक अदालत में निस्तारण पर न्यायालय शुल्क वापसी की व्यवस्था है। इसके निर्णय के विरूद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती है। कानूनी जटिलताओं से परे लोक अदालत की प्रक्रिया सहज और आपसी समझौते पर आधारित है। 
              उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के शमनीय आपराधिक / सुलह समझौते से निस्तारित होने वाले बाद, उत्तराधिकार से सम्बन्धित सिविल मामले, वाद वापसी के मामले, बैंक ऋण वसूली प्री-लिटिगेशन वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक मामले, नगर निगम / नगर पालिका अधिनियम, श्रम सम्बन्धी वाद, भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी मामले. राजस्व सम्बन्धित मामले, सर्विस मैटर्स, मनरेगा वाद, व्यापार कर वाद, वजन व मापतौल अधिनियम, वन अधिनियम उपभोक्ता फोरम वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, एन0आई0एक्ट के बाद, विधुत एवं जल संबंधी अन्य वाद, आर्बीट्रेशन वाद, आपदा राहत बाद, यातायात चालानी वाद आदि का निस्तारण कराया जा सकता है।
            उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील है कि यदि आप अपने उपरोक्त प्रकृति के लम्बित वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराना चाहते है, तो कृपया सम्बन्धित न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के कार्यालय से सम्पर्क कर अपने वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करा कर दिनांक 09.09.2023 को उनका निस्तारण करा सकते हैं। 
--------------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

*एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 24 अगस्त को।*


कंट्री लीडर समाचार
         सुलतानपुर 22 अगस्त/ जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय / मॉडल कैरियर सेन्टर सुलतानपुर, एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान मे दिनांक-24 अगस्त-2023 को प्रातः 10 बजे से कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुलतानपुर के परिसर मे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
         उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले मे निजी क्षेत्र की कम्पनी अपोलो होम केयर द्वारा ऐसे बेरोजगार इच्छुक अभ्यर्थी पुरुष / महिला जो ए0एन0एम0, जी०एन०एम०, वी०एस०सी० (नर्सिंग) डिप्लोमा, उत्तीर्ण हो तथा 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य हो, अपने शैक्षिक अभिलेखों के साथ कोविड–19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सेवायोजन पोर्टल- www.sewayojan.up.nic.in पर निःशुल्क पंजीकरण करा कर रोजगार मेले मे प्रतिभाग कर सकते हैं। इस हेतु कोई भी मार्ग व्यय देय नही होगा।
-------------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

ब्रेकिंग न्यूज-तालाब मे डूबने से हुई युवक मौत

सुल्तानपुर-मन्दिर गए श्रद्धालु की सरोवर में डूबने से मौत। मंदिर के पास बने सरोवर में नहाने के दौरान हुआ हादसा। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव। अखंड नगर के बेलवाई स्थित शिवधाम की घटना।

कंट्री लीडर समाचार 【बुधवार, 23 अगस्त 2023 के मुख्य समाचार*】



*भारत जल्द 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनेगा: BRICS बिजनेस फोरम में बोले PM मोदी*

*पाक रेंजर्स का दावा- 6 भारतीय स्मगलर पकड़े:सभी पंजाब के रहने वाले; BSF ने कहा- हमने उनके तस्कर पकड़े, ये उसी का रिएक्शन*

*Chandrayaan3: चंद्रयान-3 की सफलता के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी, मंदिरों में पूजा, लखनऊ में पढ़ी गई नमाज*

*Chandrayan3: अभिनेता प्रकाश राज की बढ़ी मुश्किलें, चंद्रयान-3 को लेकर विवादित पोस्ट में दर्ज हुआ केस*

*MP Election 2023: मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराएगी कांग्रेस, खरगे का ऐलान*

*अगले महीने भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, तीन दिन रहेंगे, जी20 मीटिंग में लेंगे हिस्सा*

*दिल्ली में बैंक, स्कूल, दफ्तर, कॉलेज 8 से 10 सितंबर तक रहेंगे बंद, CM केजरीवाल ने जी20 मीटिंग के लिए किया सार्वजनिक अवकाश का ऐलान*

*Himachal Pradesh: शिमला में भारी बारिश का 'रेड' अलर्ट, 23 और 24 अगस्त को सभी स्कूल रहेंगे बंद*

*चार राज्यों का इनामी नक्सली पत्नी सहित गिरफ्तार, मध्यप्रदेश एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी*

*पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं… मोदी को छोड़ सारे प्रधानमंत्रियों ने वहां के लोगों से बात की- मणिशंकर अय्यर*

*इटली में जॉब के बहाने भेज दिया लीबिया, 17 भारतीयों से लाखों की ठगी*

*Nuh Violence Update: नूंह का आरोपी वसीम गिरफ्तार! पुलिस के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली*

*वर्ल्ड चैंपियनशिप: लक्ष्य सेन तीसरे दौर में पहुंचे तो टूर्नामेंट की सबसे सफल प्लेयर पीवी सिंधु बाहर*

*हारिस और शाहीन अफरीदी की तूफान के आगे 59 रन पर सिमटा अफगानिस्तान, 142 रन से जीता पाकिस्तान*

Monday, 21 August 2023

जिलाधिकारी द्वारा वितरित किया गया तिरपाल


कंट्री लीडर समाचार
(ब्यूरो कार्यालय)
          सुलतानपुर 21 अगस्त/रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर ने नगर के गोलाघाट मुहल्ले में  सड़क के किनारे खुले आसमान में रहने  धरकार बिरादरी के लोगो को तिरपाल बांटे।  धरकार समाज जिनको  बांसफोड भी कहते है। शादी विवाह के सगुन लेकर हिंदू समाज की  अंतिम क्रिया में बनने वाले तिट्ठी  को बनाकर समाज के लिए अपनी सेवा देते है।  धरकार बिरादरी यूं तो  घुमंतू  जातियों की तरह जीवकोपार्जन के लिए, बांस की तलाश में, अपने डेरे बदलती रहती है तथा सपरिवार झुंड बनाकर सड़कों के किनारे अस्थायी डेरा डालकर रहने को मजबूर रहते है।     
            आज विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी सुलतानपुर की अध्यक्ष/ जिलाधिकारी महोदया जसजीत कौर के हाथो सड़क पर रहने वाले बिरादरी के सभी लोगो को पानी से बचने के लिए तिरपाल उपलब्ध कराया गया । जिलाधिकारी ने कमजोर वर्ग के लोगो को हर तरह से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 
            रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर के चेयरमैन डॉ0 डीएस मिश्रा ने बताया कि धरकार बिरादरी के सभी लोगो को प्रति वर्ष बरसात में तिरपाल का वितरण सोसाइटी द्वारा किया जाता है। वितरण में रेड क्रॉस के सचिव जय प्रकाश शुक्ल, लीगल एडवाइजर अरविंद त्रिपाठी, आपदा प्रबंध अध्यक्ष डॉ0 चंद्रभान सिंह, महिला सशक्तिकरण महिला विंग सचिव श्रेया दुबे, जान्हवी शुक्ला नन्दनी पाण्डेय, आपदा प्रबंधन सचिव इरसाद बार एसोसिशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्या भूषण पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
------------------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Sunday, 20 August 2023

*कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम राजीव गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व रक्तदान कर मनाया राजीव का जन्मदिन*



*काँग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक राणा बोले-पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे.*
कंट्री लीडर समाचार 
(ब्यूरो कार्यालय सुलतानपुर)
सुल्तानपुर-कांग्रेसियों ने रविवार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। तत्पश्चात कांग्रेसियों का हुजूम जुलूस की शक्ल में राजीव गांधी अमर रहे के नारे के साथ लालडिग्गी, डाक खाना चौराहा होते हुए राजीव गांधी पार्क (तिकोनिया पार्क) पहुंचे। जहां पार्क के में गेट पर नगर पालिका द्वारा ताला लगाया गया था। जैसे तैसे कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने बाउंड्री वाल कूदकर राजीव गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचे जहां गन्दगी देखकर साफ-सफाई की,राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। उसके बाद जुलूस की शक्ल में ही राजीव गांधी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव गांधी नाम रहेगा, राजीव गांधी का बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान के नारों के साथ कांग्रेसियों ने अपने प्रिय नेता भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को यादगार बनाने के लिए जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा,प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी, वरुण मिश्र,मिर्जा अकरम बेग,शिवपूजन सिंह,विनोद पाण्डेय, आवेश अहमद, आदिल लकी, आमिर पठान, ममनून आलम, शहबाज खान, देवेंद्र तिवारी, राजेश ओझा,शक्ति प्रसाद तिवारी, प्रदीप सिंह कूरेभार, योगेश पाण्डेय, राहुल मिश्र, शादाब खान, संतोष वर्मा,राहुल तिवारी, दीपक सोनी,अभिनव श्रीवास्तव आदि कांग्रेस नेताओं ने रक्त दान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के लाल थे,अपने दृढ़ इरादो से उन्होंने भारत मां का मान बढ़ाया। राजीव जी सदैव जिंदा रहेंगे इस देश के विकास में, प्रगति में, एकता में,अखंडता में और हम सभी के दिलों में, राजीव गांधी आधुनिक भारत के वास्तुकार थे, जिन्होंने भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया, उनकी दूरदर्शिता का फायदा देश आज भी उठा रहा है। उन ही की दूरदर्शिता ने ही भारत को मजबूत आधुनिक राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा किया है। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि, राजीव गांधी के नेतृत्व में भारत ने विकास के आयाम को छुआ था। उन्होंने देश के हर वर्ग के उत्थान की तरफ ध्यान देकर उन्हें मजबूत करने का काम किया। उन्होंने शांति स्थापना के जरिए देश में विकास का  मार्ग प्रशस्त किया, 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया। प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी ने कहा कि देश के नेता राजीव गांधी प्रधानमंत्री बनने के साथ ही भारतीय राजनीति के पन्नों पर अपनी सोच और अपने सपनों को उकेरना शुरू कर दिए थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में नौकरशाही में सुधार लाने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में उदारीकरण के लिए जबरदस्त प्रयास किया था। इस मौके पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र,आशिक हुसैन रिजवी, नफीस फारूकी,सुनील चौहान,कमर खान, सुरेन्द्र शुक्ल, सरदार रणजीत सलूजा,नंद लाल मौर्य,फिरोज अहमद, विजयपाल,अरशद पवार, हौसिला भीम, तेज बहादुर पाठक अनवार अहमद,मीनू यादव, रविकांत त्रिपाठी, अमोल वाजपेयी, सिराज अहमद भोला, सईद अहमद, प्रेम भारती,अनवर शाही, मोहित तिवारी, ओम प्रकाश दूबे, राजेश तिवारी, हामिद राईनी, बलराम त्रिपाठी,इमरान,सिराज अकेला, अमिता सिंह, मानिक श्रीवास्तव,इरफ़ान आदि शामिल रहे।

*राजीव गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने किया पौधरोपण*

सुल्तानपुर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वरुण मिश्र ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मोत्सव पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रांगण में आम का वृक्ष लगाकर स्व राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वरुण मिश्र व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिन को यादगार बनाने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी के प्रांगण में आम का फलदार वृक्ष रोपित किया।

*

सुल्तानपुर में अधिवक्ता के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या:



कंट्री लीडर समाचार 
सुल्तानपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने अधिवक्ता के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना लगते ही परिवारीजन युवक को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का एक्सरे कराकर शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।


गोसाईंगंज के बरूई गांव की घटना 

जानकारी के अनुसार घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बरूई गांव की है। थानाक्षेत्र के सुरौली गांव निवासी सफदर इमाम (27) पुत्र मोहम्मद हसनैन बिजली का काम करता था। रोज की तरह रविवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास सफदर बाइक से वायरिंग के कार्य से जा रहा था। अभी वो गांव से एक किमी दूर बरूई गांव के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और युवक को सटा कर सिर में गोली मार दी।


अस्पताल में डॉक्टर ने किया ब्रॉड डेड 


गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। ग्रामीणों ने परिवार वालों को घटना की सूचना दिया। परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और लहूलुहान सफदर को एम्बुलेंस से लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली नगर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम में भेजा।


बीते नवंबर में हुई  थी मृतक की शादी 


मृतक के चचेरे भाई अधिवक्ता अमन सुल्तानपुरी ने बताया कि सुबह 9 बजे हमें बरूई के पास से फोन आया कि आपके भाई की हत्या कर दी गई है। किसने मारा है इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा पुलिस का काम है तफ्तीश करके खुलासा करेगी। मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। बताया जा रहा है कि 
बीते नवंबर में ही मृतक की शादी रहनुमा बानो के साथ हुई थी। वो 9 माह के गर्भ से है।



एसपी बोले हर एंगल पर हो  रही जांच 


उधर एसपी सोमेन वर्मा ने घटना स्थल का पुलिस टीम के साथ निरीक्षण किया है। एसपी ने कहा कि अभी परिजन से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। बता दें कि पंद्रह दिन पूर्व 6 अगस्त को कोतवाली देहात के भुलकी चौराहे के पास अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या की गई थी। अब अधिवक्ता अमन के भाई की हत्या से अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी है।

Saturday, 19 August 2023

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील लम्भुआ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
(ब्यूरो समाचार)
             सुलतानपुर 19 अगस्त/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में माह अगस्त के तृतीय शनिवार को तहसील लम्भुआ सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  
             जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालय में आता है। इसलिये जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिये सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्णरूप से संतुष्ट किया जाय।
            जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 185 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 12 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। अवशेष 173 प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु भेजे जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी लम्भुआ को दिया गया। इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये।
             इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, एसडीएम लम्भुआ दीपक वर्मा, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार लम्भुआ सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
----------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Friday, 18 August 2023

*स्वास्थ्य सुविधा मिलना आम जनता का हक* -- डॉक्टर सी बी एन त्रिपाठी

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुल्तानपुर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सुल्तानपुर जनपद के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी वी एन  त्रिपाठी ने आज शुक्रवार को  अखंड नगर क्षेत्र के बेलवाई बाजार से 10 किलोमीटर की यात्रा निकालकर आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य करते हुए एक भेंट में कहा कि आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले यह  उसका हक है स्वास्थ्य सुविधा ही नहीं सरकार द्वारा संचालित जो भी योजनाएं हैं वह जनपद के कोने-कोने में रहने वाले सभी व्यक्तियों को मिले इसके लिए आम जनता को आगे आना होगा

सावधान ! सूचना जनहित मे जारी

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर

                 सुलतानपुर 17 अगस्त/सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि विभिन्न स्रोतों से इस आश्य की शिकायत प्राप्त हो रही है कि किसी भी आज्ञात व्यक्ति द्वारा दूरभाष नम्बर-8306590340 से उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में हितलाभ दिलाने के नाम पर फर्जी ढंग से सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। 
            उन्होंने उपर्युक्त के क्रम में जनमानस को सूचित किया है कि बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का हितलाभ प्राप्त करने हेतु किसी प्रकार के काॅल से बहकावे में न आये। 
----------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर शहर स्थिति गोपालदास सेतु का निर्माण शुरु

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
(ब्यूरो  कार्यालय सुलतानपुर)
सुलतानपुर शहर स्थित लगभग 123 वर्ष पुराने गोपालदास सेतु के निर्माण हेतु बैरकेटिंग करके साइड की रेलिंग को तोड़ कर चौड़ीकरण हेतु कार्य प्रारम्भ किया गया पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ने बताया की लगभग 2 माह में सेतु निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा शहर वा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के आवागमन में कोई असुविधा ना हो इसके लिए गोलघाट से दीवानी मार्ग व जिला अस्पताल से गन्दा नाला रोड तथा चौक रोड हमेशा खुला रहेगा गोपाल दास सेतु पुराना व जर्जर होने के कारण इसका फिर से निर्माण किया जा रहा है इस बार सेतु निर्माण मे सेतु की चौड़ाई में विस्तार कर दो गुना किया जा रहा जिससे आवागमन में सुगमता बनी रहे

Saturday, 12 August 2023

_*वीरों का वंदन करने गांव पहुंचे सेना के जवान


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
(ब्यूरो समाचार)
_विकास खंड भदैयां के वजूपुर और सरैया अम्बर ग्राम में शनिवार को १७ जाट रेजीमेंट के सजीले और रौबदार जवानों ने अपने सैन्य बैंड की धुनों के बीच जब अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तो हर ग्रामवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया, रेजीमेंट के जवानों ने पंचायत भवन पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और शहीदों के आश्रित वीर नारियों और परिवारजनों को सम्मानित किया, ।गौरतलब है कि 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में वजूपुर के चार जवान नायक हकीम अहमद, राइफलमैन मो. फुकरान,  राइफलमैन रहमत उल्ला और राइफलमैन आज़ाद गुल शहीद हो गए थे, ।इस अवसर पर सेना के अधिकारियों की उपस्थिति में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से खंड विकास अधिकारी श्रीमती दिव्या सिंह द्वारा वीर नारियों शहीद नायक हकीम अहमद की पत्नी श्रीमती जा़फरुन और शहीद राइफलमैन आजा़द अहमद की पत्नी श्रीमती आलिया बेगम को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, सैन्य अधिकारियों द्वारा शहीदों के परिजनों को माल्यार्पण और मिष्ठान और फल भेंट कर आभार प्रकट किया गया, ।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के वरिष्ठ कार्यक्रम पर्यवेक्षक दिनेशमणि ओझा ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तौर पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान (माटी का नमन वीरों का वंदन) के अंतर्गत अमर शहीदों के सम्मान में देश के सशस्त्र बलों द्वारा गांव गांव जाकर अमर शहीदों के परिजनों और वीर नारियों का सम्मान किया जा रहा है, खंड विकास अधिकारी श्रीमती दिव्या सिंह ने रेजीमेंट का स्वागत करते हुए इसे पूरे जनपद के लिए गर्व का क्षण बताया, इस अवसर पर उपस्थित सैन्य अधिकारियों व गणमान्य अतिथियों ने बेहतरीन आयोजन के लिए ग्राम प्रधान शाहीन बानो व आयोजक फिऱोज अहमद जलीस, एडवो.मुमताज अहमद और पंचायत सचिव ऋषिकेश मिश्र की तारीफ की,  इस अवसर एडीओ आई.एस.बी. दिग्विजय सिंह, पूर्व सैनिक शमशाद अहमद,‌ हाजी मोहिबुल्लाह, निसार अहमद, कमाल अहमद, मुईद अहमद, सनाउल्ला, मो.लुकमान, ईवआउल्ला, अज़ीमुद्दीन आदि मौजूद रहे  | कार्यक्रम का संचालन कर रहे आशुतोष मिश्र ने अपने उद्बोधन में इसे अमर शहीदों की विरासत के पुनर्जागरण की संज्ञा दी, कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं युवा पीढ़ी की उल्लेखनीय उपस्थिति की चर्चा करते हुए श्री मिश्र ने ‌ऐसे कार्यक्रम को अभूतपूर्व प्रेरणा का स्रोत बताया |_
_ग्राम सरैया अम्बर के अमृत सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम में रेजीमेंट के जवानों ने ध्वजारोहण  कर मार्च पास्ट निकाला, इस अवसर पर नवनिर्मित शिलाफलकम के पास शहीद जगन्नाथ तिवारी के पुत्र श्री गिरिजा शंकर तिवारी, भारत पाकिस्तान युद्ध के युद्ध में शामिल रहे पूर्व सैनिक उमाशंकर चतुर्वेदी, रामचन्द्र मिश्र और रुद्र नारायन तिवारी को सैन्य अधिकारियों एवं नेहरू युवा केन्द्र की ओर से माल्यार्पण और फल पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर सूबेदार स्व.राजेश तिवारी के पुत्र सौरभ तिवारी, सूबेदार मेजर स्व.राम श्रीनेत शुक्ल के परिजन, पूर्व सैनिक माताफेर तिवारी राम बहादुर मिश्र‌ मौजूद रहे, इस अवसर पर स्कूली बच्चे हाथ में तिरंगा झंडा लिए मौजूद रहे जिन्हें सैन्य अधिकारियों ने चॉकलेट वितरित कर खूब दुलारा, शहीदों के सम्मान के क्रम में रेजीमेंट के जवानों द्वारा वजूपुर और सरैया अम्बर दोनो गांवों में कृषि विज्ञान केन्द्र-सुलतानपुर के अधिकारीगण डॉ सी.के. त्रिपाठी, श्रीमती मीना सक्सेना व अतुल सिंह के समन्वय में वृक्षारोपण कार्य भी किया गया | ग्राम प्रधान सत्यम शुक्ल ने इस अवसर पर रेजीमेंट के जवानों का स्वागत करते हुए इसे ग्राम सभा के लिए गौरव का क्षण बताया |_

*आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायतीराज विभाग एवं युवा कल्याण प्रा0वि0दल विभाग द्वारा खिलौने व खेल कूद के सामान किये गये वितरित।*



*मुख्य अतिथि/मा0 सासंद महोदया द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों व युवक मंगल दल के खिलाड़ियों को वितरित किया गया खिलौने व खेल कूद के सामान।*
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
निकेत कुमार कौशल
                सुलतानपुर 12 अगस्त/आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायतीराज विभाग एवं युवा कल्याण प्रा0वि0दल विभाग द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा0 सांसद महोदया मेनका संजय गाँधी द्वारा सभी ब्लाकों के 70 आंगनबाड़ी केन्द्रों व 70 युवक मंगल दल को खिलौने व खेल कूद के सामान का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, मा0 विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। 
                जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा मा0 सांसद महोदया, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष, मा0 विधायकगण का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मा0 सांसद महोदया सहित समस्त मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
                कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा उपलब्ध कराये गये खिलौने सभी ब्लाकों के 70 आंगनबाड़ी केन्द्रों को वितरित किये गये। इस अवसर पर खेल के सामान जैसे- पजल, डैशबोर्ड, हाथी, घोड़े, मेज, कुर्सी, कुकिंग के सामान, अल्फान्यूमेरिक चार्ट सहित आदि उपलब्ध कराये गये। 
               मा0 सांसद महोदया सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खिलौने के सामान वितरित किये गये। इसी प्रकार शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये खेल के सामान  युवा कल्याण विभाग द्वारा मा0 सांसद महोदया से वितरित कराये गये। उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा आपसी समन्वय से आयोजित किया गया।  
----------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।